Followers

Monday, March 31, 2014

जसवंतसिंह के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज

बालोतरा। लोकसभा क्षेत्र बाडमेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व वितमंत्री जसवंतसिंह जसोल के बालोतरा कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर में किया जाएगा।
थोब सरपंच पर्वतसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर 1 बजे पुराना बस स्टेण्ड के पास निर्दलीय प्रत्याशी जसवंतसिंह जसोल के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। जिसमें 36 कौम के लोग भाग लेंगे। थोब सरपंच पर्वतसिंह ने अधिक से अधिक लोगों को उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

राजपुरोहित जागृति मंच की बैठक आज

बालोतरा। राजपुरोहित युवा जागृति मंच बालोतरा की बठक आज मंगलवार शाम 6 बजे खेतेश्वर भवन में रखी गई है। महामंत्री भवानीसिंह तिरसिंगडी नें बताया कि बैठक में पूर्व की समस्त कार्यक्रमों की जानकारी, आय-व्यय का ब्यौरा समस्त कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। सचिव राजेन्द्रसिंह ने बताया कि बैठक में आगामी 23 अप्रैल को श्री खेतेश्वर जयन्ति महोत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। खेतेश्वर जयन्ति के उपलक्ष में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी व रात्रि में जागरण का आयोजन होगा। बैठक में सभी युवा पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का आह्वान किया गया है। सचिव रविन्द्रसिंह ने समाज बन्धुओं को अधिक से अधिक संख्या में बैठक में आने का आग्रह किया है। बैठक में कार्यकारिणी में बदलाव कर नये कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा।

अम्बेडकर विकास संस्थान की बैठक आज

सिवाना। डॉ बी आर अम्बेडकर विकास संस्थान की बैठक आज स्थानीय सार्वजनिक बगीचे में आयोजित होगी। जिसमें अम्बेडकर विचारधारा सें जुडे हुए सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष ओमप्रकाश नामा ने दी।

प्रताप फाउण्डेशन की बैठक आज

सिवाना। कस्बे के राजपूत कल्ला रायमलोत छात्रावास में आज दोपहर 12 बजे प्रताप फाउण्डेशन की बैठक होगी। फाउण्डेशन के प्रवक्ता पृथ्वीसिंह रामदेरिया ने बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

बाबा रामदेवजी की बेरी पर विशाल भजन संध्या आज

बालोतरा। निकटवर्ती कुंपावास ग्राम के समीप स्थित प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी नया रणुजा धाम तीर्थ पर मंगलवार रात्रि में चैत्र शुक्ल पक्ष की बाबादूज को भव्य भजन संध्या का आयोजन श्री श्री 1008 श्री जगदीशानंदजी सरस्वती सन्यासी आश्रम आबूरोड़ के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त भजन गायक सुमधुर भजनों की सरिता बहाएंगे। भक्तराज पुखराज माली ने बताया कि बाबा दूज पर प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी पर भजन संध्या से पूर्व मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा एवं शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। माली ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की बाबा दूज को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी होगा और दिनभर श्रद्धालु बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना करेंगे। शाम को महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओंं में किया जाएगा। भजन संध्या में ख्यातिप्राप्त गायक मोतीवन व रामलाल पालीवाल एण्ड़ पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी।  मेले की तैयारियों को लेकर कनाना महंत रामेश्वरगिरी,कुसीप सरपंच हुकमसिंह,लालाना सरपंच हेमाराम चौधरी,किटनोद ठाकुर विरेंद्रकरणसिंह,कुंपावास ठाकुर भंवरसिंह,कनाना ठाकुर राजेंद्रकरणसिंह,कनाना सरपंच गुणेशाराम चौधरी,मांगीलाल काग किटनोद,अखाराम चौधरी,एक्सीएन सोनाराम पटेल,ठाकराराम चौधरी,भिक्षु ग्रुप के नरेश भंड़ारी,परमेश्वरी ग्रुप के डूंगरचंद सालेचा,मेहराराम चौधरी,सुजाराम चौधरी,हिरालाल माली,पूर्व सरपंच जीवाराम चौधरी,दयाराम चौधरी,सुरेश प्रजापत,युवा नेता अरूण सालेचा,खेताराम प्रजापत,केवलराम माली,प्रभु माली,भंवर माली,जेपी व्यास,माणक दर्जी, सहित श्रद्धालु जोर शोर से जुटे हुए है।

चैत्र नवरात्रा शुरू,शक्ति पीठों पर उमड़े भक्त,नववर्ष की दी बधाई

दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति, जप-अनुष्ठान सहित कई कार्यक्रम हुए आयोजित 
बालोतरा। चैत्र नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो गई देवी मंदिरों व शक्ति पीठों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। इसके चलते शहर सहित उपखंड के गोलिया आंरभा माता मंदिर,नागणेची माता मंदिर नागाणा,साभंरा आशापुरा पचपदरा,जगदंबा माता मंदिर समदड़ी रोड़ सहित कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चला। चैत्र नवरात्र में लोग दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति, जप-अनुष्ठान सहित हवन कर मन्नते मंागी,साथ ही परिवार की खुशहाली की कामना भी की। हनुमान मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ किया गया। शहर में भारतीय नववर्ष का स्वागत लोगो ने एक दूसरे को बधाई देकर किया। अल सुबह से ही लोगो ने तिलक लगाकर व रंगोलीया सजाई ओर भारतीय नववर्ष की शुभाकामनाए दी।
जसोल में भी भारतीय नववर्ष मनाया 
स्थानीय आदर्श विद्या मन्दिर नाकोड़ा रोड़ जसोल में भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2071 मनाया गया। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार निम्बार्क ने बताया कि इस अवसर पर भैया -बहिनों ने जसोल के आजाद चैक व तिलवाड़ा फांटे पर रंगोली बनाकर आने-जाने वालों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। एवं भैया- बहिनों ने पोस्टकार्ड लिखकर नववर्ष की बधाईयां भेजी। एवं रात्रि में दीपक जलाकर नववर्ष मनाया ।
एबीवीपी ने मां भारती के समक्ष महाआरती कर दी नववर्ष की बधाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर बालोतरा ने भारतीय(हिन्दू) नववर्ष का जोरदार स्वागत कर शहर वासियों को बधाई दी। जिला सहसंयोजक भवानीसिंह राजपुरोहित ने बताया किनव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के रेल्वे गा्रउण्ड में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की महाआरती के साथ सब लोगो को पूर्व व आगामी नव वर्ष की बधाई दी। तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। और नववर्ष के दिन प्रात: प्रजापत चैक में कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शहरवासियों को गुड व तिलक से नववर्ष की बधाई दी। तथा भारत माता की जय के साथ आदर्श विद्या मन्दिर की बालिकाओं द्वारा संचलन में पुष्प् वर्षा से स्वाागत किया। इस अवसर पर राणाराम रतेउ, रविन्द्रसिंह राजगुरू, मुरली मनोहर, मनोज कडवासरा, सुरेश मेघवाल, राणाराम पांचल, रामसिंह चैहान, सहित कई लोग उपस्थित थे। 

Sunday, March 30, 2014

नरेंद्र मोदी 12 अप्रेल को बालोतरा में करेंगे जनसभा को संबोधित

जसवंतसिंह जसोल को उनके हीं पैतृक गांव में पटखनी देने की तैयारी
बालोतरा (भगाराम पंवार)। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 12 अप्रेल को बालोतरा में विशाल रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक ओंकारसिंह लखावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नरेंद्र मोदी 12 अप्रेल को दोपहर बजे उदयपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और दोपहर 1:45 बजे सलाडिया स्थित बेणेश्वर धाम पहुंचेंगे तथा वहां पर पूजा अर्चना करने के पश्चात सलाडिया में आम जन सभा को संबोधित करेंगे। लखावत के अनुसार नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे हैलीकॉप्टर से बालोतरा पहुंचेंगे। बालोतरा के सिवाना फांटा स्थित मैदान में मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बालोतरा में रैली को संबोधित करने के पश्चात मोदी हैलीकॉप्टर से गांधीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस सभा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी,पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल,बायतु विधायक कैलाश चौधरी,गुढ़ामालाणी विधायक लादुराम विश्रोई,सहित जिले के सभी भाजपा विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस रैली को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जसवंतसिंह को उनके हीं घर में पटखनी देने की तैयारी कर रहीं है इसलिए वे बार-बार बाड़मेर जिले में प्रवेश कर रहीं है और जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहीं है। माना ये जा रहा है कि जसोल के प्रभाव को कम करने में भाजपा की ओर से पूरी कोशिशे की जा रहीं है।
मुख्यमंत्री ने की जसवंतसिंह को घर में घेरने की तैयारी
पिछले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो बार बाड़मेर जिले का दौरा कर कर्नल सोनाराम चौधरी को मजबूत करने की कोशिश की है। राजे ने उनके पैतृक गांव जसोल,नाकोड़ा व आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ में भी पूजा अर्चना कर जीत की दुआएं की। जानकारों का मानना है कि राजे ने पूर्व केंद्रिय मंत्री जसवंतसिंह जसोल को उनके हीं घर में हीं पटखनी देने की पूरी तैयारी कर ली है। वैसे तो बाड़मेर जिला जाट बाहुल्य है लेकिन पचपदरा में रिफाईनरी प्रोजेक्ट भी है इसके साथ हीं जसोल का पैतृक गांव यहा से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर हीं है तो नरेंद्र मोदी की ये रैली एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा हो सकती है। गौरतलब है कि जसवंतसिंह जसोल बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे है।

पहला दिन माता शैल पुत्री

दृढ़ आस्था और आत्मविश्वास सिखाता है माता का ये रूप, किसी भी काम की शुरुआत में दो चीजों की आवश्यकता होती है पहली आस्था और दूसरा आत्मविश्वास। नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों में सबसे पहले शैल पुत्री की पूजा होती है।
शैल पुत्री का अर्थ है हिमालय की बेटी। आस्था और आत्मविश्वास अगर हिमालय की तरह अचल और स्थिर हो तो सफलता जरूर मिलती है। पुराणों में देवी की महिमा और नवरात्रि के महत्व पर कई प्रसंग हैं। लेकिन नवरात्रि शक्ति सामथ्र्य और सफलता का उत्सव है। भगवान राम ने नवरात्रि के नौ दिनों में शक्ति प्राप्त की। दसवें दिन रावण का वध कर संसार को संकट से बाहर निकाला। ये नौ दिन शक्ति की साधना के हैं और सारी शक्ति हमारी आस्था और आत्मविश्वास पर टिकी है। हम नवरात्रि के पहले दिन माता के प्रति आस्था और विश्वास जताकर अपने आत्मविश्वास को पुष्ट करते हैं। इसके बाद अगले आठ दिन अलग-अलग शक्तियों की साधना करके माता को प्रसन्न करते हैं। नौ दिनों के व्रत पालन से जीवन में विजयदशमी का उत्सव आता है। मारकंडेय पुराण के अनुसार देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति दृढ़ता आधार व स्थिरता का प्रतीक है। शैल पुत्री हमारे जीवन को स्थिरता प्रदान करती हैं। मां शैल पुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिन योगी जन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं। देवी वृषभ पर विराजित हैं। शैल पुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन देवी उपासना के अंतर्गत शैल पुत्री का पूजन करना चाहिए।   धर्म


ध्यान मंत्र 

वंदे वांछित लाभाय चन्द्राद्र्वकृतशेखराम। 
वृषारूढ़ा शूल धरां यशस्विनी।।

पूजा वैष्णव द्वारा एड्स व कैंसर की रोकथाम के लिए किए शोध को मिली अंर्तराष्ट्रीय मान्यता

बालोतरा। शहर की मेधावी शोध छात्रा सुश्री पूजा वैष्णव पुत्री सुनील दत्त वैष्णव द्वारा हाल ही में किए गए कैंसर व एड्स जैसे असाध्य रोगों को बढऩे से रोकने वाले तत्व रेसीनस की खोज को विश्व स्तरीय वैज्ञानिक हैलिक्स बोर्ड ने सही पाया एवं उसके द्वारा किए गए इस शोध को स्वीकार किया। मेधावी शोध छात्रा सुश्री पूजा वैष्णव द्वारा कैंसर व एड्स की बढ़ती हुई कोशिकाओं को रोकने वाले तत्व रेसीनस पर किए गए शोध कार्य को विश्व स्तरीय एडिटोरियल हैल्किस जनरल बोर्ड के डॉ. वल्दीमीर ए कुज्नेअसोव अस्तार बायोइन्फारमेटिक्स इन्सीट्यूट (सिंगापुर) डॉ. इडी हुफिने बोडेटेक (यूएसए) डा. एरीन स्वीने बोडेटेक (यूएसए) डॉ. ई विजयान एमरीटयूस, मेडिकल साइनटिस्ट इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, डॉ. एस बन्धोपाध्याय इंडियन स्टेटिक्स इंसीट्यूट, डॉ. पी.के. श्रीवास्तव सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीयूट, डॉ. अनुपम दीक्षित बासमती डवलपमेंट एक्सपोर्ट डवलपमेंट फाउंडेशन डॉ. सैयद ई हुसैन वाईस चांसलर हैदराबाद विश्वविद्यालय, डॉ. अबीदा जुवले सीनीयर रिसर्च वैज्ञानिक रिलाइंस जीव विज्ञान मुंबई डॉ. अमित कुमार चीफ साइंटिफिक ऑफिसर के सवेन्द्र शाल आदि सदस्यों के द्वारा स्वीकार करने के साथ इसकी सराहना करते हुए विश्व स्तरीय वैज्ञानिक पत्रिका हैलिक्स जनरल में प्रकाशित किया है जो कि समूचे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है।
शहर की इस लाडली ने जयनारायण विश्वविद्यालय से संबंद्ध महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर से एमएससी बायोटेक अंतिम वर्ष में अध्ययन करते हुए बायो एक्सिस डीएनए फोरेंसिक रिसर्च सेंटर हैदराबाद अंडर मिनिस्ट्री ऑफ कोरपोरेट अफेयर भारत सरकार के द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र एनेलेसिस ऑफ इनहेबिटरी एक्टीवीटी ऑफ रेसिन एक्सट्रक्टेड फ्राम रेसिनस काम्यूनिस ऑन हृयूमन कैंसर सेल लाइंस एण्ड टेस्टींग इट्स एक्टिविटी ऑन एचआईवी रीसेप्टर सीडी फॉर यूजिंग इनसिलिको एलेसिस को विश्व स्तरीय बोर्ड ने 15 नवंबर 2013 को इस नई शोध को स्वीकार करते हुए विश्व स्तरीय वैज्ञानिक शोध पत्रिका हेलिक्स जनरल के वाल्यूम में पूजा वैष्णव द्वारा की गई कैंसर व एड्स प्रतिरोधक तत्वों की नई खोज को प्रकाशित की है। जिससे थार रेगिस्तान राजस्थान के बाड़मेर जिले का नाम समूची विश्व धरा पर रोशन हुआ है। जिसके उपलक्ष्य में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2014 को सुश्री पूजा वैष्णव को अजयसिंह सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार व जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटरू बाडमेर द्वारा इस खोज पर चिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में सम्मानित किया गया तथा महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर द्वारा इसी शोध कार्य पर वर्ष 2013-14 का प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया तथा सामाजिक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर सम्मान एवं अभिनदंन किया गया। पूजा वैष्णव की नई खोज के प्रोजेक्ट की पुस्तिका को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की लाईब्रेरी में छात्रों के अध्ययन हेतु जमा किया गया है। जोधपुर के छोटे से गंगाणी गांव में जन्मी पूजा ने परिश्रम एवं लगन से बालोतरा में रहते हुए डीसीए, बीएससी, बीएड तथा प्रशिक्षु वैज्ञानिक की उपाधियां हासिल कर अपना नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर दर्ज करवाया है।
सुश्री पूजा वैष्णव इस सफलता का श्रेय अपनी माता उषा वैष्णव, पिता सुनीलदत्त वैष्णव, भाई धीरेंद्र वैष्णव, गुरुजन रघुनाथदास, दयाराम पटेल, देवेंद्र व्यास, हनुमान चौधरी, गणपतलाल गहलेात, सालगराम परिहार, जैसलसिंह खारवाल, भल्लाराम पटेल, हिम्मतसिंह, कमलादेवी, मदन गोपाल व्यास, जेठनाथ गोस्वामी एवं महिला पीजी महाविद्यालय जोधपुर की बायोटेक विभागाध्यक्ष श्रीमती निशी माथुर को देती है। पूजा ने बताया कि इन सभी की बदौलत आज मुझे ये मुकाम हासिल हुआ है। सुश्री पूजा के मानव मात्र के हितार्थ किए गए असाध्य रोगों पर शोध कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है तथा परिवार में खुशी का माहौल है।


झूलेलाल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

बालोतरा। सेठ शंभूलाल सिंधी पंचायत भवन में झूलेलाल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्था सचिव वासुदेव बसरानी ने बताया कि आयोजन के तहत बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम पम्मी हासवानी,द्वितीय सजना बसरानी एवं वीना लालवानी ने तृतीय मनीषा ने प्राप्त किया। एक मिनट प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम हितेश,द्वितीय यश बसरानी व तृतीय स्थान चांदनी लालवानी ने प्राप्त किया।
महिला वर्ग में प्रथम निशा मेहनानी,द्वितीय हिना पहुवानी व तृतीय स्थान पर नेहा चंदानी रहीं। मंच का संचालन सुनिल लालवानी एवं निर्णायक की भूमिका में रेणु सुखनानी,नीता हासवानी,उषा सुखनानी व भावना लालवानी तथा गंगा खियानी ने निभाई। कार्यक्रम में सिंधी समाज के सदस्य हरिकिशन सोनी,प्रकाश सोनी,रमेश सयानी,मनीष लालवानी,प्रिंस संगतानी,संस्था अध्यक्ष गोविंद कुमार आहुजा,मेला संयोजक इंद्र कुमार बसरानी,प्रकाश लालवानी ने सहयोग दिया। संस्था सचिव वासुदेव बसरानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झूलेलाल महोत्सव में 1 अप्रेल को चेटीचंड पर्व पर सुबह 11 बजे शोभायात्रा का आयोजन होगा और जयंति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा

बालोतरा। श्री रामनवमी जन्मोंत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 अप्रेल को धूमधाम व श्रद्धा से मनाया जाएगा। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव में शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा ओर शोभायात्रा में झांकियों के साथ आंगी गेर,घोडे ऊंट के साथ भजन मण्डलीया शामिल होगी।
शोभायात्रा को लेकर सनातन धर्म सभा समिति के कार्यकत्ताओं ने नगर में टोलिया बनाकर संपर्क कर शोभायात्रा में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित,जयप्रकाश गर्ग,गाविंद पालीवाल,उमाराम माली,घेवर पालीवाल,पुरूषोत्तम गोयल,पारस नौसर,कमल,परदमाराम दर्जी,विक्रम एम पंवार,विष्णु सोनी,हितेष सोनी,मुकेश माली,प्रकाश माली,रामलाल,रूपाराम माली गज्जू वैष्णव सहित कई कार्यकत्र्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत मालाणी क्षेत्र में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बालोतरा। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य तुलसी जन्म शताब्दी वर्ष के अन्र्गत राष्ट्रीय स्तर पर अनुज्ञा संकल्प यात्रा के तहत सिवांची मालाणी क्षेत्र में 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक प्रवास रहेगा। अणुव्रत महासमिति राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओम बांठिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर आचार्य प्रवर श्री महाश्रमण के मंगल सानिध्य में अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के तत्वाधान में विभिन्न आयोजनों के तहत अणुव्रत संकल्प यात्रा के सिवांची मालाणी क्षेत्र प्रवास में जिला प्रभारी ललित जीरावला के नेतृत्व में 1 अप्रेल से 8 अप्रेल तक विभिन्न स्थलों पर आयोजन होंगे। संगठन मंत्री बांठिया ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य भूपत चौपड़ा,संभागीय प्रचार मंत्री श्रीमती कमला देवी ओस्तवाल,संभागीय व्यसन मुक्ति प्रभारी भूपतराज कोठारी के नेतृत्व में अणुव्रत समिति पचपदरा,समदड़ी,असाड़ा,टापरा,बाड़मेर,बायतु,बालोतरा एवं जसोल को निर्देशित किया है कि अणुव्रत संकल्प यात्रा के तहत तेरापंथ सभाओं के सहयोग में व्यसन मुक्ति,अणुव्रत संकल्प पत्र एवं विभिन्न कार्यों में सक्रियता से भाग लेने तथा जन चेतना कार्यों में पूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

तिलवाड़ा पशु मेले में हुए मनोरंजन के कार्यक्रम

बालोतरा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर-जोधपुर इकाई द्वारा मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाडा में आयोजित प्रचार कार्यक्रमों के दौरान अतिरिक्त निदेशक डॉ एस के श्रीवास्त,मेला अधिकारी डॉ बी आर जेदिया,कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन,माजीवाला के सरपंच कूपाराम पंवार,तिलवाडा के पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता चैनसिंह इत्यादि ने बताया कि मेले में सारे दिन पशुुपालक पशुुओं के साथ रहने के कारण थकावट महसूस करते है रात को इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी से उनका स्वस्थ्य मनोरंजन होने के साथ साथ सरकार की योजनाओं से भी रूबरू होते है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बाडमेर-जोधपुर ने बताया कि सीधा लाभ अन्तरण व्यवस्था आने वाले समय में लोगों के लिए वरदान साबित होने के साथ इससे पारदर्शिता में वृद्धि होने के साथ लोगों के समय की भी बचत होगी। वहीं लोगों को बैंक में शून्य बैलेंस से खाता खुल सकता है। कार्यक्रमों को सफल बनाने में पंचायत समित सदस्य ओमप्रकाश मेघवाल,ग्राम पंचायत कनाना के सरपंच गुणेशाराम,ग्रामसेवक सहदेव खारवाल उकाराम परिहार गोरधन परिहार का सहयोग रहा।
डी एफ पी द्वारा मेले में आयोजित हुई प्रतियोगिताएं
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर एवं जोधपुर इकाइयों द्वारा मल्लीनाथ पशुुमेला तिलवाडा में सरकारी योजनाओं पर आधारित कुर्सी दौड़ व मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में मेलार्थियों ने बढ-चढकर भाग लेते हुए योजनाओं से संबंधित प्रश्नो का सही जवाब देने वाले विजेता प्रतिभागीयों को जोधपुर एवं बाडमेर इकाइयों द्वारा अतिरिक्त निदेषक डॉ एस के श्रीवास्त,मेला अधिकारी डॉ बी आर जेदिया,कृषि अधिकारी विजयकुमार जैन,माजीवाला के सरपंच कूपाराम पंवार,तिलवाडा के पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल,सामाजिक कार्यकर्ता चैनसिंह ने पुरस्कृत किया गया।

चैत्र नवरात्र आज से, शक्तिपीठों पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान

भारतीय नववर्ष का तिलक लगाकर करेंगे स्वागत
बालोतरा (भगाराम पंवार)। चैत्र नवरात्र की शुरुआत सोमवार से होगी। इसके चलते शहर सहित उपखंड में देवी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलेगा। गत दिनों से मंदिरों पर साज-सजावट का काम चल रहा था, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। चैत्र नवरात्र में लोग दुर्गा चालीसा, दुर्गा स्तुति, जप-अनुष्ठान आदि करेंंगे। साथ ही परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे। हनुमान मंदिरों पर अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। इसके लिए भक्तों की टोली व विभिन्न संगठनों ने तैयारियां की हंै। इस दौरान लोग व्रत व उपवास भी रखेंगे। पंडित जितेंद्र कुमार दवे ने बताया कि चैत्र शुक्ला प्रतिपदा को घट स्थापना का मुहूत्र्त सोमवार को प्रात: 6:31 से 8:10 बजे तक अृमत वेला में, 9:38 से 11:10 तक शुभ वेला, दोपहर 12:18 से 1:8 बजे तक विजय मुहूत्र्त व शाम को 3:46 से 6:50 तक लाभ अमृत वेला में श्रेष्ठ है। दवे ने बताया कि नवरात्री के नो दिनों में आदि शक्ति मां दुर्गा के उन नौ रूपों का पूजन किया जाता है जिन्होंने सृष्टि के आरंभ से लेकर अभी तक पृथ्वी लोक पर विभिन्न लीलाये की। माता के इन नौ रूपों को नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है।
नागाणा में घट स्थापना के साथ होगा आगाज
अखिल भारतीय राठौड़ वंश की कुलदेवी मां नागणेच्या माता धाम नागाणा में बसंतीय (चैत्र) नवरात्रा का आगाज घट स्थापना के साथ होगा। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उम्मेदसिंह अराबा ने बताया कि नवरात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं भजन संध्याओं का आयोजन होगा। आचार्य वीरेंद्रकृष्ण दोर्गादत्तीजी महाराज के सानिध्य में राजोपचार, दुर्गापाठ, भैरव नामावली आदि का नित्य पाठ होगा। अष्टमी को दोपहर में कुमारिका पूजन एवं शाम को हवन के साथ धार्मिक की पूर्णाहुति होगी। नवरात्रा के दौरान निज मंदिर में सवेरे 5 बजे मंगला आरती, सवेरे 7.15 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर 12.15 बजे मध्यान्न आरती, शाम 7.15 बजे संध्या आरती तथा रात्रि में 10 बजे शयन आरती होगी। 5 अप्रैल को ट्रस्ट की ओर से रात्रि भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में गायक कलाकार दीपसिंह राठौड़ झंवर एंड पार्टी की ओर से भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी। 6 अप्रैल को सवेरे 10 बजे माताजी पाटोत्सव एवं राव धुहड़ समारोह का आयोजन मारवाड़ के साधु-संतों के सानिध्य में होगा। समारोह में पूर्व महाराजा गजसिंह जोधपुर एवं अतिथियों की ओर से माताजी मंदिर निर्माण एवं विकास कार्यों को भेंट प्रदान करने वाले भक्तों का बहुमान किया जाएगा। नवरात्रा के दौरान भक्त-भाविकों के लिए प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Saturday, March 29, 2014

तिलवाड़ा मेले में सांस्कृतिक संध्या का पशुपालकों ने उठाया आनंद

बालोतरा। भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन (स्वीप) नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से तिलवाड़ा मेले में अनेक प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसे देर रात्रि तक पशुपालकों का स्वच्छ मनोरंजन के साथ आगामी संसदीय चुनावों में अपने मत का अवश्य उपयोग करने की अपील की गई। ये अपील मेला अधिकारी बी.आर. जैदिया ने करते हुए कहा कि पशुपालक भाईयो से निवेदन है कि मल्लीनाथ की धरा से यह संकल्प लेकर जाये कि अपना मत तो देने के साथ परिवार एवं पड़ौस में भी कोई मतदान से वंचित नहीं रहे ऐसे प्रयासों को अमलीजामा पहनाने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. नारायणसिंह ने भी पशुपालकों को चुनाव के दिन लोकतंत्र के पर्व की तरह मनाये।
लोक नृत्य की प्रस्तुती देता कलाकार।
मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व फिल्म का प्रदर्शन
भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की बाडमेर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों पशु पालकों ने भाग लिया। विजेता दस प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ. जैदिया के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। वहीं रात्रि में मतदाता जागरूकता पर आधारित अनेक फिल्मो का प्रदर्शन पुशपालकों में जागरूकता के लिए किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
तिलवाड़ा पशु मेले में शुक्रवार रात्रि में कॉपरेटिव बैंक के सहयोग से प्रसिद्ध कलाकार स्वरूप पंवार की पार्टी ने देर रात्रि तक पशुपालकों का मनोरंजन करने के साथ मतदाता जागरूकता पर भी अनेक गीत एवं नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसे हजारों पशुपालकों ने देर रात्रि तक देखा और उसका लाभ उठाया। सांस्कृतिक संध्या में कॉपरेटिव बैंक के सहायक अधिशाषी प्रेम सुंदर शर्मा, मेला अधिकारी, डॉ. नरेंद्रसिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बहाएंगे : कर्नल सोनाराम

भाजपा प्रत्याशी ने बालोतरा में किया चुनावी शंखनाद,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल व ग्रामीण मण्डल की संयुक्त बैठक स्थानीय बाबू भवन में नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर महामंत्री बाबुलाल ओस्तवाल ने बताया कि बैठक की शुरूआत में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी का दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए बाडमेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि अधूरे विकास कार्यो को पूरा किया जाएगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिया जाएगा। चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावों में कड़ी मेहनत कर नरेंद्र मोदी व वसुंधरा के हाथ मजबूत करें। उन्होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने जब गुजरात को संभाला था, उस समय भूकंप के कारण गुजरात बर्बाद हो गया था। लेकिन मोदी ने पिछले 12 वर्षो में जो काम किया है, आज उसकी विदेशों में तारीफ होती है। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि बालोतरा के उद्योगों की समस्याओं व मीठे पानी की समस्या का पुरजोर तरीके से समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता मिशन-25 को सफल बनाने के लिए जी-जान से जुट जाए। चौधरी ने बालोतरा में मीठे पानी की समस्या व उद्योगों के बारे में भरोसा दिलाया कि दोनों ही समस्याओं का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ऐतिहासिक बढ़त दिलाने का आश्वासन दिया। बैठक को बायतु विधायक कैलाश चौधरी, नगर अध्यक्ष मदन चौपड़ा, ग्रामीण अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, पी. राजेश जैन, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी के आने से पहले पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, मुलतानसिंह राजगुरू, बाबुलाल जाखड़, डूंगरदान थूंबली, सोहनदान चारण, रामलाल विश्नोई, दौलाराम सरपंच कल्याणपुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान स्थितियों में भाजपा को ही देश की सत्ता का विकल्प समझते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर उप सभापति रामलाल राजपुरोहित, उपाध्यक्ष माणक गहलोत, आसु भाटी, मोहम्मद भाई खिलेरी, मदन बारूपाल, महामंत्री नेमीचंद माली, रोहित सोलंकी, पुखराज मोदी, रामचंद्र डांगी, मनोज खीची, आशा अग्रवाल, दुर्गा सोनी, चांदमल चण्डक, भंवरसिंह, हड़मान घांची, योगेश गहलोत, भोमाराम पंवार, खेताराम प्रजापत, अमराराम सुंदेशा, भरत, रणजीत, गौरव कोठारी, गौतम बूठ, महावीर चौपड़ा, जितेंद्र लूंकड़, जसोल से भूपत कोठारी, शांतिलाल सुथार, चेलाराम चौधरी, जबरसिंह पारलू, रामलाल विश्नोई, नरसिंगराम सुथार, रूपाराम मेघवाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व नगर के भाजपा कार्यकर्ता, संगठन के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
सभा को संबोधित करते हुए चौधरी।
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
शनिवार दोपहर 3 बजे शुभ मुहूर्त में स्थानीय पुराने बस स्टैंड पर भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। पार्टी के नगर उपाध्यक्ष शैतानसिंह चारण ने बताया कि दोपहर में पूजा-अर्चना के साथ शहर प्रभारी गोपाल पारीक, ग्रामीण प्रभारी मालाराम बावरी, वरिष्ठ नेता रामविलास चण्डक, झूमरलाल सार्जेंट, भलाराम चौधरी, मोती चौपड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी एवं विधायक अमराराम चौधरी ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर विधिवत् रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर कन्हैयालाल घांची, अल्लाबक्स तैली, वली मोहम्मद इत्यादि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कई लोगों ने की भाजपा की सदस्यता ग्रहण
भाजपा की बाबू भवन में आयोजित चुनावी बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नगर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि कांग्रेस पार्षद पुष्पा चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी एडवोकेट भूराराम चौधरी, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, सेवानिवृत शिक्षक दीपाराम मेघवाल, टिकमाराम भील, फौजाराम मेघवाल, हरीश रति, विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़े हंसराज जयपाल सहित सैकड़ों जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कर्नल सोनाराम व विधायक अमराराम चौधरी ने सभी को दुपट्टा पहनाकर भाजपा में आने का स्वागत किया।
कर्नल का शहर में हुआ स्वागत
बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी का भाजपा की बैठक के पश्चात कई जगह स्वागत किया गया। द्वितीय रेलवे फाटक पास स्थित घांची समाज के बाबा रामदेव मंदिर में भाजपा प्रत्याशी ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान घांची समाज द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसी तरह गौर का चौक स्थित रणजीत आश्रम में मेघवाल समाज द्वारा भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया गया। 

मुख्यमंत्री ने किया चुनाव शुद्धि अभियान पोस्टर का विमोचन

बालोतरा। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा अणुव्रत महासमिति के चुनावी शुद्धि अभियान के अंतर्गत पोस्टर का विमोचन किया। अणुव्रत महासमिति राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओम बांठिया ने बताया कि आचार्य श्री तुलसी के जन्म शताब्दी वर्ष में लोकसभा चुनावों में चुनाव आचार संहिता जागरूक मतदाता एवं प्रत्याशी चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे चुनाव शुद्धि अभियान के तहत पोस्टर का विमोचन राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा नाकोड़ा तीर्थ परिसर में किया गया।
इस अवसर पर सही चयन, राष्ट्र का निर्माण उद्घोष को मुख्यमंत्री ने सार्थक बताया। इस दौरान अणुव्रत महासमिति संभागीय प्रचार प्रसार प्रभारी श्रीमती कमला देवी ओस्तवाल, समिति मंत्री स्वरूप दांती, श्रीमती पुष्पादेवी बालड़, संदीप ओस्तवाल सहित सदस्यों ने विधायक अमराराम चौधरी, कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, कानसिंह कोटड़ी, गणपत बांठिया, रूपचंद सालेचा सहित गणमान्य नागरिकों ने अणुव्रत संकल्प पत्र भरवाये।


Friday, March 28, 2014

नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में मसूद गिरफ्तार

सहारनपुर (उप्र): लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद को नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. अपने भाषण में उन्होंने कथित तौर पर नरेंद्र मोदी की बोटी ..बोटी कर देने की बात कही थी
मसूद (४०) को आज तडके पुलिस ने यहां स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. अपने बयान के लिए कल माफी मांगने वाले मसूद ने अब पलटते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. मसूद ने संवाददाताओं से कहा, च्च्यह सब भाजपा का षड्यंत्र है. मुझे कोई पश्चाताप नहीं है क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं न तो नरेंद्र मोदी से माफी मांगूंगा और न ही भाजपा से. पुलिस आज मसूद को देवबंद अदालत में पेश करेगी.

जातिवाद को भूलकर राष्ट्र की तरक्की में तत्पर रहें : वसुंधरा राजे

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में धोक लगाकर मांगी खुशहाली की दुआएं
बालोतरा। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को उपखण्ड के विभिन्न देवालयों में पूजा-अर्चना कर लोकसभा चुनावों में मिशन 25 को सफल बनाने व प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। वहीं देवालयों में ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि आपसी मतभेद व जातिवाद को भुलाकर राष्ट्र व प्रदेश की तरक्की में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आमजन कहते है कि ब्रह्मधाम मंदिर पर हर कोई नेता नहीं आता है, मगर मेरा तो इस क्षेत्र में जब भी आना हुआ है तो मैं यहां पूजा-अर्चना कर गादीपति से आर्शीवाद लेकर गई हूं। जिससे मेरा हर कार्य सफल हुआ है। मुख्यमंत्री राजे शुक्रवार को ब्रह्मधाम तीर्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रही थी। उन्होंने ब्रह्मधाम पहुंचकर ब्रह्माजी के मंदिर व गुरु खेतारामजी महाराज समाधि स्थल बैकुंठ धाम में पूजा-अर्चना कर ब्रह्मधाम गादीपति तुलछाराम महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया। ब्रह्मधाम मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट महामंत्री भंवरसिंह राजपुरोहित कनाना व आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री की अगुवाई की। ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का चुन्दड़ी ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जहां ट्रस्ट की ओर से रावल किशनसिंह ने अगुवाई की। उसके पश्चात मुख्यमंत्री जैन तीर्थ नाकोड़ा पहुंची। वहां पर उन्होंने भगवान पाश्र्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। तथा देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफलता की मन्नते मांगी। इस अवसर पर तीर्थ ट्रस्ट उपाध्यक्ष भूरचंद जीरावला, कोषाध्यक्ष गणपतचंद पटवारी, ट्रस्टी हुलास बाफना, शीतलदास भण्डारी, रतनलाल बोहरा, मदनलाल सालेचा बोस जसोल, महाअधिवक्ता एन.एम. लोढ़ा ने ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री का चुन्दड़ी, माला व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। नाकोड़ा में बालोतरा लघु उद्योग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष रूपचंद सालेचा व जसोल ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा ने उद्योग के संबंधित समस्याओं के ज्ञापन सौंपे, जिस पर मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के पश्चात उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से नागाणा स्थित नागणेच्या माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के उम्मेदसिंह अराबा, राजेन्द्रसिंह थोब, गुमानसिंह कोरणा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
हेलीपेड पर किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार दोपहर को करीब एक बजे बाड़मेर से हेलीकाप्टर द्वारा जसोल स्थित हेलीपेड पर पहुंची। जहां पर पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा अग्रवाल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने अगुवाई करते हुए गरमजोशी के साथ मुख्यमंत्री का फूल-मालाओं से लादकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, हिमांशुसिंह जसोल, सभापति महेश बी. चौहान, उप सभापति रामलाल राजपुरोहित, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंघवी, उपाध्यक्ष शैतानसिंह चारण, महामंत्री नेमीचंद माली, बाबुलाल ओस्तवाल, मदन मेघवाल, माणक गहलोत, युवा योगेश गहलोत, दुर्गा सेानी, रोहित सोलंकी प्रवक्ता, प्रभारी गोपाल पारीख, रामविलास चण्डक, महावीर चौपड़ा, पार्षद रामचंद्र डांगी, अमराराम सुंदेशा, नैनाराम, दिलीप चारण, बसंत शर्मा, भरत पंवार, मोती चौपड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लोकसभा चुनावों में जुटने का आह्वान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सबसे पहले माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल, उसके बाद नाकोड़ा तीर्थ, ब्रह्मधाम मंदिर आसोतरा व नागाणा में नागणेच्या माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूरे दौरे में पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी मुख्यमंत्री के साथ रहे। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनावों जैसा ही प्रदर्शन लोकसभा चुनावों में करने के लिए कमर कस ले और तैयारियों में जुट जाएं।
जसवंतसिंह के समथकों ने की नारेबाजी
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाकोड़ा तीर्थ के दर्शन करने के बाद जसोल हेलीपेड पहुंची, उस समय हेलीपेड पर खड़े जसवंतसिंह के कुछ समर्थक युवाओं ने जसवंतसिंह जिंदाबाद के नारे लगाये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के जसोल में माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन कर लौटते समय मंदिर के बाहर भी समर्थकों ने जसवंतसिंह के पक्ष में नारेबाजी की।

Thursday, March 27, 2014

ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का आगाज

बालोतरा। विख्यात राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशु मेला का उप जिला कलेक्टर उदयभान चारण ने विधिवत् ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। पशुपालन विभाग बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला के शुभारंभ अवसर पर उप जिला कलेक्टर उदयभान चारण ने पशुपालकों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग द्वारा पीने के पानी सहित सभी समुचित व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर कानून व शांति व्वयस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है।

पशु पालन विभाग उप निदेशक एवं मेला अधिकारी डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि बुधवार सांयकाल तक मेले में 9720 पशु आये है जिसमें 3800 बैल, 2050 घोड़े व 3820 ऊंटों के साथ 328 पशु बाहरी प्रांतो से आये है। उप जिला कलेक्टर के ध्वजारोहण से ध्वजारोहण से पूर्व पंडित जोगराज दवे, जयंतीलाल द्वारा ध्वजा की विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर, सरपंच सुश्री अन्नपूर्णा, तहसीलदार हनुमान चौधरी, चैनसिंह व समाजसेवी जबरसिंह तिलवाड़ा उपस्थित थे। ध्वजारोहण से पूर्व ध्वज को ससम्मान डाक बंगला से ढोल-ढमाको के साथ गाजे-बाजे से मेला स्थल पर लाया गया। जहां अतिथियों ने ध्वज की विधिवत् पूजा अर्चना के पश्चात उप जिला कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कृषि मण्डी उपाध्यक्ष पारसमल भण्डारी, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, डॉ. वैष्णव सहित सैकड़ों ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित थे।

कार दुर्घटनाग्रस्त,3 गंभीर घायल

बालोतरा। क्षेत्र के विख्यात मल्लीनाथ पशु मेले से घर लोटते समय आदर्श विद्या मन्दिर माजीवाला के समीप करीब साढ़े चार बजे एक इण्डिका कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे उसमे सवार हडमंत पुत्र प्रभुराम प्रजापत निवासी पालडी, सुमेरपुर, मेहबूब पुत्र वली खां मुसलमान निवासी शिवगंज, संजय पुत्र जेठाराम निवासी शिवगंज गंभीर रूप् से घायल हो गए। घायलों को राजकीय नाहटा अस्तपाल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करनें के पश्चात उन्हे जोधपुर रैफर कर दिया गया ।

महावीर इंटरनेशनल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

बालोतरा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर इंटरनेशनल चेरी. ट्रस्ट बालोतरा की ओर से तिलवाड़ा पशु मेला में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शुरू किया गया। इस सात दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी उदयभानु ने किया। महावीर इंटरनेशनल के जोन सचिव युसुफ भांतगर ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर मेला अधिकारी बी.आर. जैदीया एवं पचपदरा तहसीलदार हनुमानाराम चौधरी उपस्थित रहे।
भांतगर ने बताया कि यह सेवा करीब 40 वर्षो से जारी है। साथ ही पशु मेला में अनाज मण्डी व्यापारियों द्वारा मीठे जल की व्यवस्था भी कई वर्षो से की जा रही है। चिकित्सा शिविर में वीर पारसमल भण्डारी, वीर मोहम्मद युसुफ भांतगर जोन सचिव, दलित जैन, चतुर्भुज रंगवाला के साथ ट्रस्ट के कई सदस्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। वहीं अचलचंद भण्डारी व गौतम भण्डारी, गोपाराम प्रजापत पानी के प्याऊ पर सेवाएं दे रहे है। भांतगर ने बताया कि यह नि:शुल्क चिकित्सा शिविर महावीर इंटरनेशनल द्वारा हनुमानचंद चौपड़ा व कांतिलाल मुणोत के सौजन्य से लगातार जारी है। शिविर में मेलनर्स प्रभारी उमाराम पटेल द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है तथा चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मेलनर्स लगाया गया है जो पूरे सा दिन तक नि:शुल्क अपनी सेवाएं देंगे। 

भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त बैठक कल

बालोतरा। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व बालोतरा शहर मण्डल की संयुक्त बैठक 29 मार्च शनिवार को दोपहर एक बजे बाबू भवन में रखी गई है।
बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा व ग्रामीण अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा करेंगे। नगर महामंत्री बाबुलाल ओस्तवाल ने बताया कि बैठक में लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी भाग लेंगे। इस अवसर पर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी। बैठक में ग्रामीण भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, मण्डल के सदस्य व कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके अलावा ग्रामीण व शहर मण्डल के पदाधिकारी, पार्षदगण, युवा मोर्चा के पदाधिकारी व सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बैठक में शिरकत करेंगे।
नगर प्रवक्ता रोहित सोलंकी ने बताया कि बैठक के पश्चात भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी पुराना बस स्टैंड के पास चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण व शहर मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं शहर मण्डल प्रभारी गोपाल पारीक व ग्रामीण मण्डल प्रभारी मालाराम बावरी आदि उपस्थित रहेंगे।

श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

जसोल। श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति का स्नेहमिलन कार्यक्रम जसोल स्थित श्रीयादे मन्दिर प्रांगण में रखा गया । प्रचारमंत्री विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि स्नेहमिलन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विश्व हिन्दु परिषद् के जिला मंत्री पुरूषोतमदास गोयल, जसोल प्रखण्ड अध्यक्ष संावतराज सोनी, श्री राम जन्मोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज मेवाड़ा उपस्थित रहे।
दीपप्रज्जवलन के बाद संत्संग का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के दौरान जिला मंत्री पुरूषोतमदास गोयल ने मर्यादा पुरूषोतमराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतवर्ष में असंख्य राजाओं ने राज किया किन्तु राम के राज्य को लोग आज भी याद करते है वर्तमान परिरिथति में हिन्दु समाज द्वारा राम के अस्तित्व बनाये रखना चुनौतिपूर्ण कार्य है। कार्यकर्ता हिन्दु समाज के आदर पुरूष श्रीराम जन्मोत्सव भव्य व विशालता के साथ मनाएं । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्रीराम नवमी से सम्बंध में कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाव दिये गए। एवं वर्ष 2012-13 में रामनवमी की झांकियों बनाने वाले कार्यकर्ताओं व सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान विरेन्द्र माली, जेठमल बुरड़, निर्मल प्रजापत, ईश्वरसिंह चौहान, थानाराम माली,श्रवण निम्बार्क,ढलाराम पालीवाल,द्वारकादास, पवन वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चौधरी व राजेन्द्र सैन ने किया।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज आएंगी बालोतरा

बालोतरा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शुक्रवार 28 मार्च को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी। पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे शुक्रवार को सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से बाड़मेर आयेगी।
बाड़मेर में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे वरिष्ठ किसान नेता स्व. गंगाराम चौधरी को श्रद्धाजंलि देगी। भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे दोपहर 12 बजे बाड़मेर से रवाना होकर हेलीकाप्टर के द्वारा ब्रह्मधाम आसोतरा पहुंचेगी। जहां पर वे ब्रह्माजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की कामना करेगी। चौपड़ा ने बताया कि इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजे कार द्वारा जसोल में माता राणी भटियाणी मंदिर व जैन तीर्थ नाकोड़ा में दर्शन कर प्रदेश में अमन-चैन के लिए पूजा-अर्चना करेगी। जसोल व नाकोड़ा के पश्चात मुख्यमंत्री वापस कार द्वारा ब्रह्माजी मंदिर पहुंचकर वहां से हेलीकाप्टर के द्वारा नागाणा पहुंचकर नागणेची माता के दर्शन कर पुन: जयपुर के लिए रवाना होगी।

किसान मसीहा चौधरी के अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब

बाड़मेर
थार और मारवाड़ क्षेत्र की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले पूर्व मंत्री व किसान नेता गंगाराम चौधरी की पार्थिव देह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। यहां सार्वजनिक श्मशान में उनके पुत्र डॉ. गणपत चौधरी ने उनको मुखाग्नि दी। ९२ वर्षीय गंगाराम चौधरी का बुधवार रात ११ बजे जोधपुर के गोयल हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना के साथ पूरे मारवाड़ क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। निधन के बाद गुरुवार को चौधरी का शव यहां लाया गया और किसान बोर्डिंग में लोगों के दर्शनार्थ रखवाया गया। बोर्डिंग में सुबह से ही चौधरी के पार्थिव देह पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसमें कांग्रेस और भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल थे। किसान बोर्डिंग से ही दोपहर करीब ३ बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत कर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ नहीं की जा सकी। जिला प्रशासन के अनुसार आचार संहिता होने के कारण ऐसा फैसला किया गया।
चौधरी की सेवा 

गंगाराम चौधरी का जन्म रामदान परिवार में बाड़मेर जिले के खडीन गांव में १ मार्च १९२२ को हुआ था। रामदान के पांच पुत्रों में सबसे बड़े केसरीमल, दूसरे नंबर के लालसिंह (हाकम साब), तीसरे नंबर के गंगाराम, चौथे नंबर के खंगारमल व पांचवें नंबर के फतेहसिंह है। इनमें से केसरीमल और लालसिंह का पहले ही निधन हो चुका है। गंगाराम के एक पुत्र डॉ. गणपत चौधरी और पौत्र डॉ. जय चौधरी व पौत्री डॉ. प्रियंका चौधरी है। रामदान चौधरी १९५७ में गुड़ामालानी के विधायक रहे। गंगाराम चौधरी जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आठ बार विधायक, मंत्री, जिला प्रमुख और उपजिला प्रमुख, प्रधान और कांग्रेस-भाजपा में संगठनों के विभिन्न पदों पर रहे और समाज की सेवा की।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख नेता 
पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी, बाड़मेर से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोना राम, जिला प्रमुख मदन कौर, विधायकों में बायतु के कैलाश चौधरी, गुड़ामालानी के लादूराम विश्नोई, बाड़मेर के मेवाराम जैन, चौहटन के तरुण राय कागा, सिवाना हमीरसिंह भायल, पचपदरा के अमरा राम चौधरी, जैसलमेर के छोटू सिंह भाटी नगर परिषद बाड़मेर सभापति उषा जैन, सिवाना के पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, लोकसभा प्रभारी कुलदीप धनकड़, भाजपा नेता बालाराम मूढ़, सिणधरी प्रधान सोहनलाल भांभू सहित कई नेताओं ने गंगाराम के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जयकारों से गूंजी 'थार नगरी' 
बाड़मेर जिले सहित प्रदेश भर से आए नेताओं ने ६३ साल तक राजनीतिक नेतृत्व करने वाले किसान नेता गंगाराम चौधरी को बाड़मेर के किसान छात्रावास में भारी मन से अंतिम विदाई दी। दोपहर तीन बजे अंतिम यात्रा निकाली गई। इससे पहले दिन भर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। नेताओं ने अपने पुराने साथी को गमगीन माहौल में विदा किया। गंगाराम के पौत्र जय चौधरी व पड़ पौत्र रोहन ने भी पार्थिव देह को कंधा दिया। विधानसभा चुनाव में बाड़मेर से भाजपा प्रत्याशी रहीं गंगाराम चौधरी की पौत्री प्रियंका चौधरी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में लोगों ने जो साथ दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकेगा।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने उमड़ा सैलाब 
गंगाराम चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए सुबह ८ बजे से दोपहर ३ बजे तक कतारें लगी रही। अंतिम दर्शन करने के साथ ही लोगों ने उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की। अंतिम यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। किसान छात्रावास से अंतिम यात्रा रवाना हुई, जो अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड़, गांधी चौक, ढाणी बाजार होते हुए मोक्ष धाम पहुंची। जहां गंगाराम के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
कैलाश-कर्नल ने दिया कंधा
भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोना राम चौधरी, बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने अहिंसा सर्किल पर शव यात्रा के पहुंचने पर दोनों ने एक साथ कंधा दिया। वहीं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, तरुण राय कागा सहित कई अन्य नेताओं ने अर्थी को कंधा दिया। अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमडऩे से एक बारगी शहर में जाम लग गया। अंतिम यात्रा के दौरान शहर में माकूल सुरक्षा बंदोबस्त रहे। डिप्टी ओमप्रकाश उज्जवल, कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा सहित कई बड़े पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे।

Wednesday, March 26, 2014

सरकारी विद्यालय में नकल करवाने की शिकायत

बालोतरा। शहर में कक्षा दसवी की स्टेट ओपन की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो गयी है। और परीक्षाएं शुरू होते ही नकल का दौर भी जारी हो गया है। शहर के खेड रोड स्थित जैसमल भीमराज गोलेच्छा स्कूल में परीक्षा  के दौरान नकल का दौर जारी हो गया है। कुछ परीक्षार्थियों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के शिक्षक ही अपने जान पहचान वाले परीक्षार्थियों को नकल करवाते है। जिसके कारण अन्य  परीक्षार्थियों का मनोबल गिर रहा है। छात्र हेमन्त (बदला हुआ नाम) ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा कक्ष में ड्यूटी लगे शिक्षक ही अपने जान पहचान वाले परीक्षार्थियों को नकल करवाते है। जिससे अन्य परीक्षार्थियो व नकलचियों का  भविष्य अन्धकार में है। परीक्षार्थियो ने मांग की है कि जल्द से जल्द उन शिक्षको पर कार्यवाही करते हुए उनकी जगह निष्पक्ष परीक्षक लगाने की मांग की है।

लोक विरासत होली फाग महोत्सव में बिखरें लोक सस्कृति के रंग

माली समाज गेर समिति व मरूधरा सांस्कृतिक कला केंद्र के तत्वाधान में 9वां होली फाग महोत्सव का रंगारंग समापन
बालोतरा। माली समाज गेर समिति व मरूधरा सांस्कृतिक कला केंद्र के तत्वाधान में आयोजित 9वें लोक विरासत होली फाग महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया कार्यक्रम में एक से बढकऱ एक राजस्थानी लोक परंपराओं से लबरेज गेर नृत्यों के साथ लोक कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। समिति के अध्यक्ष घेवरचंद गहलोत ने बताया कि   9 दिवसीय होली फाग महोत्सव के समापन समारोह का आगाज दीप प्रज्जवलित कर किया किया गया। फाग महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत में माली समाज की घुंघरूओं की झंकार डांडियों की खनक के साथ आंगी बांगी गेर की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने गेर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली फाग महोत्सव में नृत्य कलाकार रवि बंजारा, विनोद व ममता ने फाल्गुनी गीतों पर बेहतरीन राजस्थानी नृत्यों की बानगी पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में राकेश छापरवाल ने अग्नि नृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

इसी कड़ी में दिल्ली से आए कलाकारों ने कृष्ण सुदामा की झांकी का जीवंत प्रदर्शन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। समापन समारोह में कनाना से बच्चों की गेर व हांस्य कलाकार जगिया ने भी अपनी कला से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। गेर नृत्य के साथ लोक गायक जबराराम पंवार व सुप्रसिद्ध श्याम पालीवाल के लोक गीतों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। समिति के कलाकारों ने लोक पंरपराओं का निर्वाहन करते हुए राजस्थानी आंगी बांगी गेर नृत्य की शानदार प्रस्तुती दी तो बायतु विधायक कैलाश चौधरी व पूर्व विधायक मदन प्रजापत अपने आप को नही रोक पाए ओर उन्हानें भी मंच पर कलाकारों के साथ गेर नृत्य किया। महोत्सव को यादगार बनाने के लिए समिति की ओर से कार्यक्रम के अंत में जोधपुर से आए शोरगरों ने भव्य अतिशबाजी कर आसमान को रंग बिरंगी रोशनी से सरोबार कर दिया। समापन समारोह से पूर्व समिति  के पदाधिकारियो की ओर से अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व विधायक मदन प्रजापत,बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली,कांग्रेस कमेटी नगर अध्यक्ष मंगलाराम टाक,प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री,रमेश भंसाली,समाजसेवी प्रभुजी माली,मोहनलाल गहलोत,मूलाराम गहलोत,गेर समिति अध्यक्ष घेवरचंद गहलोत,सिरेमल गहलोत,बाबुलाल सुंदेशा,ओमप्रकाश गहलोत,सोहन,गीलाराम परिहार,एंकर राजु भाई पंवार,भरत,राजु गहलोत,गायक रामु माली,भरत सुंदेशा,पुषराज,सुरेश,सुजाराम परिहार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
गेर महोत्सव का समापन 
घांची समाज के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेव गेर मंडल द्वारा द्वितीय रेल्वे क्रासिंग के समीप आयोजित सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन मंगलवार रात्रि में मंहत सुखरामदास महाराज व नरसिंगदासजी महाराज के सानिध्य में किया गया। मंडल अध्यक्ष रमेश गहलोत व सचिव अनिल सोलंकी ने बताया कि गेर महोत्सव में ख्यातिनाम गायक कलाकार हर्ष माली व अशोक प्रजापत की मधुर स्वर लहरियों पर गूंजते फाल्गुनी गीतों के साथ नाचते गेरियों ने देर रात तक समां बांधे रखा। 

सिंधी विचार गोष्ठी पर हुआ विचारों का आदान-प्रदान

बालोतरा। सिंधी समाज,सिंधी युवा शक्ति व भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में 25 मार्च को सिंधु संस्कृति की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सिंधी युवा शक्ति प्रवक्ता राजा संगतानी ने बताया कि सिंधी समाज मुंबई निवासी वयोवृद्ध चिंतक मोहनलाल रोहिड़ा कार्यक्रम मेंं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे। रोहिड़ा सिंधी बाहुल्य क्षेत्रों के दौरे पर है और अब तक वे लगभग 107 शहरों का भ्रमण कर चुके है। मंगलवार दोपहर 12 बजे सेठ शंभूमल सिंधी पंचायत भवन में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस युग में हमारी पारंपरिक,पौराणिक व साहित्य संस्कृति लुप्त हो रहीं है। उन्होंने सिंधी भाषा के साथ समाज के संस्कारों के साथ कार्य करने की सीख दी। इस दौरान सिंधी समाज के अध्यक्ष बाबुलाल आहुजा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सिंधी भाषा का पूरा मान रखने का आह्वान युवाओं से किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष टीकमचंद खियानी,नंदु लालवानी,हरि सोनी,आनंद धीरवानी,इंद्र कुमार बसरानी,कुन्दोमल पारवानी,विनोद हासवानी,ओमप्रकाश आसुदानी,रमेश सयानी,चंद्रप्रकाश,सुनील लालवानी,प्रिंस संगतानी,माधु सोनी,नरेंद्र कुमार संगतानी सहित सिंधी समाज के गणमान्य समाजसेवियों व युवाओं ने भी अपने विचारों को व्यक्त किए और समाज की एकता-अखंडता को कायम रखने का आह्वान किया।

आखिरी दिन छः अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल

लोक सभा चुनाव 2014
बाडमेर। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने के अन्तिम दिन बुधवार को छः अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि बुधवार को हरीश चैधरी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपने चार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इसी प्रकार मांगीलाल गौड ने आप पार्टी के प्रत्याशी के रूप में दो तथा निर्दलीय खेतसिंह राजपुरोहित, निर्दलीय मास्टर भेराराम मेघवाल, निर्दलीय पेमाराम व निर्दलीय पोपटराम द्वारा एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया। 

Tuesday, March 25, 2014

हरीश चौधरी आज भरेंगे नामांकन,सभा में चलने का आह्वान

बालोतरा। बाडमेर जिला कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को दोपहर 1 बजे प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सतीश खींवसरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई । प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट कमलसिंह पंवार ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए खींवसरा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत के साथ विजय दिलानी है।
इसलिए हम सभी को एकजुट होकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करना होगा। बाडमेर-जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी 26 मार्च को नामांकन करेंगे। जिसके लिए आदर्श स्टेडियम बाडमेर में सुबह 11 बजे एक आम सभा आयोजित होगी। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर एकजुटता का परिचय देना है व सभा का सफल बनाना है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भरत कानूगो सिवाना, जगनाराम चौधरी, पुरूषोतमदास वैष्णव, गौतम गौड,  चम्पालाल गुडामालानी, सलीम आफरीदी, वाकारम देवासी सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बालोतरा। पुलिस ने षड्यन्त्रपूर्वक धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। मनोज पुत्र मीठालाल जैन निवासी बालोतरा ने मामला दर्ज करवाया कि कमलेश, प्रवीण, मूलचन्द उर्फ राहुल पुत्र माणकचन्द ओसवाल निवासी बालोतरा ने उससे लाखो रूपये की रकम उधार लेकर बाद में कुटरचित तरीके से झूठा फंसाने व आपसी समझौते में लिखित शर्तो के अनुसार भुगतान नही कर उसके साथ धोखाधडी की। 

विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला कल से,अव्यवस्थाओं का अंबार

बालोतरा। पशु पालन विभाग बाड़मेर के तत्वावधान में श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत् शुभारंभ 27 मार्च को झण्डारोहण के साथ होगा। मेला अधिकारी डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि भारत प्रसिद्ध राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2014 का विधिवत् शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11.45 बजे जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू झण्डारोहण कर करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ देशभर से आये पशुपालक उपस्थित रहेंगे।

पीनें को पानी नहीं,पशुओं की आवक में गिरावट
उपखंड के तिलवाड़ा गांव में लूनी नदी की तलहटी में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध मल्लीनाथ पशु मेले का आगाज होने वाला है लेकिन पशुपालक पानी की व्यवस्था नहीं होने से निराश है। लोकदेवता मल्लीनाथजी के मंदिर के सामने लगने वाले यह पशु मेला देश व विदेशों में चैत्री मेले के नाम से जाना जाता हैं। मेेले में पूरे देश से पशुपालक पशुओ की खरीद फरोखत के लिये आतो हैं। विशेष रूप से मेले में मालाणी नस्ल के घोड़ो की बिक्री होती हैं। मेले में पशुओं पशुपालकों के आने का क्रम शुरू हो गया हैं। पर पशुपालन विभाग की नीरसता ओर लापरवाही से मेला महज एक ओपचारिकता बनता नजर आ रहा हैं। मेले में आने वाले पशुओ के लिये पशुपालन विभाग पीने के पानी तक का समुचित व्यवस्था पशुपालन विभाग नही कर पाया हैं। भीषण गर्मी में मूक पशु पानी के लिये तडफ़ते नजर आ रहै है पर पशुपालन विभाग मोन नजर आ रहा हैं। साथ ही मेला स्थल पर बालोतरा की कपड़ा ईकाईयो से आने वाला प्रदुषित पानी बिखरा पड़ा हैं जिसकी बदबु से पशुपालक परेशान हैं। मेला पूरी तरह से अव्यवस्थाओ की जकड़ में हैं।

घनी आबादी में सरपट दौड़ रहे है बेलगाम भारी वाहन

बालोतरा। शहर में लचर यातायात व्यवस्था के चलते बेलगाम वाहन हादसों के सबब बन रहे हैं। कहने को प्रथम रेल्वे फाटक के पास में यातायात पुलिस का कंट्रोल केबिन हैं पर यातायात शाखा में नियुक्त कर्मचारियों की लचर कार्यप्रणाली से शहर के बीचो-बीच घनी आबादी वाले इलाकों में भारी वाहन पैदल राहगीरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार सांचौर, गुड़ामालानी आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक निजी बसों का आवागमन होता है। इन बसों में से केवल नाम मात्र के बस संचालकों के पास इस रूट का परमीट है। सब कुछ जानते हुए भी यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और पुलिस के आला अधिकारी आंखें मुंदे हुए है। अवैध रूप से चल रही ये बसें छतरियों के मोर्चे से लेकर नये बस स्टैंड तक अंधाधुन रूप से तेज गति से चलती हैं। ये बसें यातायात कंट्रोल केबिन के सामने से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाती है, लेकिन यातायात पुलिसकर्मी देखते रहते है। यातायात नियमों के अनुसार घनी आबादी वाले क्षेत्र में वाहनों की अधिकतम गति केवल बीस किमी. प्रति घंटे होनी चाहिए। तेज रफ्तार से चलती बसों की चपेट में आकर कई लोग जान गंवा चुके है। पर कमाऊ पूत होने के कारण यातायात पुलिस, परिवहन अधिकारी, आला पुलिस अधिकारी इन अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई करने की जहमत नही उठाते।

मंगलवार को सात अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल

बाडमेर। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान मंगलवार को सात अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि मंगलवार को कर्नल सोनाराम चैधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपने दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इसी प्रकार मालमसिंह ने बसपा प्रत्याशी के रूप में एक, बाबूलाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो, रामाराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक, सत्य प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक, जलालुदीन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक तथा अर्जुन पुरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।

Monday, March 24, 2014

सोमवार को तीन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल

बाडमेर। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान सोमवार को तीन अभ्यर्थियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि सोमवार को जसवन्तसिंह जसोल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने तीन नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इसी तरह रमेश कुमार ने निर्दलीय के रूप में तीन तथा ओम प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।

इंडियन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

बालोतरा। इण्डियन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि एस.बी.बी.जे के बैंक मैनेजर निहाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या धन खर्च करने से बढता हैं लगन व निष्ठा के साथ अध्यापन कर विद्यार्थी राष्ट्र का नाम रोशन करें। बालक अनुशासन का पालन कर माता-पिता व गुरूजनों का आदर करना सीखें। विज्ञान के युग में प्रतिस्पद्र्धा में अपनी कुशाग्र बुद्धि का परिचय देकर विद्यालय की शोभा बढाए। समारोह के अध्यख पुरस्कृत शिक्षा फोरम के जलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य तय कर अपनी मंजिल की तरफ बढे। विद्यालय के संस्था प्रधान गोरधन परिहार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि पार्षद गोविन्दराम जीनगर ने विद्यालय को बडी अलमारी भेंट कर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बालक एंची शिक्षा प्राप्त करने में अग्रणी रहे। पार्षद मांगीलाल सांखला ने कहा कि बालको के सर्वांगीण विकास में विद्यालय अपने रचनात्मक कार्यो से विद्याार्थियों को आत्म निर्भर बनाए। समाजसेवी सुरेश कुमार गोयल द्वारा वि़द्यालय में शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन नेहरू वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष उकाराम परिहार ने किया। इस अवसर पर हरचन्द, प्रकाश जीनगर, पृथ्वीराज, प्रेमलता, धापू कंवर, मीरा भाटी, रजनी, संगीता, नीतू, डिम्पल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विख्यात तिलवाड़ा पशु मेला 27 से

बालोतरा। पशु पालन विभाग बाड़मेर के तत्वावधान में श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत् शुभारंभ 27 मार्च को झण्डारोहण के साथ होगा। मेला अधिकारी डॉ. बी.आर. जैदिया ने बताया कि भारत प्रसिद्ध राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा वर्ष 2014 का विधिवत् शुभारंभ गुरुवार को सुबह 11.45 बजे जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू झण्डारोहण कर करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ देशभर से आये पशुपालक उपस्थित रहेंगे।

सुरेंद्र कुमार जीरावला अध्यक्ष मनोनित

बालोतरा। समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार जीरावला सर्व सम्मति से भारत जैन महामण्डल गुजरात राज्य के अध्यक्ष चयनित किए गए। अखिल भारतीय जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के मंत्री ओम बांठिया ने बताया कि मूलत: पाटोदी निवासी सुरेन्द्र कुमार जीरावला युवा वस्था में ही भारतीय जैन महामण्डल के गुजरात राज्य से सर्व सम्मति से अध्यक्ष चयनित होने पर जैन समाज में अपना गौरवशाली पद स्थापित किया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा प्रमुख सहित अहमदाबाद में अहमदाबाद म्युनिसिपल काउंसलर तथा चेयरमैन खरीद एवं सामग्री समिति में निष्ठापूर्ण, इमानदारी से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशिष्ठ सहयोगी के रूप में पहचान बनाई। राजनैतिक क्षेत्र में स्वच्छ एवं सरल छवि के साथ ही ओसवाल वेलफेयर सोसायटी अहमदाबाद के कोषाध्यक्ष, राजस्थान हॉस्पीटल के कार्यकारिणी सदस्य, राजस्थान हायर सैकण्डरी स्कूल के कार्यकारिणी सदस्य सहित विभिन्न संगठनों, रोटरी क्लब साबरमती में सक्रिय सेवाएं प्रदान कर रहे है। पाटोदी में जीरावला परिवार द्वारा शा. वंशराज दुरगदास जीरावला राजकीय चिकित्सालय का निर्माण भी कराया हुआ है। जीरावला के गुजरात राज्य में जैन समाज के महत्वपूर्ण संस्थान में राज्य अध्यक्ष चयन होने पर विभिन्न संगठनो, मित्रो एवं स्नेही जनो ने बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है।

9वें लोक विरासत होली फाग महोत्सव का समापन समारोह आज

बालोतरा। माली समाज गेर समिति मरूधरा कला केंद्र के नेतृत्व में मालियों की बगेची उम्मेदपुरा में गेर महोत्सव का समापन समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार रात्रि में आर्य वीर दल मैदान में आयोजित होगा। जिसमें पिछले 8 दिन से गेरिये लोक कला को संजोए होली फाग महोत्सव में विभिन्न वेशभूषाओं में आंगी बांगी गेर का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। गेर महोत्सव के समापन समारोह में राजस्थान के सभी सांस्कृतिक व सभी प्रकार की गेर,अग्नी नृत्य,कालबेलिया नृत्य,तेरह ताली,बाल गेर,आंगी बांगी गेर,भवाई नृत्य के साथ,रवि बंजारा,राकेश छापरवाल,विनोद,ममता व समूचे राजस्थान के लोक कलाकार अपनी कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। समारोह में विधायक अमराराम चौधरी,विधायक कैलाश चौधरी,पूर्व विधायक मदन प्रजापत,नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,उपखंड अधिकारी उदयभानू चारण शिरकत करेंगे। समापन समारोह को सफल बनाने के लिए घेवरचंद गहलोत,सिरेमल गहलोत,बाबुलाल सुंदेशा,ओमप्रकाश गहलोत,सोहन,गीलाराम परिहार,एंकर राजु भाई पंवार,भरत,राजु गहलोत,भरत सुंदेशा,पुषराज,सुरेश,सुजाराम परिहार, सहित कई कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। कार्यक्रम के अंत में आकर्षक रंग बिरंगी आतिशबाजी की जाएगी।
गेर महोत्सव का समापन आज
घांची समाज के तत्वाधान में श्री बाबा रामदेव गेर मंडल द्वारा द्वितीय रेल्वे क्रासिंग के समीप आयोजित सात दिवसीय गेर महोत्सव का समापन मंगलवार रात्रि में मंहत सुखरामदास महाराज व नरसिंगदासजी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा। 

बाबा रामदेवजी की बेरी पर विशाल भजन संध्या की तैयारियां जोरों पर

बालोतरा। निकटवर्ती कुंपावास ग्राम के समीप स्थित प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी नया रणुजा धाम तीर्थ पर 1 अप्रेल मंगलवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की बाबादूज को रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन श्री श्री 1008 श्री जगदीशानंदजी सरस्वती सन्यासी आश्रम आबूरोड़ के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के ख्यातिप्राप्त भजन गायक सुमधुर भजनों की सरिता बहाएंगे। भक्तराज पुखराज माली ने बताया कि बाबा दूज पर प्राचीन बाबा रामदेवजी की बेरी पर भजन संध्या से पूर्व मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा एवं शाम को महाआरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालुओं भाग लेंगे। माली ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष की बाबा दूज को मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी होगा और दिनभर श्रद्धालु बाबा रामदेवजी की पूजा अर्चना करेंगे। शाम को महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण श्रद्धालुओंं में किया जाएगा। भजन संध्या में ख्यातिप्राप्त गायक मोतीवन व रामलाल पालीवाल एण्ड़ पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतीयां दी जाएगी।  मेले की तैयारियों को लेकर कनाना महंत रामेश्वरगिरी,कुसीप सरपंच हुकमसिंह,लालाना सरपंच हेमाराम चौधरी,किटनोद ठाकुर विरेंद्रकरणसिंह,कुंपावास ठाकुर भंवरसिंह,कनाना ठाकुर राजेंद्रकरणसिंह,कनाना सरपंच गुणेशाराम चौधरी,मांगीलाल काग किटनोद,अखाराम चौधरी,एक्सीएन सोनाराम पटेल,ठाकराराम चौधरी,मेहराराम चौधरी,सुजाराम चौधरी,हिरालाल माली,पूर्व सरपंच जीवाराम चौधरी,दयाराम चौधरी,सुरेश प्रजापत,युवा नेता अरूण सालेचा,खेताराम प्रजापत,केवलराम माली,प्रभु माली,भंवर माली,जेपी व्यास,माणक दर्जी, सहित श्रद्धालु जोर शोर से जुटे हुए है।

जसवंत सिंह ने बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

रैली में भी जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता,वसुंधरा और राजनाथ पर लगाया अनदेखी का आरोप
बाड़मेर। टिकट नहीं मिलने से पैदा हुई बीजेपी नेताओं की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने सोमवार को बाड़मेर सीट से नामांकन दाखिल किया। दोपहर करीब सवा बारह बजे  उन्होंने अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किया. इसके बाद वो बाड़मेर में ही विशाल रैली कर अपनी ताकत दिखाई। उनकी रैली स्थल पर सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक पहुंच गए। जबकि, पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने से मना किया गया था। रैली के दौरान वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह जसोल ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथसिंह व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर मनमाने तरीके से टिकट देने पर अपना नाराजगी जाहिर करते हुए अनदेखी का अरोप लगाया। उन्होंने कहा कि में आडवाणीजी से आर्शीवाद लेकर आया हूं और अब आपका आर्शीवाद चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर से लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से जसवंत सिंह नाराज हैं। सिंह ने बाड़मेर सीट की अपनी मांग पर कोई समझौता करने से इंकार कर दिया है. सिंह अभी दार्जिलिंग सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
राजे के कहने पर काटा टिकट
राज्य की सीएम वसुंधरा राजे के कहने पर जसवंत सिंह का टिकट काटा गया है और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी को बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है। जसवंत की नाराजगी से पैदा हुए हालात के बाद सीएम वसुंधरा राजे ने अपने विधायकों की क्लास ली. सीएम ने 25 मार्च को बाड़मेर में ही बड़ी रैली आयोजित करने को कहा है। राजे ने इस आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके बाद सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि वो बाड़मेर सीट से कर्नल सोनाराम को जिताने में जी जान लगा देंगे।

Sunday, March 23, 2014

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आज

सिवाना। विधानसभा क्षैत्र सिवाना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज कस्बे के हुण्डिया कृ षि फार्म पर दोपहर 12 आयोजित होगा। जिला सचिव मुकनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सम्मेलन में चुनावों के  संबंधित जानकारी प्रदान करवाई जाएगी। वही क्रार्यक्रम में सांसद एवं कांग्रेस प्रत्याक्षी हरीश चौधरी, कांगेस के पूर्व विधायकगण, दोनों ब्लॉक के अध्यक्ष, व सभी कार्यकर्ताओं सहीत जनप्रतिनिधि व पदाधिकारीगण आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगें।

सिवाना का मेला चढा परवान पर

सिवाना। कस्बे में शीतला माता का मेला बडे ही हर्ष के साथ समापन हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला मैदान में शीतला माता का विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज व आस-पास के ग्रामीण इलाक ों से हजारो लोग बडे ही उत्साह के साथ मेले मे आकर के मंदिर में धोक लगाकर क्षैत्र में खुशहाली की कामना की। और विभ्भिन गावों से आई गैर आकर्षण का केन्द्र रही।  वही रंग बिरंगी लाइटों से मेला मैदान में रोशनी की गई। वही बच्चों व बडो के साथ-साथ महिलाऐ व युवतियॉ ने भी मेले मे जमकर खरीददारी की। तथा सुबह महिलाओं ने माताजी का पूजन कर ठंडे भोजन का भोग लगाकर सारा दिन ठंडा भोजन खाया।  

कर्नल सोनाराम 25 को करेंगे नामांकन दाखिल,राजे करेंगी शिरकत

बालोतरा। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के लिए 25 मार्च को 12.15 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नगर महामंत्री नेमीचन्द माली व नगर मण्डल प्रवक्ता रोहित सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व सांसद भुपेन्द्र यादव के साथ जिले के सभी विधायको की उपस्थिति में आदर्श स्टेडियम बाडमेर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात समर्थको व विशाल जनसमुह के साथ अपना पर्चा दाखिल करेंगे। महामंत्री नेमीचन्द माली ने बताया कि बालोतरा शहर के पदाधिकारी, पार्षदगण, कार्यकर्ता सुबह 9 बजे हनुवंत सराय से बसों से रवाना होकर बाडमेर पहुंचेंगे।
नगर मण्डल अध्यक्ष मदनराज चौपडा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में बाडमेर पहुंचने का आह्वान किया है। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष मेजर परबतसिंह, जिला महामंत्री गोविन्द मेघवाल, मंत्री देवीसिंह जुडिया, पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी, सभापति महेश बी चौहान, शैतानसिंह चारण, उपसभापति रामलाल पुरोहित, आसु भाटी, गोपाल पारीक, नगर उपाध्यक्ष माणक गहलोत सहित पार्टी के कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।

जसवंत सिंह के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब,रोड़ शो कर मांगा समर्थन

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह कि टिकट काटने के बाद पहली बार गृहनगर बालोतरा कि सीमा में प्रवेश पर हजारों समर्थकों ने पहुंचकर जसवंत का उत्साह के साथ स्वागत कर उनके समर्थन में नारे लगाए। जसवंत का उनके समर्थक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। खुली जीप में सवार जसवंत सिंह के साथ करीबन आठ किलोमीटर लम्बी वाहन रेली साथ थी।
कद्दावर नेता जसवंत सिंह कि भाजपा द्वारा टिकट काटने के बाद निर्दलीय चुनाव लडऩे के लिए जसवंत सिंह रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे बाड़मेर जिले कि सरहद पर पहुंचे। जसवंत सिंह के काफिले में डोली से पचपदरा तक वाहनो का रेला लगा था । जसवंत सिंह का डोली ,सरवड़ी,कल्याणपुर,धवा ,अराबा,पटाऊ,नागाणा में भी हजारो कि संख्या में समर्थक पहुंचे। जसवंत सिंह ने कुल देवी नागणेची माता मंदिर में धोक लगाकर माता का आशीर्वाद भी लिया। यहां से सीधे कनाना होते हुए जसोल स्थित माता राणी भटियाणी के दर्शन कर अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे और वहां पर रात्रि विश्राम किया। 

कनाना मेले में उमड़ा अपार जनसैलाब

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शीतला माता के दर्शन कर मांगी मन्नते
बालोतरा। निकटवर्ती कनाना ग्राम में रविवार को शीतला सप्तमी का मेला हर्षोल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। शीतला सप्तमी के दिन क्षेत्र के सभी लोगों ने शीतला माता की पूजा अर्चना कर प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण किया। मान्यता के अनुसार अधिकांश घरो में इस दिन चूल्हा नहीं जलाया जाता है। कनाना मेले का आयोजन ग्राम पंचायत कनाना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। मेले में भाग लेने वाले सभी गेर दलों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की गई। मेला स्थल पर प्रसादी की दुकानों के साथ हाट बाजार व बच्चों के खिलौने की दुकानें भी लगाई गई।
इस धार्मिक मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी। रविवार को महिलाओं ने शीतला माता के पूजन के लिए घरों में प्रसादी के साथ अनेक प्रकार के व्यंजन भी बनाएं। सोमवार प्रात: सूर्य की पहली किरण निकलने से पूर्व अपने घरों में शीतला माता की पूजा अर्चना कर उनकी कथा का गुणगान के पश्चात प्रसादी के रूप में ठंडा भोजन ग्रहण किया।
समारोह से पूर्व अतिथियों ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मेले का अवलोकन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा ग्राम पंचायत कनाना के सौजन्य से 21 गेर दलो को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मेले में 21 गेर दलो ने मचाई आंगी बांगी गेर की धमचक--
कनाना मेले में पारलु,कनाना,बिठूजा,कुंपावास,किटनोद,सराणा,भींडा कुआ,आसोतरा,मेली,खाखरलाई व राजपुरोंहित मंडल सराणा ने भाग लिया वही डांडिया गेर में कनाना विद्यालय,सिणली जागीर,मंागला,कल्याणुपर,कुंभो का बाड़ा,प्रजापत नवयुवक मंडल पारलु,भीलो की गेर किटनोद,माली समाज कनाना व प्रजापत समाज भानावास ने भाग लिया।
हाट बाजार में उमड़े श्रद्धांलु--
शीतला सप्तमी माता मंदिर प्रागंण में प्रसादी के साथ हाट बजार,खिलौनो की दूकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी कर मेले में लगें झूले,जादूगर,सर्कस,हवाई झूलों व मौत के कुएं का खुब लुत्फ उठाया।
गेर देखने के लिए उमड़ां दर्शकों का हुजूम
कनाना मेले के दौरान दूर दराज से आएं गेर दलों की धमचक को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। गेर की झंकार व डांडियों की खनक फाग गीतों के साथ नाचते गाते गेरियों को देखने के लिए क्षेत्र की ज्यादा संख्या में भीड़ उमड़ी। दिनभर चलें इस गेर कार्यक्रम मेेंं राजस्थान की लोक कला व संस्कृति को संजोएं आंगी बांगी गेर को देखकर दर्शक अभिभूत हो गए।
मंच बना राजनिती का अखाड़ा---
सुबह से लेकर दिनभर मेले का मंच राजनिती से रंगा नजर आया। सबसे पहले भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंच पर आकर अपनी राजनिती की और भाषण देकर अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह जसोल दोपहर मंच पर पहुंचे और अपना भाषण दिया। जसोल ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग जो पार्टियों में अवसरवादिता का फायदा उठाते है जैसे कोई कबड्डी का खेल हो। जसोल ने कर्नल सोनाराम को आड़े हाथों लेते हुए खुब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने लोगों से अपना समर्थन देने की बात कहीं। इस दौरान मंच पर उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की। 

Saturday, March 22, 2014

जसवंतसिंह के समर्थकों ने फूंका वसुंधरा का पूतला,सोनाराम के खिलाफ की नारेबाजी

बालोतरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह को बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से टिकट नहीं देने पर स्थानीय क्षेत्र के उनके समर्थक लामबंद हो गए हैं। स्थानीय वीर दुर्गादास छात्रावास परिसर में सभा आयोजित कर उनके समर्थकों ने जसवंतसिंह जिंदाबाद के नारे लगाए तथा टिकट नहीं दिए जाने का पुरजोर विरोध किया। शनिवार शाम 4 बजे जसवंतसिंह के समर्थक एकजुट होकर स्थानिय डाक बंगले के सामने एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर तानाशाहीं पूर्वक रवैया अपनाने का विरोध करते हुए पूतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। समर्थकों ने कर्नल सोनाराम चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पुतला फूंकते हुए जसोल के समर्थक।
समर्थकों ने भाजपा के वरिष्ठ व कद्दावर नेता जसवंतसिंह की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसका नतीजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। उसके बाद सभा में राजपूत समाज के अलावा अन्य जाति, धर्म एवं समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त कर जसवंतसिंह को टिकट देने की पुरजोर मांग रखी। सभी ने कहा कि अन्य किसी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही भाजपा कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त करेंगे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जसवंतसिंह भाजपा केंद्रीय शीर्ष के न केवल कद्दावर नेता है, बल्कि भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है जिनकी एकदम साफ-सुथरी, निष्पक्ष एवं बेदाग छवि है। जिनके कुशल नेतृत्व में रक्षा, विदेश एवं वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अनेक उच्च मापदंड स्थापित किए। योजना आयोग के उपाध्यक्ष पद पर रहकर जसवंतसिंह ने कुशल प्रशासक की छाप छोड़ी। ऐसे व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति को टिकट न देना सरासर गलत एवं अन्यायपूर्ण है। इस अन्याय को किसी भी सूरत में नहीं सहा जाएगा। उपस्थिति हुजूम में करतल ध्वनि से घोषणा कि यदि जसवंतसिह निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो तन-मन-धन से उनके साथ रहेंगे और हर हाल में जसवंतसिंह का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
बाड़मेर में भाजपा कार्यालय पर समर्थकों का कब्जा
बाड़मेर व जैसलमेर में भाजपा के जिला मुख्यालयों पर जसवंतसिंह के समर्थकों व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हीं ताला लगाकर कार्यालयों पर कब्जा कर जमकर नारेबाजी की।
कल भर सकते है निर्दलीय नामांकन,आज आएंगे जसोल
पूर्व मंत्री जसवंतसिंह भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर सोमवार को समर्थकों के साथ निर्दलीय अपना निर्दलीय नामांकन भर सकते है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को जसवंतसिंह जोधपुर से डोली होते हुए बालोतरा आएंगे। डोली ग्राम की सरहद में समर्थकों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा। रविवार शाम को जसोल स्थित अपने निवास स्थान पर रूकेंगे। यहां पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने के पश्चात सोमवार को अपना निर्दलीय नामांकन भर सकते है।


होली चौक पर धरना 7 वें दिन भी जारी

बालोतरा। पाटोदी से थोब रोड़ पर स्थित लिम्बो की होली के चौक पर धरना 7वें दिन जारी रहा। होली के त्यौहार पर सभा पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस थाना पचपदरा में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रमेशचन्द्र प्रजापत पाटोदी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि लिम्बा समाज ने उपखण्ड अधिकारी को अवगत भी करवा दिया कि जब तक नामजद आरोपियों को गिफ्तार नहीं किया जाता तब तक हम यहां से धरना नहीं हटायेंगे।

सनातन धर्म सभा समिति का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

बालोतरा। रामजन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में सनातन धर्म सभा समिति की बैठक एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम शनिवार को पुरानी चोंच मंदिर में प्रात: 11 बजे महामण्डलेश्वर राघवदास महाराज व बाबूदास महाराज के सान्निध्य में एवं समिति के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि इंद्रजीतसिंह सिरोही ने कहा कहा कि समाज की नजाकत को देखते हुए सनातन धर्म सभा समिति के समस्त कार्यकर्ता बंधुओं को जागरूक होकर प्रत्येक समाज के अधिक से अधिक गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम से जोडक़र इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जाए। कार्यक्रम की शुरूआत ऊं कार ध्वनि, विजय महामंत्री एवं एकांत मंत्र द्वारा की गई। समिति उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि रामनवमी महोत्सव के दौरान हाथी, घोड़े व मन मोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा तथा पूरे शहर में हाथी पर बैठकर पुष्पवर्षा की जाएगी। बैठक में गत वर्ष विभिन्न समाज द्वारा रामनवमी कार्यक्रमों में सराहनीय सहयोग एवं झांकीयों की प्रस्तुति देने पर समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजपुरोहित ने बताया कि आगामी बैठक 30 मार्च को सैनजी महाराज के मंदिर में आयोजित होगी।

बिजली कंपनियों का प्रांतीय अधिवेशन जून में

बालोतरा। बालोतरा में जो.वि.वि.नि.श्र. संघ नगर उपखण्ड व गा्रमीण उपखण्ड की संयुक्त बैठक श्रमिकेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित हुई। कार्यालय मंत्री रामलाल जीनगर ने बताया कि  बैठक की अध्यक्षता वृत महामंत्री पवनकुमार परमार ने की, मुख्य अतिथि सोहनसिंह जेतमाल(प्रदेशाध्यक्ष) एवं भा.म.सं. के जिलामंत्री बी.एम.पिथाणी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जून माह में प्रांतीय अधिवेशन औद्योगिक नगरी बालोतरा में होगा। जिसमें लगभग 10 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। अधिवेशन दो दिन का होगा। जिसमें विद्युत मंत्री एवं मुख्यमंत्री को उद्घाटन एवं समापन समारोह में बुलाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सोहनसिंह जेतमाल, बीएम.पिथाणी, पवनकुमार, गोरधन मूंढ, मांगीलाल सांखला, भूराराम पालीवाल, बिहारीलाल दवे, किशोर कंसारा, गौतम, ललित सोनी, जनक, चुन्नीलाल, रमेश, मीठालाल, घनश्याम दवे, आदि कर्मचारियो ने भाग लिया।

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...