बालोतरा। बालोतरा वॉटर पॉल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिचर्स फाउंडेशन ट्रस्ट एवं महावीर इंटरनेशनल द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के अन्र्तगत बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र से खेड़ मंदिर तक नीम के वृक्ष लगाने की वृहत योजना का शुभारभ पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने पौधरोपण कर किया। बालोतरा वॉटर पॉल्यूशन कंट्रोल एण्ड रिचर्स फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रीटमेंट प्लांट के बाहर पौधरोपण करते हुए विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से खेड़ मंदिर तक वृहत पौधरोपण की महावीर इंटरनेशनल की कार्य योजना पर्यावरण की शुद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तथा ट्रस्ट द्वारा उक्त कार्य में सहयोग उल्लेखनिय है। इस अवसर पर ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट जिला प्रभारी पारसमल भंडारी,संरक्षक ओम बांठिया,राष्ट्रीय प्रभारी,पारसमल गोलेच्छा,अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा,ट्रस्ट उपाध्यक्ष शांतिलाल बालड़,सचिव अशोक चौपड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट द्वारा पौधों के संरक्ष व पेयजल की सुविधा के लिए योगदान की सराहना की।
इस मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल क्षेत्रिय अधिकारी एच आर कसाना,बिठूजा ट्रस्ट उपाध्यक्ष भोमाराम पंवार,कोषाध्यक्ष संपत भंडारी,महेंद्र श्रीश्रीमाल,लक्ष्मण चौधरी,धनराज चौपड़ा,मंगलाराम टांक,ओम पटवारी,सुधीर माथुर,नरेंद्र राठौड़,उमाराम पटेल सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
इस मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल क्षेत्रिय अधिकारी एच आर कसाना,बिठूजा ट्रस्ट उपाध्यक्ष भोमाराम पंवार,कोषाध्यक्ष संपत भंडारी,महेंद्र श्रीश्रीमाल,लक्ष्मण चौधरी,धनराज चौपड़ा,मंगलाराम टांक,ओम पटवारी,सुधीर माथुर,नरेंद्र राठौड़,उमाराम पटेल सहित कई नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment