बालोतरा
भोमियाजी के नाम भजन संध्या का आयोजन
नगर के समदड़ी रोड़ पर स्तिथ रणवीर चौक में शुक्रवार रात्रि को शैल सा भोमियाजी महाराज के नाम एक भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या मे भक्त जनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व भक्ति सन्ध्या के दौरान भोमिया जी के जयकारे लगे । शुरुवात मे मंच पर विराजित शैल सा भोमियाजी महाराज की तस्वीर पर शिव सेना जिला प्रमुख जबरसिंह सोढा , जिला अध्यक्ष पन्नालाल सोलंकी ने पुष्प हार अर्पित कर पूजा कर भजन संध्या को विधिवत प्रारम्भ किया । भजन संध्या की शुरुआत भजन गायक छोटु सिंह रावणा ने गणपति वंदना गजानन्द महारज पधारो, कीर्तन की तैयारी है सहित गुरु महिमा की प्रस्तुति दी। गायक ओम प्रकास प्रजापत ने भोमियाजी महारज की महिमा का बखाण किया । इस दौरान भजन गायिका सोनू सिसोदिया ,छगन माली ,सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कई देवी देवताओं के भजनों की सु मधुर प्रस्तुतिय दी । इस दौरान मंच संचालन राजू माली ने किया। भजन संध्या के दौरान बायतु विधयक कैलास चौधरी , पहाड़ सिंह कुंडल, युवा अध्यक्ष रावणा राजपूत समाज ईस्वर सिंह चौहान ,,सुरेंद्र सिंह टाइगर राष्ट्रीय अध्यक्ष गो रक्षा कमाण्डो फोर्स , राजू भाई बोहरा जसोल, धर्मेंद्र सिंह सिवाना, चेन सिंह तिलवाड़ा , अजय सिंह कुसीप,निर्मल लुंकड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment