Followers

Friday, November 3, 2017

आशापुरा माताजी मंदिर मे अन्नकूट आयोजित

आशापुरा माताजी  मंदिर मे अन्नकूट का आयोजन
बालोतरा
श्री साम्भरा आशापुरा माताजी मंदिर देवल पचपदरा साल्ट में आज कार्तिक चतुर्दशी को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर माताजी श्री सांभरा आशापुरा जी , भैरव देव , श्री झांझाजी चौहान की प्रतिमाओं का नववस्त्राआभूषणो से शृंगार किया गया।और महाआरती ओर 56 भोग का अन्नकूट चढ़ाया गया। ओर श्रदालुओ में वितरण किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट मंदिर अध्य्क्ष एडवोकेट सम्पत सिंह खारवाल , सरपंच  विजयसिंह खारवाल, रामचंद्र के सिसोदिया, रामचंद्र के चौहान, एडवोकेट महेश खारवाल, श्याम सुंदर चौहान,दौलतराम खारवाल, हीरालाल दावरिया, लूणाराम चौहान, मोतीलाल चौहान, मांगीलाल R, अमीचंद सिसोदिया, रायचंद दावरिया, भंवरलाल चौहान, छगनराज चौहान, ओर महिलाये उपस्तिथ थी।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...