Followers

Sunday, November 5, 2017

विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ

विधिक सेवा सप्ताह का समारोह पूर्वक शुभारम्भ
विधिक सेवा प्राधिकरण के निरीक्षण जज न्यायधीश दिनेश मेहता ने किया शुभारम्भ
बालोतरा
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान मे आज बालोतरा के पंचायत समिति परिसर मे विधिक सेवा सप्ताह का समारोह पूर्वक शुभारम्भ किया गया। हाई कोर्ट के न्यायाधीश व निरीक्षण जज दिनेश मेहता ने पोस्टर विमोचन ओर जागरूकता रैली को रवाना कर इस अभियान का शुभारम्भ किया।
समारोह को संबोधित करते हुए न्यायधीश दिनेश मेहता ने कहा कि न्याय प्राप्त करना सबका हक है ओर न्याय कैसे जरूरत मंद लोगो तक पहुचे इसके प्रचार प्रसार व जागरूकता लाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सेवाओ के प्रचार व जागरूकता के लिए विधिक चेतना लाना महत्पूर्ण है इसलिए विधिक सेवाओ के तहत दी जाने वाली सुविधाओ का अधिक से अधिक प्रचार होना जरूरी है। माननीय न्यायधीश मेहता ने एक कहानी के माध्यम से समारोह मे उपस्तिथ छात्रो से विधिक सेवाओ व कानूनों की जानकारी का अपने क्षेत्र, घर,परिवार मे संदेश देने का आवहान किया। उन्होंने कहा कि हम जागरूक मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करे कि अन्याय की स्तिथि उत्पन्न ही नही हो ओर इस कार्य मे सहयोग करना भी विधि की ही सेवा है। उन्होंने विधिक सेवाओ के संदेश के पोस्टर का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत सेवा समिति द्वारा दिनेश मेहता को अणुव्रत प्रभावना प्रदान की गयी।
बाद मे विधिक सेवाओ के प्रचार के लिए समारोह के बाद एक जागरूकता रैली को भी न्यायधीश दिनेश मेहता ने हरी झंडी दिखाई।
समारोह के शुरुवात मे जिला एवम् सत्र न्यायधीश मदन गोपाल व्यास ने स्वागत उद्बोधन मे विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना से लेकर आज तक के सफर की जानकारी देते हुए उन योजनाओ का लाभ आम जन व जरूरत मंद लोगो तक पहुचने का आवाहन किया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये गए कार्यो का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले मे विधिक सेवा प्राधिकारन द्वारा अब तक 3 मेगा शिविरो का आयोजन किया जा चुका है जिसमे प्रतिकार पीड़ित योजना के तहत 600 लोगो मे 1 लाख 46 हजार रुपये की राशी मदद के रूप मे दी ज चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके बाद एक मुक्त आसमान गीत के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से शो थीम सॉन्ग दिखाया गया।
जिला बार असोसिएशन के अध्यक्ष खुशलराम चौधरी ने स्वागत भाषण दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस द्वारा पीडितो को न्याय के लिए दी जाने वाली योजनाओ की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नाकाते ने न्याय महत्वपूर्ण है ओर उन्होंने कहानी के माध्यम से बालको को न्याय को महत्वता की जानकारी देते हुए प्रसार करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जागरूकता लाने के लिए की जाने वाली गतिविधियां न्याय को स्थापित करने मे बहुत कारगर साबित होती है। अंत मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव परवेज अहमद ने आभार जताया।
समारोह मे उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान,उप पुलिस अधीक्षक राजेश माथुर, नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा सहित अनेक गणमान्य लोग, सरकारी महकमो के अधिकारी,छात्र-छात्राए, आँगन वादी कार्यकर्ताए व आम लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन ओम बांठिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...