Followers

Saturday, October 21, 2017

एक दीपक भारत माता के सपूतो के नाम

नई चेतना
नई पहल
दौलत आर प्रजापत
बालोतरा
दीपावली पर्व को लेकर जहाँ नगर में सभी लोग दीये जलाकर अपने अपने घरों को रोशनी से सजा रहे थे वही बालोतरा नगर शिव सेना के तत्वाधान में नगर के प्रमुख चौराया दितीय रेलवे फाटक हनवंत भवन के समीप एक दीपक भारत माँ के वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ दौलत आर प्रजापत ने बताया
गुरुवार दीपावली की संध्या 7 बजे तहसील प्रमुख पनालाल सोलंकी अध्यक्षता में एक दीपक भारत माँ के वीर सपूतों के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम को विधिवत शुरू करने पर तहसील प्रमुख पनालाल सोलंकी नगर प्रमुख ओमसिंह राजपरोहित व जिला प्रवक्ता राजेंद्रा सारस्वतशुरू में एक दीपक श्री गणेश को अर्पित कर, सभी शिव एकत्रित कर पन्नालाल सोलंकी ने कार्यक्रम की जानकारी भी दी सोलंकी ने कहा एक दीपक उनके नाम जिनकी सांसे थम गई भारत माँ की रख वाली में कहते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ,मुख्य चौराया पे कई रँगीन सूखे कलरों से रगौली बनाई गई जिसमें एक एक कर सभी कार्यकआओ ने रंगोली को दीपक से सजाया व चौराया को भी दीपक से सजाया गया ,जिसके पच्यात देश भक्ति धुनों पर सभी शिव सैनिक भगवा परिधनो में सज धज कर जमकर झूमे देश भक्ति व श्री राम धुनों के रंग में देर रात तक देश भक्ति नारो क साथ साथे जमकर आतिशबाजी का भी लुप्त उठाया देश भक्ति व श्री राम के दीवानो को देखने शहर वासियों की काफी भीड़ भी हुई व इनके साथ मिलकर दीवाली भी मनाई
इस दौरान सन्त भवर दास पुजारी एंकर राजू माली ,कल्पेश भार्गव ,मांगूसिंह चारण
विष्णु सोनी ,सहित सभी शिव सेनिको ने देश प्रेम के संदेश को लेकर दीवाली मनाई।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...