Followers

Friday, November 3, 2017

खेड तीर्थ पर अन्नकूट मेला कल

खेड तीर्थ पर मेला कल
बालोतरा
दौलत आर प्रजापत
श्री रणछोड़ राय खेड़ तीर्थ ट्रस्ट  द्वारा कल कार्तिक पूर्णिमा अन्नकूट महोत्सव  का आयोजन किया जायेगा। मेले को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप  दिया जा रहा है। 
मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं ओर भक्तो को दर्शन करवाने के लिए बेरिकेटिंग  करवाई गयी है। भगवान को 56 भोग प्रसाद के लिए व्यंजनों को तैयार किया जा रहा है । कल ठाकुरजी की 56 भोग आरती 11.30 बजे की जाएगी। इस क्रम में लाभार्थी परिवार द्वारा मुख्य मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। आरती के पश्चात 56 भोग का अन्नकूट प्रसाद वितरण किया जाएगा।मेले मे आने वाले लोगो के लिए तीर्थ तक आने हेतु बालोतरा से बस टेंपो सेकण्ड रेलवे फाटक से  उपलब्ध रहेंगे। भक्तो के ठहरने हेतु धर्मशाला भोजन हेतु भोजनशाला  मे उचित जल व्यवस्था की गई है।  इस अवसर पर तीर्थ परिसर में हाट बाज़ार   लगाया जा रहा है।  जिसमे हवाई झूलेे ,  खिलौने , पकवानों , मिठाई , आइसक्रीम , गुब्बारे एवम मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। तैयारियो को लेकर ट्रस्ट सचिव महेंद्र अग्रवाल , सह सचिव अयोध्याप्रसाद गोयल ,कोषध्यक्ष राधेश्याम सराफ , महेंद्र महाराजा , महेश सिंघल , राजेन्द्र गुप्ता , भगवानदास लोहिया , राजू जिंदल , रतन लाल लोहिया , नरेश , ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...