Followers

Saturday, November 4, 2017

थार की सफल नारियो को मंच प्रदान कर सम्मनित करेगा ग्रुप फॉर पीपल

ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर नारियो को करेगा संमंक्त
थार नारी शक्ति सम्मान 2017
बाड़मेर
ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर की धरती पर अवतरित होने वाली नारियो का सम्मान किया जायेगा। ग्रुप के चंदन सिह भाटी ने बताया कि  जिनका कर्मक्षेत्र बाड़मेर या बाड़मेर से बाहर राजस्थान या हिन्दूस्थान तक हो सकता है उन महिलाओ को महिला शक्ति सम्मान समारोह* मे सम्मानित किया जायेगा ।
ऐसा महिला शक्ति सम्मान समारोह की आयोजित बैठक मे रणनीति बनाकर रूप रेखा द्वारा तय किया गया है। उन्होंने बताया की ग्रुप फॉर द्वारा नारियो की होसला अफजाई के लिए  पीपल थार नारी शक्ति सम्मान की शुरुवात की ज रही है।  इस दौरान थार की विभिन क्षेत्रो की कर्मशील नारियों का सम्मान किया जायेगा।
इस बार ग्रुप द्वारा थार जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो , उन्होंने कहा की बाड़मेर जिला की  उन हस्तियो का आगे लाने का प्रयास है जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी कही  भी पहिचान ओर रौशनी हासिल नहीं हुई  । उन्होंने बताया की ग्रुप द्वारा शिक्षा ,तकनिकी शिक्षा ,बिजनेश ,सर्विसेस , डिफेन्स , पुलिस , एयर फ़ोर्स ,स्वास्थ्य चिकित्सा ,साहित्य ,समाज सेवा ,हस्तशिल्प क्षेत्र ,अल्पसंख्यक बालिका शिक्षा में बढ़ावा देने ,न्यायिक क्षेत्र के क्षेत्रो में कार्य करने वाली महिला शक्ति का सम्मान किया जायेगा । ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की थार में  प्रतिभाशाली महिलाओ की कमी नहीं हैं , इन प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाने का प्रयास हैं , इस आयोजन में जो महिलाए पांच साल से विभिन क्षेत्रो में कार्य कर रही हैं , वो अपना आवेदन सादे कागज़ पर आयोजन समिति ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर को भेज सकती हैं , उन्होंने बताया की चयन में पारदर्शिता बरती जाएगी ताकि योग्यतम प्रतिभाशाली महिलाओ को आगे लाया जा सके।। इसके लिए 5 नवम्बर 2017 तक  मेल अड्रेस gfpbmrjsmr@gmail.com पर ओर आयोजन समिति,थार नारी शक्ति सम्मान2017*, *C/o आज़ाद सिंह राठौड़*
, बाड़मेर क्लब के पास,जेलरोड बाड़मेर पर आवेदन कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...