Followers

Saturday, November 4, 2017

हिंडौन मे लिंग भूर्ण जांच करवाते दो गिरफ्तार

करौली
हिंडौन मे लिंग भूर्ण परीक्षण करवाते दो दलाल गीरफ्तार
करौली के पीसीपीएनडीटी दल ने डिकोय ऑपरेशन कर हिंडौन कस्बे के एक अस्पताल मे लिंग का भूर्ण परीक्षण करवाते दो दलालो को पकड़ा है। पीसीपीएनडीटी सेल का 94 वा डीकोय ऑपेरशन है। जानकारी के अनुसार हिण्डौन के अमन हॉस्पिटल में  भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाते दलालो को गिरफ्तार किया गया। है। टीम ने दो दलालो को पकड़ा है। दलाल 30 हजार रुपये में  गर्भ में भ्रूण का लिंग परीक्षण करवा रहे थे। नादौती निवासी दलाल भूरसिंह और अनूप को गिरफ्तार किया गया है। दलालो से दिए गए रुपये भी बरामद किये गए है। आरोपियों को आज ही PCPNDT कोर्ट में पेश किया जायेगा।  कार्यवाही में कार्यवाही में सीआई सीताराम कनोजिया,  पूरणमल यादव पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर आशीष गौतम,  महेंद्र शर्मा,  पंकज शर्मा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...