भक्ति संध्या में देर रात तक झुमें श्रद्धालु
जसोल- एक शाम ईच्छापूर्ण बालाजी के नाम भव्य भक्ति संख्या का आयोजन स्थानीय एस.एन वोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ। सचिव राजेन्द्र सैन ़ ने बताया कि भक्ति संध्या का आगाज पं. राजु महाराज द्वारा ईच्छापूर्ण बालाजी की महाआरती के साथ हुआ। गायक कलाकार लेहरूदास वैष्णव ने गणपति वन्दना की प्रस्तुति दी उसके पश्चात म्हारों बेड़ो लगा दी जो पार ईच्छापूर्ण बालाजी,मंगल भवन अमंगल हारी, भैरूजी लटियाला,बालाजी ने लाड़-लड़ावे माता अंजनी, वीर हनुमाना, जैसे भजनों की प्रस्तुति दी नीता नायक ने तेरस की है रात, प्यारी लागे ओ माजीसा री चुनरी, जागी जागी जोत, जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। भजन गायिका परमेश्वरी प्रजापत, व ओमप्रकाश प्रजापत ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। नृत्य कलाकार सुरेश सैन, हेमासिंह, धर्मेन्द्रसिंह, ममता चैहान, व विनोद चारभुजा ने विभिन्न देवी-देवताओं की आर्कषक वेशभूषा में नृत्यों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान सहयोग देने वाले भामाशाहों का स्वागत किया गया। इस दौरान पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी, पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चैहान, मण्डल अध्यक्ष नारायणप्रसाद कच्छवाह, संरक्षक मोतीलाल सेवग,प्रधानाचार्य मानाराम जोगसन, सुखराज गोलेच्छा, गणपतलाल माली,जगदीश गोस्वामी,कन्हैयालाल सुथार, माणक गहलोत, रूपाराम माली, प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड जसराज राजपुरोहित, राकेश सैन, पेमाराम प्रजापत,सत्यप्रकाश निम्बार्क, सवाईसिंह राठौड़, ओम प्रजापत, देवीलाल प्रजापत, अनिल सैन,प्रकाश सैन, पृथ्वीराज लुंकड़, गोपाराम प्रजापत, माणक बंजारा, प्रदीप प्रजापत, रामाराम सेजु, राकेश छापरवाल, चन्दनसिंह चान्देसरा आदी उपस्थित थे। मंच संचालन पारस भाटी अन्जना ने किया।
No comments:
Post a Comment