Followers

Thursday, January 15, 2015

शहर व ग्रामीण अंचल मे दिनभर जले अलाव

बालोतरा। उपखंड समेत समूचे क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है। बुधवार रात्रि में आकाश में घणघोर बादलों के साथ तेज हवाओं के चलते सर्दी का असर भयकर रूप से बढ़ गया है। गुरूवार अल सुबह तेज हवा के साथ कोहरा होने के कारण सर्दी ने सभी को झकझोर कर रख दिया। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने सर्दी के बचाव के लिए बच्चों को ऊनी वस्त्रों के साथ मूंह ढककर भेजा गया। हर गली मौहल्ले में बच्चे, युवा के साथ बुर्जुग भी अलाव तापते देखे गये। दुपहिया वाहन वाहन चालक भी सर्दी के बचाव के लिए गरम कपड़ों के साथ सिर पर हेलमेट लगाकर वाहन चलाते देखे गये।
दोपहर में कुछ समय के लिए आकाश में धूप निकली मगर ठण्डी हवा होने के कारण धूप का असर नाम मात्र का रहा। लोगो ने दिनभर गर्म कमडे पहनकर रखे। शाम होते ही बाजार में सर्दी क चलते छनाटा छा गया। सर्दी के चलते चाय की होटले, गर्म पकवानों के खोमसे व दुध की कडाईयों पर युवाओं की भीड नजर आई। सर्दी का असर बढने के साथ लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया। सर्दी के चलते ग्रामीण अचंलों में भी दिनभर लोग अलाव तापते रहे। बुजुर्ग लोगों ने तो बिस्तर से बाहर आने की भी हिम्मत तक नहीं जुटाई। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...