पिछले दो माह से नहीं लगा हे विवाहिता का कोई सुराग
सुनिल दवे समदड़ी (8890959413)
बालोतरा। समदड़ी थानान्र्तगत करमावास गांव में बीते सवा माह पूर्व एक विवाहिता को भगाकर ले जाने के मामले में समदड़ी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाहीं नही होती देख पीडित प्रार्थी दुदाराम पुत्र देवाराम जाति नाई निवासी करमावास ने जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा। पीडित ने पुलिस अधिक्षक को दिए ज्ञापन में बताया के उसकी पत्नी को गुमशुदा हुए करीबन सवा माह से ज्यादा का समय बीत चुका है एवं पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है तथा उसके बच्चों व परिवारजनों का भी बुरा हाल है। पीडित ने बताया कि प्रकरण संख्या 258/14 जो समदड़ी थाने में दर्ज है।
पीडित ने अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर अतिशीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
सुनिल दवे समदड़ी (8890959413)
बालोतरा। समदड़ी थानान्र्तगत करमावास गांव में बीते सवा माह पूर्व एक विवाहिता को भगाकर ले जाने के मामले में समदड़ी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाहीं नही होती देख पीडित प्रार्थी दुदाराम पुत्र देवाराम जाति नाई निवासी करमावास ने जिला पुलिस अधिक्षक बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा। पीडित ने पुलिस अधिक्षक को दिए ज्ञापन में बताया के उसकी पत्नी को गुमशुदा हुए करीबन सवा माह से ज्यादा का समय बीत चुका है एवं पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है तथा उसके बच्चों व परिवारजनों का भी बुरा हाल है। पीडित ने बताया कि प्रकरण संख्या 258/14 जो समदड़ी थाने में दर्ज है।
पीडित ने अपने तीन बच्चों के साथ पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर अतिशीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment