Followers

Thursday, October 5, 2017

रणछोड़ राय मंदिर में शरद पूर्णिमा का मेला संपन्न

श्री खेड़ रणछोररायय मन्दिर में शरद पूणिमा का मेला आयोजित
दौलत आर प्रजापत
बालोतरा
खेड़ में स्तिथ श्री रणछोड़ राय भगवान मन्दिर पर गुरुवार  को शरद पूणिमा को लेकर मेले  का आयोजन हुआ मन्दिर । कोषाध्यक्ष राधेश्याम सराफ ने बताया कि पूर्णिमा को लेकर मेला का आयोजन हुआ।  मेले को लेकर मन्दिर की फूल मालाओं सहित अन्य सजावटी वस्तुओ से विशेष सजावट की गई । प्रातः कालीन मंदिर में विराजमान  रणछोड़ राय भगवान की प्रतिमा को आकर्षक परिधनो से सजाया गया और  मन्दिर दिन भर  धर्मीक अनुष्ठान का आयोजन किया गया । सुबह शुभ  मुर्हत में मन्दिर शिखर पर लाभार्थी सत्यनाराण,पीयूष कुमार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।  पूर्णिमा की महाआरती में मन्दिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों सहित महिला श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । मन्दिर मेला ट्रस्ट द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेय पर्दाथ की व्यवस्था की गई । मेला उत्सव को लेकर सुबह से लोगो का आना जाना शूरू हुआ जो देर शाम तक जारी रहा । श्रद्धालुओं ने रणछोड़ राय भगवान की पूजा अर्चना कर नतमस्तक होकर आस्था प्रकट कर मन्नते मांगी । श्रद्धालुओं ने अगरबती ,मीठी प्रशाद ,चढ़ाकर पूजा आरती की।  मन्दिर में महिलाओं द्वारा सत्संग का आयोजन हुआ । महिलाओं ने भगवान के भजन गाये व प्रसादी वितरित की गई मेला के दौरान राजेंद्र जिंदल सहित सभी मन्दिर ट्रस्टियों ने सेवाए दी।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...