Followers

Saturday, January 17, 2015

आधुनिक युग में भी कौशलता की मांग बढ़ रही है : रतन खत्री

35 महिलाओं ने सीखा कशींदाकारी का प्रशिक्षण,दिए प्रमाण पत्र
बालोतरा। जिला उद्योग केंद्र बाड़मेर एवं थार वुमन रिसर्च डवलपमेंट सोसयटी बालोतरा के संयुक्त तत्वाधान में गृह उद्योग परियोजना के अन्र्तगत तिमाही कशींदाकारी प्रशिक्षण का समापन वार्ड संख्या 22 महादेव कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति रतन खत्री,पार्षद हनुमान मेघवाल,पूर्व पार्षद रावताराम माली,जिला उद्योग केंद्र से देवेंद्र पंवार,रेडी सचिव देवाराम गोदारा,एटीडीसी जयपुर ट्रैनर गुमान गुर्जर,रजनी मीणा,थार संस्थान सुपरवाईजर चुतराराम चौधरी इन सभी की मौजूदगी में 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति रतन खत्री ने कहा कि आधुनिक युग में कौशलता की मांग के अनुरूप बाजार में सामान की उपलब्धता होने पर ग्राहक उसे हर वक्त खरीदने के लिए उत्सुक रहता है मगर सामान की किस्त उच्चतम स्तर की होने पर बाजार में टीक सकती है तथा उपभोक्ता उससे संतुष्ट हो सकता है। इस प्रकार हाथ से बनाएं उत्पादों की मांग और बढ़ सकती है।
जिला उद्योग केंद्र के देवेंद्र पंवार ने कहा कि जागरूकता से अपने जीवन में आर्थि संबलता को प्राप्त कर सकते है। पार्षद हनुमान मेघवाल ने कहा कि थार संस्था द्वारा कच्ची बस्तियों की महिलाओं स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य स्वागत योग्य है। इस प्रकार 35 महिलाओंं ने सफलता पूर्वक कशींदाकारी का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा आर्टीजन कार्ड व जिला उद्योग केंद्र में पंजियन करवाकर आत्मनिर्भरता एवं नारी शक्ति को स्वावलंबन की श्रेणी में अग्रसित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया।

‘गुमशुदा पत्नी’ की पता लगाने के लिए एसपी से ‘पति ने लगाई गुहार’

 पिछले दो माह से नहीं लगा हे विवाहिता का कोई सुराग 
  सुनिल दवे समदड़ी (8890959413)
बालोतरा। समदड़ी थानान्र्तगत करमावास गांव में बीते सवा माह पूर्व एक विवाहिता को भगाकर ले जाने के मामले में समदड़ी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाहीं नही होती देख पीडित प्रार्थी दुदाराम पुत्र देवाराम जाति नाई निवासी करमावास ने जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा। पीडित ने पुलिस अधिक्षक को दिए ज्ञापन में बताया के उसकी पत्नी को गुमशुदा हुए करीबन सवा माह से ज्यादा का समय बीत चुका है एवं पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है तथा उसके बच्चों व परिवारजनों का भी बुरा हाल है। पीडित ने बताया कि प्रकरण संख्या 258/14 जो समदड़ी थाने में दर्ज है।
पीडित ने अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर अतिशीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

21 जनवरी से अब फिर गूंजने लगेगी ‘शहनाईयां’

बालोतरा। मलमास के चलते करीब एक माह से शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर लगा विराम गत बुधवार को शाम 7:28 बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही समाप्त हो गया। अब शुभ एवं मांगलिक कार्यों की शुरूआत पुन:अब गुरूवार से हो गई है। इसके बाद 21 जनवरी को पहला सावा नौ रेखा के रूप में आएगा और शहनाईयां फिर से गूंजने लगेगी। जानकार पंडितों के अनुसार 21 जनवरी से 10 मार्च तक सावों की धूम रहेगी। 24 फरवरी को फूलेरा दोज के अबूझूर्त एवं स्वयं सिद्ध मुहूत्र्त भी रहेंगे। इसमें विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के साथ एकल विवाह भी संपन्न होंगे। इसके पश्चात 15 मार्च को मीन मलमास शुरू होने से एक बार फिर शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा जो 14 अप्रेल तक रहेगा तथा उसके बाद 21 अप्रेल को पहले सावे के साथ शहनाईयां गूंजने लगेगी।

इन सावों में गूंजेगी शहनाईयां
21 जनवरी नौ रेखा
26 जनवरी सात रेखा
29 जनवरी छह रेखा
30 जनवरी नौ रेखा
8 फरवरी आठ रेखा
10 फरवरी आठ रेखा
15 फरवरी सात रेखा
7 मार्च सात रेखा
9 मार्च छह रेखा
10 मार्च आठ रेखा

Friday, January 16, 2015

बैलेट पर ठप्पा लगाकर चुनी गांवों की सरकार

पंचायत चुनाव | पहले चरण के तहत बालोतरा में 61.29, सिवाना में 54 पाटोदी में 63.05 फीसदी मतदान 
सर्वाधिक मतदान रोहिला में 87.86 प्रतिशत, सबसे कम पऊ में 29.48 फीसदी, दिन चढ़ने के साथ वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार 
बालोतरा।  पंचायतीराजचुनाव के तहत प्रथम चरण में बालोतरा, सिवाना पाटोदी में पंचायत समिति जिला परिषद सदस्यों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। प्रशासनिक पुलिस की मुस्तैदगी के चलते प्रथम चरण का चुनाव एकदम शांतिपूर्ण रहा। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। वोटिंग के चलते पूरे दिन गांवों में उत्साह का माहाैल बना रहा। बालोतरा पंचायत समिति क्षेत्र में 61.29 प्रतिशत, सिवाना में 54 प्रतिशत पाटोदी में 63.05 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह निर्धारित समय 8 बजते ही वोटिंग शुरू हुई। सर्दी के चलते शुरुआत में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों पर कतारें लगने शुरू हो गई। कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें अंत तक लगी रही। वैसे भी गांवों में मतदान के दिन अलग ही अंदाज का ही रहता है। शुक्रवार को मतदान के दिन मतदान करने के बाद भी मतदाता बूथों के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए।

शुरुआतधीमी, फिर पकड़ी रफ्तार 
वोटिंगसुबह 8 बजते ही शुरू हो गई। उत्साह से लबरेज कुछ मतदाता ही वोटिंग के लिए पहुंचे। मगर जैसे-जैसे सर्दी का असर कम हुआ और धूप खिली तो पुरुषों के साथ महिलाएं युवा वोट के लिए घर से बाहर निकले। दोपहर बाद ही सभी बूथों पर मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई। 

औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन


बालोतरा। औद्योगिक नगरी में शुक्रवार को अल सवेरे धुंध व शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे विजिबिली भी 100 मीटर से कम रहीं। घनघोर धुंध के बीच में उगते सूर्य का दृश्य।

चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमाली ने किया ग्रामीण इलाकों का दौरा

बाडमेर, 16 जनवरी। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक छगनलाल श्रीमाली ने शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमाली ने सर्वप्रथम धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत मांगता, मेगवालों का वास, खूमे की बेरी स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने निष्पक्ष तथा तटस्थ मतदान करवाने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होने गुडामालानी पंचायत समिति अन्तर्गत बेरीगांव, गांधव कला, नया नगर, बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत कालूडी, टापरा तथा सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत मूठली व थापन इत्यादि मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।

सीमावर्ती गांवों में रात्रि कालीन विचरण पर प्रतिबन्ध

बाडमेर,  16 जनवरी । जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।  जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमडा, रिछयाली, बाडमेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकडियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रडवा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आग्निशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगाव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सायं 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वणर््ृिात 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कडी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य गुप्तचर ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।

समदडी व कल्याणपुर के मतदान दलों को 18 को उपस्थित होने के निर्देश

पंचायतीराज चुनाव 2015
बाडमेर, 16 जनवरी। संशोधित पंचायती राज चुनाव कार्यक्रम के मद्दे नजर समदडी व कल्याणपुर पंचायत समितियों के लिए नियुक्त मतदान दलों को अब 18 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित चुनाव कार्यक्रम के मद्दे नजर समदडी व कल्याणपुर पंचायत समितियों में पंच तथा सरपंचों के चुनाव 20 जनवरी को कराए जाएगें जो कि पूर्व में 24 जनवरी को निर्धारित थे। इसलिए इन दोनों पंचायत समितियों में नियुक्त मतदान दलों के सभी कार्मिकों को अब 18 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे राजकीय महाविद्यालय बाडमेर में उपस्थिति की रिर्पोटिंग देनी होगी। जो कि पूर्व में 20 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे थी। उन्होने बताया कि सभी मतदान दलों को संशोधित नियुक्ति आदेश भिजवाए गए है तथा उनके मोबाईल नम्बर पर इस बारे में एस.एम.एस. भी भिजवाए गए है। उन्होने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सभी को 18 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे आवश्यक रूप से राजकीय महाविद्यालय बाडमेर में अपनी उपस्थिति देनी होगी। उन्होने बताया कि अन्तिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर संबंधित कार्मिक के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिसमें निलम्बन अथवा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 तथा राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 119(सी) के तहत एक वर्ष की सजा तथा 5000 हजार जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित करने तथा निर्वाचन ड्यूटी को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर बिना किसी सूचना के तुरन्त गिरफ्तार करने की कार्यवाही संभव है।

नियन्त्रण कक्ष के कार्य को सुचारू बनाने को चार टेलीफोन लाईन स्थापित

बाडमेर, 16 जनवरी। पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित नियन्त्रण कक्ष में चार टेलीफोन लाईनों को सुचारू किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में पंचायत आम चुनाव संबंधी आमजन को किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर दूरभाष नम्बर 02982- 222226, 02982- 221061 व 02982- 222189 पर सूचित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार जनहितार्थ हैल्पलाईन की स्थापना भी की जा चुकी है जिनके टोल फ्री नम्बर 1077 है। साथ ही नियन्त्रण कक्ष में फैक्स नम्बर 02982- 221093 स्थापित है।

हाईकोर्ट ने क्रेडिट सोसायटियों के बैंकिंग कारोबार पर दिखाई सख्ती

स्टे हटाने से किया इंकार, विज्ञापन प्रचार पर लगाई रोक
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी संचलकों द्वारा पूर्व मे बैंकिंग व्यवसाय न करने संबंधित जारी स्थगन आदेष मे संषोधन से इंकार करे हुए शुक्रवार को साफ कर दिया कि वह आमजन से जमायें लेने एवं उन्हें लुभाने संबंधित किसी तरह के विज्ञापन भी जारी नही करे। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी एवं न्यायमूर्ति बनवारीलाल शर्मा की खण्डपीठ ने सुनवाई दौरान प्रदेष भर मेे फैले क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों के जाल, उनके द्वारा जमाएं प्राप्त करने के लिए चलाई जाने वाली इनामी स्कीमों एवं सदस्य बनाने की कथित प्रक्रिया पर तीखी टिप्पणियां करते हुए कहा कि यह तमाम गतिविधियां बैंकिंग श्रेणी मे आती हैं। याचिकाकर्ता सज्जनसिंह भाटी की ओर से दायर इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को और भी कईं मौखिक टिप्पणियां करते हुए बैैंकिंग व्यवसाय पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेष दिये। याचिककर्ता की ओर से एडवोकेट एस.पी.शर्मा एवं दलपतसिंह राठौड ने पैरवी की। जबकि विपक्षी सोसायटियों की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता महेन्द्रसिंह सिंघवी, महेष बोड़ा, विकास बालिया सहित कईं अधिवक्ताओं ने दलीलें देकर सोसायटियों को सदस्यों के बीच वितीय लेन देन की छूट देने की मांग की लेकिन हाईकोर्ट ने सभी को अनदेखा किया। याचिकाकाकर्ता की ओर से एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि विपक्षी सोसायटियों की ओर से वरिष्ठ अधिवकओं ने हाईकोर्ट द्वारा क्रेडिट कोअॅापरेटिव सोसायटियांें द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे बैंकिंग कारोबार पर रोक लगाने संबंधित 19 नवंबर 14 को जारी किए गये स्थगन आदेष मे संषोधन का प्रार्थना पत्र पेष किया था। इसी तरह पुष्टिकर क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटी की पक्षकर बनाये जाने की याचिका पर भी कोई निर्णय ही दिया। राठौड़ के मुताबिक शुक्रवार को रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया की ओर से भी जवाब दाखिल कर बताया गया कि बैंकिंग रेग्यूलेषन एक्ट 1949 के तहत क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियों द्वारा बिना रिजर्व बैंक के लाईसेन्स के किए जा रहा बैंकिंग कारोबार अनुचित एवं गलत हैं। हालांकि क्रेडिट सोसायटियों के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि सोसायटियां अपने सदस्यों के बीच ही वितीय लेनदेन कर रही हैं लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी दलीलांें को खारिज करते हुए सदस्य बनाने की प्रक्रिया पर कईं सवाल खड़े किए।
हाईकोर्ट ने सिस्टम पर जताई नाराजगी
याचिकाकर्ता के अधिवक्ताआंें ने कहा कि ये सोसायटियां मोटरसाईकिल, कार जैसे मंहगे उपहार देकर बैंकों से अधिक ब्याज दरों पर जमाएं स्वीकार कर रहे हैं तथा इन जमाओं की कोई गारंटी नही हंैं न सुरक्षा। इस बात को हाईकोर्ट ने आॅन रिकाॅर्ड देखने पर गंभीरता दिखाई और कहा कि इस तरह से प्राप्त की जाने वाली जमाआंें की सुरक्षा कैसे होगी। हाईकोर्ट ने सोसायटियों द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेष भी दिये।
पहले सदस्य बना कर देखें!
जब सोसायटियों के अधिवक्ताओं ने कहा कि वे सदस्यों के बीच ही लेनदेन कर रहे हैं तो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीष सुनील अम्बवानी ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले साल दो साल सदस्य बनाओ और उनके बीच दूसरी सेवायें दो तब आपको पता चलेगा कि कितने सदस्य बनते हैं और लेनदन होता हैं। मुख्य न्यायाधीष ने सोसायटियांें के मौजूदा कामकाज को पूरी तरह से बैंकिंग भी बताया।
स्हकारिता रजिस्ट्रार ने रखा पक्ष
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार की ओर से बताया गया कि उन्होनें सभी सोसायटियों को निर्देष दिये हैं कि वे किसी तरह से बैंकिंग कारोबार नही करें अन्यथा आपके विरूद्व कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। इस पर मुख्य न्यायाधीष ने रिजर्व बैंक को क्रेडिट कोआॅपरेटिव सोसायटियांें की सूची भेजने एवं आंकड़ों की पड़ताल करवाने के मौखिक निर्देेष दिये। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई दौरान सख्ती दिखाते हुए कहा कि ऐसी सोसायटियां कथित सदस्य बनाये जाकर बैंकिग कारोबार करन की कार्यवाही पूर्णया बंद करें और रजिस्ट्रार को भी आदेष दिये। सुनवाई दौरान सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं सोसायटियांें के पदधिकारी भी न्यायालय मे मौजूद थे। हाईकोर्ट ने पूर्व मे जारी स्थगन आदेष मे संषोधन से साफ इंकार कर दिया। अब इस मामले मे आगामी सुनवाई 18 फरवरी को होगी।


Thursday, January 15, 2015

पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस के जवानो को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश

बालोतरा। पंचायत चुनाव 2015 के मध्य नजर गुरुवार  को  जस्साराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा,  राजेन्द्र प्रसाद वृताधिकारी वृत बालोतरा,  महेश हुक्कु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एरीया सुपरवाईजर अधिकारी बालोतरा तथा सुखाराम विश्नोई थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा (नोडल अधिकारी बालोतरा) के नेतृत्व में समस्त मोबाईल पार्टी व संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली गई।
इस बैठक में पंचायत चुनाव को शान्ति पूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। चुनाव के दौरान सावधानी एवं सतर्कता बर्तने तथा अपनी ड्यूटी को गम्भीरता पूर्वक देने की निर्देष दिये गये।

आईटीसी मिचमैच प्रकरणों का निपटारा के लिए शिविर आयोजित

बालोतरा।  आईटीसी मिचमैच प्रकरणों का निपटारा 14 व 15 जनवरी को प्रमुख शासन सचिव (वित्त ) राजस्थान सरकार द्वारा बजट पूर्व विभिन्न व्यापारिक, औद्योगिक एवं कर सलाहकार संगठनों के सुझाव विचार विमर्श किये जाने के लिए बैठकों में संगठनों एवं कर सलाहकारों द्वारा आईटीसी मिसमैच की समस्याओं से उत्पन्न व्यवहारियों की कठिनाईयो की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। वाणिज्यक कर विभाग के सहायक आयुक्त चुन्नीलाल जीनगर ने बताया कि आयोजित शिविर में व्यापारियों एवं कर सलाहकारों ने वर्ष 2011- 12 व वर्ष 2012- 13 के आईटीसी प्रकरणों के निष्पादन के लिए भाग लिया।
जिसमें विभागीय अधिकारी आजाद देथा व कर्मचारी संदीप शर्मा, भूपेन्द्रसिंह, पंकज परिहार, लक्ष्मणराम कलबी एवं कर सलाहकार संघ के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया, पीसी जैन, रमेश टावरी, पवन गर्ग, विजय वडेरा, कमलेश लोहिया सहित अनेक व्यापारियों ने उपस्थित होकर आईटीसी निष्पादन हेतु अपना पक्ष रखा। शिविर में 46.80 लाख रूपये के आईटीसी मिसमैच के प्रकरणों के निष्पादन हेतु कागजात प्रस्तुत किये।

बिठुजा में रासायनिक प्रदुषण से बंजर हो रहे खेत

बालोतरा। जिले के बालोतरा उपखंड के बिठुजा इलाके में लंबे समय से धुपाई ओर टेक्सटाईल इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर अंधाधून प्रदूषण फेलाया जा रहा है। बिठुजा इलाके में लुणी नदी के किनारे चल रही नामी गिरामी टेक्सटाईल युनिटो द्वारा सीधे ही लुणी नदी में रासायनिेक प्रदुषित पानी बहाया जा रहा है। लुणी नदी में किसी भी प्रकार के उपचारित ओर निस्तारित पानी के डालने पर माननीय हाईकेार्ट ने रोक लगा रखी है। बालोतरा की किसान पर्यावरण समिति ने प्रदुषण नियंत्रण मंडल की चेयरमेन को ज्ञापन भेजकर बिठुजा में प्रदुषध फेला रही धुपाई इकाईयो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में किसानो ने बताया कि धुपाई टेक्सटाईल इकाईयो अपने चारो ओर खुले खेतो मे भी प्रदुषित पानी डाल रही है। बिठुजा में लुणी नदी के किनारे पर धुपाई इकाईयो के चारो ओर प्रदुषित पानी के तालाब बन गये है। धुपाई इकाईयो द्वारा प्रदुषण के मानको को ताक पर रखकर हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना की जा रही है साथ ही ग्रामीणो के स्वास्थय से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। बिठुजा में प्रदुषण की समस्यां से प्रदुषण नियंत्रण मंडल के स्थानिय अधिकारियो को भी अगवत करवाया जा चुका है पर वे कोई कार्रवाई नही कर रहे है। 

मकर संक्रान्ति पर किया दान,गायों लिए बनाया हलवा

बालोतरा। घांची समाज के बाबा रामदेव मंदिर पर मकर संक्रान्ति के उपलक्ष में दान पुण्य किया गया। पारस भाटी ने बताया कि दान पुण्य के दौरान मूक पशुओं के लिए हलवा बनाकर शहर के हर गली मौहल्ले व गौशाला में पशुओं को खिलाया गया। उन्होंने बताया कि घांची समाज नवयुवक मण्डल संस्थान के बैनर तले गरीब व जरूरतमंद लोगो के साथ राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को कम्बल वितरित किये गये। इस आयोजन मे समाज के साथ अन्य लोगो ने भी बढचढ कर भाग लिया।
इस अवसर पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी, संस्थान के अध्यक्ष महेश भाटी, पार्षद धनराज, शंकर परिहार, रामेश्वर सोलंकी, छगन चौहान, खेताराम गहलोत, सोहन भाटी, छेलाराम गहलोत,कांतिलाल गहलोत, जसराज चौहान, खिमाराम बोराणा, वगताराम चौहान, सुजाराम गहलोत, मुलाराम भाटी, किशन भाटी, यश क्लब अध्यक्ष सुजाराम सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। 

शहर व ग्रामीण अंचल मे दिनभर जले अलाव

बालोतरा। उपखंड समेत समूचे क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है। बुधवार रात्रि में आकाश में घणघोर बादलों के साथ तेज हवाओं के चलते सर्दी का असर भयकर रूप से बढ़ गया है। गुरूवार अल सुबह तेज हवा के साथ कोहरा होने के कारण सर्दी ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने सर्दी के बचाव के लिए बच्चों को ऊनी वस्त्रों के साथ मूंह ढककर भेजा गया। हर गली मौहल्ले में बच्चे, युवा के साथ बुर्जुग भी अलाव तापते देखे गये। दुपहिया वाहन वाहन चालक भी सर्दी के बचाव के लिए गरम कपड़ों के साथ सिर पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाते देखे गये।
दोपहर में कुछ समय के लिए आकाश में धूप निकली मगर ठण्डी हवा होने के कारण धूप का असर नाम मात्र का रहा। लोगो ने दिनभर गर्म कमडे पहनकर रखे। शाम होते ही बाजार में सर्दी क चलते छनाटा छा गया। सर्दी के चलते चाय की होटले, गर्म पकवानों के खोमसे व दुध की कडाईयों पर युवाओं की भीड नजर आई। सर्दी का असर बढने के साथ लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया। सर्दी के चलते ग्रामीण अचंलों में भी दिनभर लोग अलाव तापते रहे। बुजुर्ग लोगों ने तो बिस्तर से बाहर आने की भी हिम्मत तक नहीं जुटाई। 

Tuesday, January 13, 2015

मकर संक्रांति के दिन स्नान, दान पुण्य का है विशेष महत्व

त्यौंहारों के देश भारत का एक त्यौहार है मकर संक्रांति। यह त्यौहार देश के हिस्सों मैं अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। कहीं पर इसे मकर संक्रांति कहा जाता है तो कहीं पर पोंगल। जिस प्रकार तिल और गुड के मिलने से मीठे-मीठे लड्डू बनते हैं उसी तरह जीवन में भी ख़ुशियों की मिठास बनी रहे और आकाश में पतंगें उड़ाती है उसी तरह जीवन मैं नित-नई ऊर्जा का संचार हो।इसी शुभकामना के साथ सूर्य पर्व मकर संक्रांति पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है और भारत वर्ष मैं जयपुर शहर तो अपनी पतंगबाजी के लिए बेहद प्रसिद्ध है। पतंगबाजी का मजा लेने के लिए देश-विदेश से लोग यहाँ पर आते हैं और विदेशी पर्यटक भी यहाँ पतंग उड़ाते हैं। जयपुर की फीनी तो बहुत प्रसिद्ध है पकोड़ी और फीनी को साथ मे खाने का आनंद लिया जाता है। इस दिन तिल से बने व्यंजनों का सेवन किया जाता है, रंग-बिरंगी पतंगें आसमान मे उडती नजर आती है और उन्मुक्त आकाश में उडती पतंगों को देखकर मन में स्वतंत्रता का अहसास  होता है। हर तरफ वो काटा वो मारा का शोर सुनाई देता है जो मन मे एक नई उमंग और नया जोश भर देता है।सूर्य के इस पर्व मकर संक्रांति को महापर्व का दर्जा दिया जाता है। धार्मिक मान्यता भी इस महापर्व के साथ जुड़ी  हुई है। मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान करने पर सभी कष्टों का  निवारण  होता है।
 इस दिन दिया गया दान विशेष फल देने वाला होता है। वेदों और पुराणों में इस दिन का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति के दिन पवित्र गंगा नदी का धरती पर अवतरण हुआ था। सूर्य के धनु मकर राशि में प्रवेश को उत्तरायण माना जाता है। इस राशि परिवर्तन के साथ ही इसे मकर संक्रांति कहते है। इसी दिन हमारी धरती एक नए वर्ष और सूर्य एक नई गति में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति से प्रकृति भी करवटें बदलती है। इसकी अंग्रेजी तिथि भी प्राय: 14 जनवरी रहती है। हरियाणा और पंजाब में इसे लोहिडी की रूप मैं मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश और बिहार मैं इसे खिचड़ी कहा जाता है और दान का पर्व माना जाता है।तमाम मान्यताओं के बाद इस त्यौहार को मनाने के पीछे एक ही तर्क रहता है वह है सूर्य की उपासना और दान पुण्य का दिन। मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त  में स्नान, दान पुण्य का विशेष महत्व है और शरीर पर गुड व तिल लगाकर नर्मदा में स्नान करना लाभदायक होता है। ऐसा कहा जाता है कि गंगा जमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर प्रयाग में मकर संक्रांति के पर्व के दिन सभी देवी-देवता अपना स्वरूप बदलने के लिए स्नान करने आते हैं। इसलिए वहां पर मकर संक्रांति के दिन स्नान करना बहुत पुण्यदायी माना जाता है। ज्योतिषशास्त्रियों के ग्रंथो में वर्णन है कि सूर्य के संक्रमण काल में जो मनुष्य स्नान नहीं करता वह सात जन्मों तक रोगी निर्धन तथा दु:ख भोगता रहता है। इस दिन कम्बल दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।उत्तर भारत में तो गंगा-यमुना के किनारे बसे गाँवों और नगरी में तो मेलों का आयोजन होता है। पोराणिक कथा यह है कि इस दिन गंगा जी स्वर्ग से उतर कर भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम में जाकर मिल गई। गंगा के पावन जल से ही राजा सगर के साठ हजार श्रापित पुत्रों का उद्धार हुआ था।राजस्थान में इस पर्व पर सुहागिन महिलाएँ अपनी सास को बायना देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती है। साथ ही महिलाएँ किसी भी सोभाग्यसुचक वस्तु चोदह की संख्या में पूजन और संकल्प कर चौदह ब्राह्मणों को दान मैं देती है। गलता कुंड में स्नान कर श्रद्धालुगण पुण्य भी कमाते हैं।इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व भी है। महाभारत में पितामह भीष्म ने सूर्य के उत्तरायण होने पर ही स्वेच्छा से शरीर का परित्याग इसी दिन किया था। 1761 में इसी दिन पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठा सेना की पराजय से भारत में हिन्दू राज्य का स्वप्न टूट गया था। कुछ विद्वानों के अनुसार ईसा का जन्म भी इसी दिन हुआ था।इस तरह से मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक और एतिहासिक मान्यताओ से जुड़ा है और साथ ही जीवन में एक नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आता है ताकि हम फिर एक नई उम्मीद और हौंसले के साथ खड़े हो और समाज मे एकजुटता के साथ रहे। कहते हैं कि गजक, रेवड़ी में पड़े तिल गुड आदि आपस मैं सामाजिक समरसता के भी संदेशवाहक है।
लेखक---हर्ष माली, भजन गायक,बालोतरा। 

Saturday, January 10, 2015

होमगार्ड के जवानों को 12 जनवरी को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देष

बाड़मेर। पंचायत चुनाव 2015 में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के अधीन गृह रक्षा सदस्यों को पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी लगाई गई हैं। समादेष्टा गृह रक्षा मेजर रवि व्यास ने बताया कि केन्द्र बाड़मेर के समस्त गृह रक्षा सदस्य पंचायत चुनाव ड्यूटी हेतु गृह रक्षा कार्यालय बाड़मेर एवं उपकेन्द्र बालोतरा के सदस्य बालोतरा में दिनांक 12 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे अपनी उपस्थिति देवे। चुनाव ड्यूटी में उपस्थित नही होने वाले सदस्यों के विरूद्ध होमगार्ड अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Friday, January 9, 2015

डांस कॉपीटिशन में राज ओस्तवाल ने बनाई जगह

बालोतरा। डेजल लाईट इवेंट प्लस एंटरटेंमेंट 5-6-7-8 की ओर से उदयपुर शहर के लैकसिटि मॉल में ऑल राजस्थान बिगेस्ट डांस कॉम्पीटिशन के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन 7 जनवरी बुधवार को हुआ। सिमें बालोतरा के 8 वर्षीय राज ओस्तवाल ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई। राज के डांस गुरू प्रवीण सैन ने बताया कि राज ने सेमीफाइनल राउंड में अव्वल रहते हुए फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता के सेमीफज्ञइनल राउंड में निर्णायक की भूमिका डांस इंडिया डांस के पॉल मार्शल ने निभाई। पॉल मार्शल ने राज की डांस प्रस्तूति पर तालियां बजाकर राज की हौेंसला अफजाई की।
राज के पिता ललीत ओस्तवाल ने बताया कि इस कॉम्पीटिशन में राजस्थान के कई जिलों के 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 14 साल तक के 9 प्रतिभागियों का फाइनल के चयन हुआ। राज के फाइनल राउंड में चयनित होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। फाइनल राउंड का आयोजन उदयपुर के लैकसिटि मॉल में होगा जिसमें निर्णायक की भूमिका डांस इण्डिया डांस के जज मास्टर फिरोज खान निभाएंगे। राज ने अपनी सफलता का श्रेय माता कंचन ओस्तवाल, पिता ललीत ओस्तवाल, व डांस गुरू प्रवीण सैन को दिया। 

गौ रक्षक मित्र मंडल ने गौवंश का इलाज कर पहुंचाया गौशाला

बालोतरा। औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण में चरण में स्थित पुलिस चौकी के पिछे प्रदूषित रसायनिक पानी में गाय के गिर जाने से उसके पैर जल गए। सूचना मिलने पर गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच कर गाय का इलाज करवाया। गौ रक्षक मित्र मंडल के अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने बताया कि गाय के पैर झुलसने की खबर मिलने पर कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और गाय के पैर (खुर) पर मरहम पट्टी पर उसे गौशाला भिजवाया गया। इसके पश्चात एक और गाय के पैर जलने की खबर जेरला रोड़ पर गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने उस गाय का इलाज किया और उसे वहीं छोड़ा गया।
गौ रक्षक मित्र मंडल के संरक्षक श्याम पालीवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में हाईकोर्ट की रोक के बावजूद केमिकल युक्त तेजाबी पानी नालों में छोड़ा जा रहा एवं नाले भी खुले होने के कारण गौवंश में पानी पीने के चक्कर में उन नालों में गिर जाता है जिससे गौवंश को क्षति पहुंच रहीं हैं। पालीवाल ने प्रशासन, रिको व प्रदूषण मंडल से इस पर प्रभावी रोक लगाने की भी मांग की है। इस मौके पर प्रवक्ता राजू माली,दिनेश कच्छवाह,महेश पंवार,चेतन सुंदेशा,सुरेश सुंदेशा,नरेंद्रसिंह कालूड़ी,जितेंद्र परिहार,राजू गहलोत,धीरज गहलोत,अशोक गहलोत,गौतम माली,चंद्रप्रकाश सुंदेशा,पुखराज दर्जी,भगाराम सैन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

संभागीय आयुक्त ने की समीक्षा

 पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत
बाडमेर, 9 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2015 के लिए संभागीय आयुक्त हेमन्त गेरा ने जिले में निष्पक्ष तथा तटस्थ चुनाव के लिए माकूल व्यवस्था की हिदायत दी है। उन्होने शुक्रवार को कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज चुनाव के लिए आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त गेरा तथा पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने जिले में चुनाव बन्दोबस्तों की विस्तृत समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने मतदान व्यवस्थाओं तथा जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर गेरा ने मतदान दलों के गठन तथा उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली।
उन्होने अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के मतदान दलों की समीक्षा की। उन्होने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस बार सर्दियों के मध्यनजर सायंकाल में अंधेरा हो जाता है इसलिए मतदान केन्द्रों पर प्रकाश व्यवस्था भी की जाए। बिजली गुल होने पर प्रकाश का वैकल्पिक प्रबन्ध भी रखा जाए। संभागीय आयुक्त ने जोनल मजिस्टेªेटों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर चैकन्ने रहने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि पंचायती राज चुनाव में करीबी मुकाबला होने से संवेदनशीलता बढ जाती है इसलिए वे प्रतिदिन की संवेदनशीलता पर नजर बनाए रखें। गैरा ने कहा कि अधिकांश लोगों को पिछले चुनावों का लम्बा अनुभव है लेकिन यह चुनाव अलग प्रकृति का है तथा इसमें विशेषतः ग्राम पंचायत के चुनाव में बेहद करीबी मुकाबला होने से कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे मे वे बेहद सजग रहकर कार्य करें। उन्होने कहा कि मतदान के दिन वे मतदान आरम्भ होते ही सभी केन्द्रों पर बारीक नजर रखे तथा धीमी गति से हो रहे मतदान वाले केन्द्रों के प्रति सतर्क रहें। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने कानून व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जोनल मजिस्टेªट अपने क्षेत्र में नियुक्त पुलिस मोबाईल टीम से भी समन्वय बनाए रखें।इस अवसर पर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन नियन्त्रण कक्ष पर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त शिकायतों, उनकी प्रकृति तथा उनके निस्तारण की भी समीक्षा की गई।इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने जिले में पंचायती राज चुनाव की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी। वहीं पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने पुलिस बलों के नियोजन व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. विश्नाई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Wednesday, January 7, 2015

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विशाल भजन संध्या में बही भजनो की सरिता

बालोतरा। राजकीय सीनीयर सैकण्डरी विद्यालय के पीछे नवनिर्मित माता राणी भटियाणी, सवाईसिंह सहित अनेक देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मंगलवार रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन परेऊ मठ महंत ओंकार भारती महाराज व भोपी शांति बाई सामरिया के सान्निध्य में आयोजित की गई। भजन संध्या के दौरान विभिन्न बोलियां भी संपन्न हुई। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में माता राणी भटियाणी, सवाईसिंहजी राठौड़, बाबा रामदेव, महादेव, नवदुर्गा, काला-गौरा भैरूजी, विष्णु व ब्रह्माजी, बायोसा, गजानंदजी की प्रतिमाओं को विधि विधान के साथ पंडित राजू महाराज जसोल ने बोली दाता परिवारों के साथ महामण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज, नारायणदास महाराज के सान्निध्य में मूर्तियों को प्रतिष्ठापित करवाई। मंदिर के शिखर पर बोलीदाता परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। उसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसादी ग्रहण की।
इससे पूर्व मंगलवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक गजेन्द्र राव जोधपुर ने गणपति वंदना, गुरु महिमा सहित माता राणी भटियाणी व अनेक देवी-देवताओं पर आधारित भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजन गायिका बेबी अमीना, श्रवण अराबा, हर्ष माली बालोतरा, शिवपुरी महाराज ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अग्रि नृत्य कलाकार बाबूनाथ ने शानदार अग्नि नृत्य पेश किया। जिसमें विभिन्न तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाये। भजन संध्या का मंच संचालन सोहन प्रजापति जोधपुर व राजू माली बालोतरा ने किया। इस अवसर पर सभापति रतन खत्री, पार्षद प्रमिला खत्री, नरसिंग प्रजापत, जीतमल सुथार, पूर्व पार्षद जगदीश चंदेल, केवलचंद घांची, सालगराम परिहार सहित बोलीदाता परिवारों का साफा व माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया। इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कानाराम प्रजापत, गोबरराम प्रजापत समदडी, श्रवण कुमार पंवार, पृथ्वीराज सामरिया, मदनसिंह राजपुरोहित, मीठालाल लौहार, सिरेमल पचपदरा, मोतीलाल सेवक, बाबुलाल प्रजापत, मांगीलाल भाट, सूरजमल जीनगर, राजू माली, केहराराम प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी।

प्रवासी कुरजां के पहले जत्थे ने दी पचपदरा में दस्तक

तुर्र-तुर्र के कलरव के साथ परवाज भरते प्रवासी परिंदों ने माहौल में फूंकी नई जान 
              भगाराम पंवार (9887119003)
बालोतरा/पचपदरा। सात समंदर पार कर पहुंचे कुरजां के पहले जत्थे ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में दस्तक दे दी है। तुर्र-तुर्र के कलरव के साथ परवाज भरते प्रवासी परिंदों ने माहौल में मानो नई जान फूंक दी है। इस बार क्षेत्र में पर्याप्त बरसात होने से तालर मैदान सहित कस्बे के सभी तालाब लबालब हैं। फसलें भी इस बार अच्छी हैं। ऐसे में प्रवासी परिंदों के लिए हर पहलू से आबोहवा अनुकूल है। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी सितंबर माह के तीसरे  सप्ताह में सात समंदर पार कर ठंडे मुल्क के प्रवासी परिंदे शीतकालीन प्रवास के लिए पचपदरा पहुंच चुके हैं। हजारों की तादाद में पहुंचने वाले ये परिंदे करीब छह माह तक यहां अठखेलियां करने के बाद फरवरी माह में पुन: स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। पचपदरा के तालर मैदान, हरजी, इमरतिया, चिरढ़ाणी, नवोड़ा, इयानाड़ी तालाब के साथ ही मगरा क्षेत्र में हजारों की तादाद में कुरजां के समूह पहुंच चुके हैं। तुर्र-तुर्र की मधुर ध्वनि के साथ आसमान में किसी अनुशासित सिपाही की तरह कतारबद्ध उड़ान भरते इन परिंदों को निहारने के लिए लोगों में खास उत्साह बना रहता है। छह माह के प्रवास के दौरान ये परिंदें यहां गर्भधारण के बाद फरवरी माह में स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे।
प्रजनन के लिए आते है साईबेरियन क्रेन ‘कुरजां’
व्यापक वर्षा से भरे तालाबों पर विदेशी परिंदों ने डेरा डाल दिया है। प्रतिवर्ष आने वाले ये प्रवासी पक्षी इस वर्ष समय से पूर्व ही आ गए। गत कई वर्षों से लगातार बाड़मेर जिले के अनके तालाबों पर साइबेरियन क्रेन डेरा डालते हैं। इस बार विदेशी परिंदों ने पचपदरा व नवोड़ा बेरा तालाब में प्रथम पड़ाव डाला। प्रवासी पक्षी के नाम से प्रसिद्व साइबेरियन क्रेन को स्थानीय भाषा में ‘कुरजां’ कहते है। कुरजां के आगमन के साथ ही उनके कलरव व क्रीड़ा से मरुभूमि निखरने लगी है। कुरजां की उपस्थिति तालाबों की खुबसुरती में चार चांद लगा रही है। कुरजां अपने प्रजनन काल के लिए सामूहिक रुप से यहां आती हैं। शीतकालीन प्रवास हेतु हजारों की संख्या में कुरजां आती है और शीत ऋतु समाप्त होने के साथ ही स्वदेश लौट जाती हैं। पचपदरा के रेवाड़ा, तिरसिंगड़ी, नवोड़ा बेरा, शिव आदि तालाबों सहित अनेक स्थानों पर प्रवासी पक्षी आसानी से देखे जा सकते हैं। जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर कुरजां नामक गांव है। इस गांव का नाम भी साइबेरियन क्रेन के पड़ाव के कारण कुरजां पड़ गया। दशकों पूर्व यहां सुंदर तालाब था। इस तालब पर सैकड़ों प्रवासी पक्षी आते थे। पक्षियों के आगमन पर स्थानीय लोग बाकायदा गीत गाकर इनका आदर व स्वागत-सत्कार करते थे। मगर, बढ़ती आबादी ने तालाब के स्वरूप को बदल दिया, तालाब किंवदंती बन कर रह गया। तब से गांव में प्रवासी कुरजां ने आना ही छोड़ दिया।
‘कुरजां ए म्हारी भंवर ने मिला दिजो’ 
राजस्थान के लोक गीतों में कुरजां पक्षी के महत्व को शानदार तरीके से उकेरा गया है। प्रियतम से प्रेमी पति, पिता तक संदेश पहुंचाने का जरिया कुरजां को माना गया है। कई लोक गीतों में कुरजां को ध्यान में रख कर गाया गया है। ‘कुरजां ए म्हारी भंवर ने मिला दिजो’ गीत में पत्नी अपने पति से मिलाने का आग्रह कुरजां से करती है, तो ‘कुरजां ए म्हारी संदेशो म्हारा बाबोसा ने दीजे’ में महिला कुरजां के माध्यम से पिता को संदेश भेजती है। पिता अपनी पुत्री को ‘अवलू’ गीत के माध्यम से संदेश पहुंचाते हैं। कुरजां पर कई गीत हैं, जो विभिन्न संदेशों को पिरोकर गाए गए हैं। कुरजां सदा समूह में रहती हैं और खेतों में लगे बेरी की झाडिय़ां, पाला के बेर, मूंग, मूंगफली, बाजरा खाती हैं। समूह में कुरजां आती हैं, तो किसानो को परेशान करती हैं। आकाश में उड़ते कुरजां पक्षी कतारबद्व अनुशासित लगते हैं। अनायास लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं। कुरजां का महिमामंडन करते लोक गीत बेहद सुरीले होते हैं और लोगों में आज भी लोकप्रिय हैं।



Tuesday, January 6, 2015

पंचायत चुनाव 2015 के मध्य नजर बालोतरा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बालोतरा। पंचायत आम चुनाव 2015 के मध्य नजर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के निर्देशन में राजेन्द्र प्रसाद वृताधिकारी वृत बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में कुल 75 सशस्त्र पुलिस व आएसी जवानों के साथ मंगलवार को  पंचायत समिति बालोतरा के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत जसोल में पैदल मार्च व मेवानगर, सिणली, कितपाला, कालुड़ी, टापरा, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा व माजीवाला में फ्लैग मार्च किया गया। इन ग्राम पंचायतों पर स्थित बूथों को चैक किया गया। ग्रामवासियों व आमजन से विचार विमर्श कर हालात की जानकारी ली गई व लोगों को आश्वस्त किया गया कि आप पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं भयमुस्त वातावरण में वोट दे एवं आपस में शान्ति बनाये रखें।
पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मतदान पूर्ण रूप से शान्ति पूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के पुख्ता इंतजाम किये गये है। असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकों पाबन्द करवाया जा रहा है। लाईसेन्सी हथियार थाना में जमा करवाये जा रहे है। इस फ्लैग मार्च के दौरान सम्पूर्ण क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था का माहौल रहा तथा फ्लैग मार्च सफल पूर्वक सम्पन्न करवाया गया।

Monday, January 5, 2015

मद भागवत कथा का हुआ समापन,मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कल

बालोतरा। शहर के गायत्री चौक घांची भवन के सामने श्री राधा कृष्ण मन्दिर का प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 7 जनवरी को होगा। इस भव्य प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजक परिवार द्वारा दस दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कई धार्मिक आयेाजन हुए। संयोजक शंकरलाल घांची ने बताया कि राम द्वारा आश्रम के डॉ.रामस्वरूप शास्त्री अखिल भारतवर्षिय साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज , माधुदास महाराज सायला के पावन सानिध्य में माघ वदी 2 बुधवार को शुभ वेला में नवनिर्मित मन्दिर में राधा कृष्ण भगवान की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। उन्होनें बताया कि 6 जनवरी को सवेरे गणपति पूजन के साथ क्षेत्र में सुख समृद्धि को लेकर हवन में आहूतियां दी जायेगी। मंगलवार की रात्री 8 बजे जागरण का आयोजन होगा। साध्वी कमला बाई की प्ररेणा से घांची समाज भवन मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया।
घांची ने बताया कि इस प्राणप्रतिष्ठा के मौके पर राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी , बायतु विधायक कैलाश चौधरी , सभापति रतन खत्री , उपसभापति राधेश्याम माली, पूर्व विधायक मदनप्रजापत , घांची समाज के अध्यक्ष अकाराम परिहार पार्षद नरसिंह प्रजापत और श्रीमती प्रमिला खत्री बतौर अतिथि के रूप में शिरकत करेंगें। आयोजन को लेकर ओमप्रकाश एच.भाटी , अचलाराम बौराणा , मलाराम सोलंकी , गुमनाराम घांची सहित कई अन्य लोग व्यवस्था में जुटे हुए है। 7 जनवरी को दोपहर में समाज भवन में महाप्रसादी का आयोजन होगा। 

स्नेह मिलन समारोह आयोजित

बालोतरा। सर्व बा्रहण एकता मंच व परशुराम सेना की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को महालक्ष्मी टेन्ट हाउस पर स्नेह मिलन का कार्यक्रम हुआ। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में विप्र बन्धुओं ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। सर्व बा्रहण एकता मंच के सभागीय अध्यक्ष देराम सिंह राजपुरोहित ने समाज सेवा के कामों में युवाओं से आगे आने को कहा। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोविन्दंिसह राजपुरोहित , ने सामाजिक उत्थान के साथ बह्र समाज की एकता बनाए रखने की बात कहीं। इस मौके पर बजरंग पालीवाल , भवानी शंकर गौड , सियाराम शर्मा , अनूप शर्मा जितेन्द्र दवे , नरेन्द्र शर्मा , अशोक शर्मा सहित कई लोग थे।

वैल्डिंग करते वक्त बाईक में लगी आग,जलकर हुई खाक

बालोतरा। शहर के नाकोड़ा रोड़ स्थित एक वैल्डिंग की दुकान पर मोटरसाईकिल में वैल्डिंग करते वक्त आग लगने से बाईक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। नाकोड़ा रोड़ स्थित वैल्डिंग की दुकान में बाईक में वैल्डिंग करते वक्त लगी आग ने पूरी बाईक को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बाईक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की खबर लगने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने पर नाकोड़ा रोड़ पर अफरा तफरी मच गई। इस संबंध में पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

बालोतरा। स्थानीय श्री राम संकट मोचन बालाजी मन्दिर प्रांगण में मानव जाति धर्म , जीवरक्षा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शोक सभा आयोजित की गई। सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशसिंह व जबराराम माली की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद धनराजंिसह घांची के अध्ध्यक्षता में स्व.केशाराम गुगावण व नरपतलाल प्रजापत के असामयिक निधन होने पर सेवा समिति द्वारा शोक सभा आयोजित करके 2 मीनट का मौन रखकर दोनों आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । तथा दोनों के परिवार को दुख: पीडा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर सरंक्षक पारस परमार , ओमप्रकाश  गुंगावण , मोहन प्रजापत , अशोक प्रजापत , नेमीचंद प्रजापत , राजुदास संत , युवा मित्र मण्डल प्रदेशाध्यक्ष अजय जैन , जबरंिसह राजपुरोहित , पारस जांगिड , नारायण प्रजापत , समाजसेवी हिरालाल प्रजापत , राजेश प्रजापत , आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर गायों को पूर्णिमा के अवसर पर हरा चारा व गुड खिलाया गया।

माली सैनी समाजबंधुओं का जयपुर में अभिनंदन समारोह आयोजित

बालोतरा। सैनी वल्र्ड ईकोनॉमिक फोरम जयपुर द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिधिनियों का सम्मान समारोह सांगानेर स्थित सियाराम पैराडाईज में आयोजित किया गया। आयोजित सम्मान समारोह को केंद्रिय मंत्री नितिन गडक़री ने विडियों कांफ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने संत लिखमीदास महाराज व महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सैनी ने कहा कि आज अखिल भारतीय माली सैनी समाज की भूमिका राजनितिक दलों में अहम है और अपने समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने की जरूरत है तभी हमारा समाज एक नए उजाले की ओर बढ़ेगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि प्रत्येक समाज को सरकार के हर कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने व उनके उत्थान के प्रति हमारी सरकार कटिबद्ध है एवं इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे की कोई भी समाज में युवा पीछे नहीं रहे। सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता सुभाष सैनी वल्र्ड सैनी ईकोनॉमिक फोरम के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा पूरे प्रदेश के चुनावों में जीत हासिल करने जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बाड़मेर जिलाध्यक्ष श्रवण पंवार,भैरूलाल गहलोत,ओपी सैनी,पूरनमल सैनी,राजेंद्र गहलोत,गोपाल गहलोत,बनवारीलाल सैनी,राजेश सैनी,मोतीबा फूले सहित पूरे प्रदेश से माली सैनी समाजबंधुओं ने भाग लिया।

Saturday, January 3, 2015

श्रीकृष्ण की लीला से बढकर कोई अृमत नही : डॉ. शास्त्री

बालोतरा। वेदो में परमात्मा को रसरूप माना है। परमात्मा रसरूप हैं उस रस में जो रमता है उसे रासलीला कहा जाता है। भागवत में श्री वेद व्यास जी ने एक अद्भूत रासलीला का रूपक बना है जिसके श्रवण मात्र से मानव के मन पर एक अलौकिक आकर्षण पैदा होता है। यद्यपि इनमें गोपियों की विरह गाथा का वर्णन है और भक्त प्रेमी है राधा और माधव प्रेमावतार है।
ये कथन स्थानीय घांची समाज भवन में आयोजित भागवत सप्ताह के पांचवे दिन कथावाचक डॉ. रामस्वरूप शास्त्री महाराज ने कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कहे। इस दौरान शास्त्री जी ने कहा कि प्रेम निर्गुण भी है और सगुण भी है सहयोग में सगुण है और वियोग में निर्गुण। वृंदावन प्रत्येक भारत के नागरिको की आस्था का केन्द्र है। शास्त्री के मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की रासलीलाएं सुनकर श्रद्धालु भावविभोर होकर श्री कृष्ण की भक्ति में डुब गए और भक्ति गीतों पर झुमने लगे। इस दौरान बडी संख्या में भीड उपस्थित थी। 

प्रथम चरण की अधिसूचना जारी, प्रथम दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव
बाडमेर, 3 जनवरी। पंचायती राज आम चुनाव 2015 के तहत प्रथम चरण की अधिसूचना शनिवार को प्रकाशित की गई। इसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य प्रारम्भ हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में प्रथम चरण के तहत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7, 8, 10, 14, 15, 16, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34 व 35 के जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन तथा पंचायत समिति सिवाना, बालोतरा, धोरीमना, गिडा, पाटोदी और गुडामालानी के पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन की सूचना जारी की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन शनिवार को जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन हेतु जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 से प्रदीप कुमार ने निर्दलीय व भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने दो तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 31 से रेखा ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने दो नामांकन पत्र दाखिल किए।

चंपालाल प्रजापत ऑटो मैकेनिक यूनियन के अध्यक्ष मनोनित

बालोतरा। ऑटो मैकेनिक युनियन की विशेष बैठक स्थानीय मिस्त्री मार्केट शहीद छगन बारूपाल स्मारक खेड रोड पर निवर्तमान अध्यक्ष अयूब खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक पिछले कार्यो पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में चुनाव पर्यवेंक्षक राजू माली की देखरेख मेें आगामी कार्यकाल के लिए चुनाव करवाए गए। जिसमें चम्पालाल प्रजापत को अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर मिस्त्री मुन्ना भाई, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, अयूब भाई, पुखराज, सोहनलाल, यासीन खां, साकिर, जितेन्द्रसिंह सोढा, जाकिर, अर्जुन खत्री, राजू गुर्जर, अकरम खां, नरपत राजपुरोहित, सीताराम माली, मांगीलाल मालू सहित युनियन से जुडे कई लोगो ने नव मनोनीत अध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

माता राणी भटियाणीजी के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मांगी मन्नते

जसोल। पौष मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में स्थानीय सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा मत्था टेककर परिवार सहित प्रदेश में खुशहाली की कामना की। शनिवार को सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, जो दिन चढऩे के साथ बढ़ता गया। मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, जालोर, सिरोही, सांचोर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र से भी श्रद्धालुओं माजीसा के दर्शनार्थ पहुंचे। मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेट्स, पेयजल के साथ सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई। जसोल चौकी प्रभारी शैतानसिंह व मंदिर के व्यवस्थापक जेठूसिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

मेले में सजी दुकानें 
मेले के आयोजन को लेकर मंदिर परिसर, बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में दुकानें सजाई गई। दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दुकानों पर आकर्षक ढंग से सजावट की गई।
मां के दरबार में लगाई जात
त्रयोदशी के अवसर पर कई नवविवाहित जोड़ों ने छेड़ाबंदी कर सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए मां के दरबार में जात लगाई। नव विवाहित जोड़ों ने अपने परिजनों के साथ मां के दरबार में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। छेड़ाबंदी जात देने वालों के लिए सुरक्षाकर्मियों की ओर से अलग से व्यवस्था की गई।
3बीएलटी01 मंदिर में श्रंगारित माजीसा की प्रतिमा।

पैतृक गांव जसोल में मनाया जसवंतसिंह का जन्मदिन
जसोल। पूर्व वित्त, विदेश व रक्षा मंत्री ,प्रतिपक्ष नेता राज्यसभा जसवंतसिंह सिंह जसोल का जन्मदिन उनके पैतृक गांव जसोल स्थित रामद्वारा में मनाया गया। इस दौरान जसवंतसिंह जसोल के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं करते हुए लोगों ने कामना की। इस दौरान जसवंतसिंह जसोल को भेजा जाने वाले शुभकामनां संदेश पढकर सुनाया गया। विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि जसवंतसिंह जसोल के जन्मदिवस पर जसोल नगर को ओर से शुभकामना संदेश भेजा गया है। इस दौरान पंकज अवस्थी, माणक गहलोत, जितेन्द्र परमार, भरत अवस्थी, नरेन्द्र निम्बार्क, महेश दवे, नवनीत शर्मा, दलपतसिंह राठौड़, दाऊलाल सोनी, राजेन्द्र सैन, राकेश सैन, प्रकाश भाटी आदि उपस्थित थे।

Friday, January 2, 2015

'मैं सड़क छाप नहीं हूं, प्रोस्टीट्यूशन इज़ माई बिजनेस'....

नई दिल्ली: जरा सोचिए अगर एक वेश्या थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस अफसरों को अपने इस जवाब से खामोश कर दे कि 'मैं सड़क छाप नहीं हूं, प्रोस्टीट्यूशन इज़ माई बिजनेस'. तो उसकी इस बेबाकी पर आप क्या कहेंगे?घटना हाल ही में लखनऊ की है जहां मुंबई की एक कॉलगर्ल महिला थाना शिकायत करने पहुंची थी. दरअसल उसके साथ शहर के रईसजादों ने एक पांच सितारा होटल में मौज मस्ती की फिर उसे लूट भी लिया।
आपको बता दें कि पीड़ित युवती गोमतीनगर थाने, वीमेन पॉवर लाइन, मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम के चक्कर लगाने के बाद महिला थाने शिकायत करने पहुंच गई थी. फर्राटे से अंग्रेजी बोलने वाली कॉलगर्ल ने पुलिस के पूछताछ के दौरान अपनी बेबाक बातचीत से अफसरों को भी खामोश कर दिया.पीड़िता ने अपनी पूरी कहानी सुनाई और बोली, 'मैं सड़क छाप नहीं हूं, प्रोस्टीट्यूशन इज़ माई बिजनेस'. उसने कहा कि उसे दो करोड़ रुपये कमाने हैं और इसके बाद वह अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करेगी।
पूछताछ के दौरान कॉलगर्ल ने बताया कि बॉडी फिटनेस के लिए उसके ट्रेनर हैं और खानपान के लिए वह डायटीशियन की सेवाएं भी लेती है केवल इअतना ही नहीं हर छह महीने में वह सभी मेडिकल चेकअप कराती है.खबरों की मानें तो कॉलगर्ल के साथ दस रसूखदारों और तीन दरोगाओं ने भी संबंध बनाए थे. यही वजह है कि आला अफसर भी इस सेक्स रैकेट की जांच को आगे बढ़ाने के बजाए मामले को दबाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस कॉलगर्ल को भी जेल भेजने की तैयारी में है. रैकेट संचालिका ने कॉलगर्ल के साथ अय्याशी करने वालों के नाम अफसरों को बता दिए हैं. उसने बताया कि कॉलगर्ल बीते शनिवार को राजधानी आई थी.कॉलगर्ल के इस खुलासे के बाद मजबूरन पुलिस को संचालिका को गिरफ्तार कर सेक्स रैकेट का खुलासा करना पड़ा. रैकेट संचालिका से पूछताछ में पता चला है कि नासिक की कॉलगर्ल को दस रसूखदारों के लिए राजधानी बुलाया गया था.
केवल इतना ही नहीं गोमतीनगर के इस हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खेल अगर खुला तो पुलिस का दामन दागदार होगा ही साथ ही कई सफेदपोश और रसूखदारों के भी चेहरे बेनकाब होंगे.

नववर्ष के स्वागत में देर रात तक झूमें युवा

बालोतरा। नववर्ष के उपलक्ष में शहर के नयापुरा स्थित श्रीमाली समाज भवन में श्री वाहिनी गु्रप की ओर से गुरूवार की रात्रि डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस डांस प्रतियोगिता में समाज के कई बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। गु्रप की मनिषा व्यास ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर गुरूवार को डांस प्रतियोगिता में समाज के कई प्रतिभागियों ने उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास व पूर्व अध्यक्ष तेजप्रकाश अवस्थी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवन के साथ किया। इसके बाद प्रिया शर्मा एंड पार्टी ने एकल नृत्य की प्रस्ूति दी। वहीं जय श्री दवे, कोमल दवे, व हीना ने अपने गु्रप के साथ मनमोहक प्रस्तूतियां दी। इसके अलावा शुभम श्रीमाली, नैतिक दवे, संजना ने राजस्थानी गीतों की बेहतरीन प्रस्तूतियां दी।

श्री वाहिनी गु्रप की राजेश्वरी दवे, मनिषा दवे, प्रियंका शर्मा, डिम्पल ने गरबा नृत्य की प्रस्तूति देकर सबाक मन मोह लिया। अतिथियों द्वारा डांस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। रात को 11 बजे लक्की ड्रॉ खोला गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय विजेता रहे विजेताओं को स्मृति चिंह देकर नवाजा गया। इस कार्यक्रम में चंपालाल गांव गुरू, भंवरलाल दवे, किशोर गांव गुरू, जितेन्द्र दवे, एडवोकेट लूणकरण शर्मा, अमित दवे, चन्द्रकांत व्यास, अ्रशोक अवस्थी, मनिष बोहरा, दमन त्रिपाठी, अरूण दवे, धीरज दवे, शकुंतला दवे, सुमन दवे, मंजू दवे, विदुषी दवे सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि मदन त्रिपाठी व अरूण शर्मा ने किया। रात्रि 12 बजे केक काटकर उपस्थित लोगो को नव वर्ष की बधाई दी। 

भगवान श्री कृष्ण का दिव्य प्रसंग सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

बालोतरा। स्थानीय घांची समाज भवन में चल रहे भागवत कथा कार्यक्रम के चैथे दिन रामस्नेही सम्प्र्रदाय के डॉ. रामस्वरूप शास्त्री महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का दिव्य प्रसंग सुना श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होने कहा कि परमात्मा जन्म नही लेता है बल्कि प्रकट होंता है। जन्म मरण तो प्राणियों में कर्मवश होता है। यह एक प्राधिन व्यवस्था है जो कि परम्परागत चलती है भगवान कृष्ण मथुरा नगरी में कंस के कारागृह में वासुदेव देवकी के सामने चतुर्भुज के रूप में संघ-चक्र आदि धारण किए स्वयं प्रकट हुए थे। किन्तु मध्यरात्रि को ही वासुदेव के द्वारा गोकुल की धरती में बाबा नंद के घर पहुंचा दिए गए थे।
बाबा नंद ने उसको जन्म के रूप में स्वीकारा था इसलिए भगवान के जन्म शब्द का प्रयोग किया गया न कि  यह जन्म था। क्योंकि जन्म शब्द भगवान के लिए आरोपित है। परमात्मा अन्योनित है। भक्तों की रक्षा हेतु, विद्यर्मी लोगो को दण्ड देेने के लिए ईश्वर समय-समय पर अवतार लेते है। वृंदावन की धरती पर भगवान ने जो लीलाएं की है वो भी अलौकिक एवं अद्वितीय है। पुरे पांडाल भगवान के जै कारो से गुंज उठा। इस दौरान बडी संख्या में भीड उपस्थित थी कई समाजसेवी भी अपनी सेवाएं दे रहे है।

आयुक्त ने किया जनगणना सूची का प्रकाशन

बालोतरा। नगरपरिषद द्वारा सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना की सूची 26 व 27 दिसम्बर को विभिन्न वार्डों की वार्ड सभाओं में प्रकाशन किया गया। आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूची को लेकर किसी प्रकार की आपत्ति व दावा 21 दिन के भीतर नगर परिषद में किया जा सकता है।

कांग्रेस नेताओं ने किया कलेण्डर का विमोचन किया

बालोतरा। कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सतीश खींवसरा द्वारा सम्पादित कलेण्डर का विमोचन का कार्यक्रम जोधपुर संभाग स्तर पर आयोजित पचपदरा रिफाइनरी बचाओं पैदल मार्च कार्यकम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में खींवसरा द्वारा सम्पादित कलेण्डर का विमोचन रिफाइनरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व सांसद हरीश चौधरी, संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व राज्य मंत्री सुनील परिहार, पूर्व मंत्री अमीन खां, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड,  वरिष्ठ नेता महंत निर्मलदास महाराज, राजेन्द्र सोलंकी, जुगल काबरा, बाडमेर कांगे्रस जिलाध्यक्ष फतेह खां ने किया।
प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट कमलसिंह पंवार ने कहा कि कलेण्डर के सम्पादन का मुख्य उद्देश्य आम जन व युवाओं में रिफाइनरी की मुहिम को और अधिक मजबूत बनाकर गति प्रदान करना है। इस अवसर पर प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल, नगरपरिषद बालोतरा सभापति रतन खत्री, एडवोकेट फिरोज खां, चम्पालाल सुदेंशा, नगर अध्यक्ष मंगलाराम टांक, फिरोज खां कल्याणपुर, मुकेश राजपुरोहित, दिनेश खत्री सहित कई लोग उपस्थित थे। 

राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ की बैठक आयोजित

बालोतरा। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला) की बैठक जिला मंत्री दयाराम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रेसला के पं्रातीय प्रवक्ता सालगराम परिहार के प्रदेश कार्याकारिणी द्वारा मनोनीत किए जाने पर परिहार का स्वागत किया गया। परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज गुणवता पूर्ण शिक्षा की महती आवश्यकता है। प्रतिस्पद्र्धा के इस युग में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर बोर्ड परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने में शिक्षक अग्रणी रहे। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले शिक्षको को विभाग द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। महा मंत्री दयाराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय की समस्त गतिविधियों में सक्रिय रहकर रेसला के सदस्य अपने कर्तव्यों का पालन करे। इस अवसर पर शिक्षक नेता किशोरपुरी गोस्वामी, एनसीसी अधिकारी हनुमानराम चौधरी, देवेन्द्र व्यास, भंवरलाल गहलोत, देवकिशन खत्री, हनवंत सोनी, सुरेश डांगी सहित कई व्याख्यातागण उपस्थित थे। 

राजस्थान निशक्तजन जिला अधिकार मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बालोतरा। राजस्थान नि:शक्तजन जिला अधिकार मंच बालोतरा के सदस्यों ने अध्यक्ष अनिल सामरिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी उदयभानू चारण को ज्ञापन सौंपा।  बालोतरा मंच अध्यक्ष अनिल सामरिया ने बताया कि ज्ञापन में विकलांगो की रूकी हुई पेंशन दिलाने व विकलांगो को बी.पी.एल कार्ड दिलाने, विकलांगो की पेंशन बढाने, आस्था कार्डधारी परिवारों को बी पी एल में लेने, समाज कल्याण उप कार्यालय बालोतरा में लगाने सहित कई समस्याओं का समाधान कराने की मांग करते हुए चगर 15 दिन में समस्याओं का समाधान नही किया गया तो धरना प्रदर्शन व भूख हडताल की चेतावनी दी।

राज ओस्तवाल का ‘‘ऑल राजस्थान बिगेस्ट डांस कम्पीटिशन‘ में चयन

बालोतरा। बालोतरा के मूल निवासी आठ वर्षीय राज ओस्तवाल पुत्र ललीत ओस्तवाल का डेजल लाईट इवेन्ट प्ल्स एंटरटेंमेंट द्वरा आयोजित ‘‘ ऑल राजस्थान बिगेस्ट डांस कम्पीटिशन‘‘ में चयन होने पर उनके परिवारजनों व ताल डांस अकेडमी के प्रवीण सैन सहित राज के चहेतो ने खशी जताई। इस डांस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल राउंड का आयोजन डुंगरपुर में हुआ जिसमें निणार्यक की भूमिका इंडिया डांसिंग सुपर स्टार के सुशांत खत्री ने निभाई। राज की डांस प्रस्तूति पर राज की प्रशंसा के पूल बांधतेे हुए उसकी हौंसला अफजाई की। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल राउंड का आयोजन 7 जनवरी को उदयपुर शहर के लैक सिटी मॉल में होगा। जिसमें निर्णायक की भूमिका डांस इण्डिया डांस के पॉल मार्शल निभाएंगे।
क्वार्टर फाइनल राउंड में राजस्थान के कई जिलो ंसे लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से 40 प्रतिभागियों का सेमीफाइनल का चयन किया गया। इस दौरान राज के पिता ललीत ओस्तवाल व ताल डांस अकेडमी के प्रवीण सैन वहां मौजूद थे। गौरतलब रहें कि महज आठ वर्षीय नन्हें मुन्हे कलाकार राज ओस्तवाल ने पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रस्तूतियां देकर खुब वाह-वाही बटोरी है। 

Thursday, January 1, 2015

भगवान मानव के घट-घट में विद्यमान है : रामस्वरूप शास्त्री

बालोतरा। राम स्नेही के डॉ. रामस्वरूप शास्त्री ने स्थानीय घॉची समाज भवन में भागवत सप्ताह के तीसरे दिन पर ईश्वर की सर्वव्यापता का बखान करते हुए कहा कि परमात्मा का निवास कण-कण में है। माला के मणियों की तरह उसमें जैसे सूड रहता है। प्रत्येक प्राणी घट-घट में ईश्वर विद्यमान है। मानव को अपने मन को अन्र्तमुखी बनाने पर ईश्वर का साक्षातकार होने पर देर नही लगती है। जो भगवान मंदिर में है वहीं मानव के घट-घट में विद्यमान है। कथावाचक शास्त्री ने कहा कि भक्त प्रहलाद ने सच्चे मन से भगवान को याद किया तो नृसिंह भगवान को आना पडा।
राम मंत्र की व्याख्या करते हुए शास्त्री ने कहा कि सब मंत्रो में राम है। सरल एवं सुगम हैं इसमें कोई विधि एवं निषेध नही है उन्होने कहा कि राम नाम जपने से पापी से पापी व्यक्ति भी दिव्य गति को प्राप्त होता है। मनुष्य अपने जीवन मेें प्रतिदिन सिर्फ 5 मिनट राम नाम का भजन करे तो भी वो मनुष्य मोक्ष का अधिकारी बन जाता है। मुनष्य जीवन में भागवत स्मरण करने से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष ये चारो पदार्थ जीवन में प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस बीच आयोजक शंकरलाल ने सपरिवार आरती उतारी। कथा के दौरान कथा स्थल घांची समाज भवन खचाखच भरा हुआ था। 

त्रूटिपूर्ण राशन कार्डों को पुन:मैन्यूअल करवाने की मांग

बालोतरा। नेता प्रतिपक्ष मदनराज चौपडा ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर त्रुटिपूर्ण राशन कार्डो को पून: मैन्यूअल राशन कार्ड बना कर वितरण करवाने की व्यवस्था करावे ताकि आम लोगो को राहत मिल सके। नेता प्रतिपक्ष चैपडा ने पत्र में बताया कि 2 वर्ष पूर्व सरकार द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के राशन कार्ड बनाने कार्य रसद विभाग के मार्फत कम्प्युटराईज कार्ड बनाने का कार्य गुजरात की एक कम्पनी को दिया गया था । नगर परिषद द्वारा राशन कार्ड फॉर्म वितरण कर नए राशन कार्ड बनाने हेतु जिला रसद विभाग को फॅार्म भिजवाये गये थे। एक वर्ष बद करीब 600 राशन कार्ड बनकर आये थे। जिसमें भी करीब 300 कार्ड त्रुटीपूर्ण थे , वो भी पुन: संशोधन हंतु भिजवाये गये है , लेकिन वापस सुधार होकर नहीं आये है। राशनकार्ड एक अति आवश्यक दस्तावेज होता है , जिसकी हर कार्य हेतु आवश्यकता होती है अगर 2 वर्ष में राशनकार्ड उपलब्ध नही होती है तो जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पडता है। इसलिए जो फॉर्म व त्रुटिपूर्ण राशन कार्ड बाडमेर रसद विभाग या किसी कम्पनी के पास है , वो नगर परिषद बालोतरा को भिजवाने का आदेश करावे ।

जिला कलक्टर ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

बाडमेर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने नव वर्ष 2015 के उपलक्ष में बाडमेर जिले के समस्त जिलेवासियों को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होने नव वर्ष के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए चहुंमुखी विकास एवं सुख समृद्धि की मंगल कामना व्यक्त की है।

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...