Followers

Wednesday, October 25, 2017

शिव सेना पदाधिकारियो का स्वागत किया

शिव सेना पदाधिकारियो का स्वागत किया
बालोतरा

दौलत आर प्रजापत

नगर के हनवंत भवन के समीप शिव सेना के पूर्व राजस्थान सम्पर्क प्रमुख  राजेश रूपावत व मुम्बई के समाज सेवी व उद्योगपति समुंदर सिंह के बालोतरा आगमन पर नगर कार्यकरिणी बालोतरा सहित बाड़मेर जिला पदाधिकरियो ने उनका स्वागत  व बहुमान किया ।
बालोतरा आगमन को लेकर  हनुमत भवन पर  नगर के शिव सेनिको ने शिव सेना की भगवा पोशको व भगवा झंडो से स्वागत स्थान को विशेष रूप से सजाया । इस दौरान युवा जिला अध्यक्ष पन्नालाल सोलंकी , जिला प्रमुख जबरसिंह सोढा,  बाड़मेर जिला व जिला प्रवक्ता राजेंद्र सारस्वत,  नगर प्रमुख ओमसिंह राजपरोहित ने अतिथीयो का फूल मालाओं व साफे से बहुमान किया। इस दौरान शिव सेनिको ने नगर सहित ज़िला को लेकर विशेष विचार विमर्श किया।
बैठक के दौरान कई सुझावों पर विचार किया गया ओर  अंत मे नगर प्रमुख ओमसिंह राजपुरोहित ने  ने आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...