प्रदुषण की रोकथाम व् जल दोहन बंद करवाने की मांग को लेकर दिए ज्ञापन
बालोतरा
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने आज दिल्ली में केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल व् केंद्रीय भूजल प्राधिकरण में विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिए। समिति अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने बताया कि बालोतरा में रासायनिक प्रदुषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल के वैज्ञानिक श्रेयांश जैन से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि बालोतरा(राजस्थान)में संचालित टेक्सटाइल उद्योगों से निकलने वाले रासायनिक प्रदुषण से लूणी नदी के बर्बाद होने व् क्षेत्र की प्राकृतिक सम्पदा व् मानव जीवन पर घातक दुष्प्रभाव पड़ रहा है। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड के बालोतरा क्षेत्र में टेक्सटाइल इकाइयों का सञ्चालन हो रहा है। टेक्सटाइल उद्योग में प्रदुषण के रोकथाम के मानको की रत्ती भर भी पालना नहीं हो रही है। टेक्सटाइल इकाइयां सीधे ही रासायनिक प्रदूषित पानी उपखंड से गुजरने वाली लूणी नदी में छोड़ रही है। यहाँ पर बालोतरा, बिठूजा, जसोल, गांधीपुरा में टेक्सटाइल इकाइयों का सञ्चालन हो रहा है। बालोतरा के रिको औद्योगिक क्षेत्र में डाईंग प्रोसेस का सञ्चालन हो रहा है। रिको सहित बालोतरा, बीठूजा, गांधीपुरा,जेरला सहित अनेक स्थानों से रासायनिक प्रदूषित पानी लूणी नदी में डाला जा रहा है। रासायनिक प्रदुषण के कहर से लूणी नदी पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है। नदी में बिना उपचारित छोड़े जा रहे रासायनिक प्रदूषित पानी से बालोतरा उपखंड का भूजल जहर के समान हो गया है। भूजल का टीडीएस स्तर अति घातक स्तर मसलन 60 हजार टीडीएस तक पहुच गया है। रासायनिक प्रदुषण से जहर के समान खारे हो चुके जल को पिने के लिए स्थानीय लोग मजबूर है। खारा पानी पीकर लोग असाध्य बीमारियो से ग्रसित हो रहे है। साथ ही रासायनिक प्रदुषण के कहर से बालोतरा से लेकर कच्छ के रण जहा लूणी नदी समुन्द्र में मिलती है वहा तक नदी के दोनों किनारो पर स्तिथ खेत बंजर हो गए है और हजारो किसान बेरोजगार हो गए है। टेक्सटाइल उद्योग ने हजारो किसानो का सुख चैन छीन लिया है। कहने को बालोतरा में प्रदूषन नियंत्रण मंडल का कार्यालय है पर यहाँ नियुक्त अधिकारी भ्रस्टाचार में पड़ कर प्रदुषण के रोकथाम के मानको की पालना नहीं करवा रहे है जिसका खामियाजा क्षेत्र के जनता, किसानो व् लूणी नदी को भुगतना पड रहा है। स्थानीय जिला प्रसाशन व् उपखंड प्रसाशन भी मौन बना हुआ है। बालोतरा उपखंड सहित नदी के किनारे बसे लोग रासायनिक प्रदुषण के कहर से परेशान है। समिति ने केन्द्रिय प्रदुषण नियंत्रन मंडल से लूणी नदी में हुए खराबे की जाँच करवाकर नदी में प्रदुषण के रोकथाम की मांग की। इसी प्रकार
सेंट्रल ग्राउंड वाटर प्राधिकरण को दिवे गए ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड के बिठूजा गांव में भूजल विभाग राजस्थान की अनुमति के बिना डार्क जॉन घोषित क्षेत्र में अवैध अंधाधुन जल दोहन हो रहा है जिससे किसान दुखी है।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड को भूजल विभाग राजस्थान ने भूजल के लिहाज से डार्क जॉन घोषित कर रखा है पर भूजल विभाग राजस्थान , जिला प्रसाशन बाड़मेर व् उपखंड प्रसाशन की मिली भगति से बिठूजा गांव में जल माफिया पनप गए है। बिठूजा में जल दोहन की सक्षम अनुमति के बिना जल माफिया कृषि कुओ से चोबीस घंटे अंधाधुन जल दोहन कर बालोतरा के टेक्सटाइल उद्योगों को बेच रहे है। जिला प्रसाशन को इसकी शिकायत किये जाने के बाद में अवैध जल दोहन को जिला प्रसाशन व् राज्य सर्कार बंद नहीं करवा रही है। भूजल के गिरते जल स्तर से हूँ किसान परेशांन है। हमें खेती व् पिने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। अंधाधुन जल दोहन से कृषि कुओ की सेहत पर भी बुरा असर पद रहा हैं। जल माफियाओ ने प्रसाशन से साठ गाँठ कर कृषि कुओ से टेक्सटाइल इकाइयों तक सीधी पाइप लाइने लगा दी है। कृषि कुओ से लूणी नदी में होते हुए करीब 14 किलोमीटर अवैध पाइप लाइन डाल दी गयी है। बिठूजा में करीब 30 कृषि कुओ से चौबीसो घंटे जल दोहन हो रहा है। जिला प्रसाशन व् भूजल विभाग बाड़मेर को अवगत करवाने के बावजूद भी डार्क जॉन में सक्षम अनुमति की जांच नहीं की जा रही है।
समिति ने बिठूजा में कृषि कुओ से जल दोहन कर रहे जल माफियाओ से सक्षम अनुमति की जाँच करने व् जल दोहन बंद करवाकर किसानो व् पर्यावरण व् लूणी नदी को बचाने में मदद करने की मांग की। साथ ही भूजल विभाग बाड़मेर, राजस्थान सर्कार व् जिला कलेक्टर बाड़मेर को जल दोहन के प्रावधानों व् गाइड लाइंस से अवगत करवाकर कर उनको प्रावधानों व् नियमो की पालना करवाने की मांग की है।
Followers
Thursday, October 5, 2017
प्रदुषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने दिल्ली में केन्द्रिय भूजल विभाग व् केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण मंडल से लगाई गुहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...
-
आसोतरा ब्रह्मधाम के निकट अधेड़ की वाहन से टक्कर मारकर हत्या के मामले का खुलाशा रंग लाई बालोतरा पुलिस की मेहनत बालोतरा करीब एक पखवाड़े पूर्व...
-
होटल मे रंगरेलिया माना रहे युवक को पीटा बालोतरा शहर मे संचालित होटलो मे अब लगातार अनेतिक गतिविधिया बढ़ रही है। होटल संचालक लालच मे अपने होट...
-
लक्षकार समाज ने की विषेष वर्ग में शामिल करने की मांग लाखिणी योजना शुरू करवाने की भी मांग बालोतरा आज लखारा समाज बालोतरा के द्वारा अखिल भारती...
-
बालोतरा शहर मे लगतार चोरी की वारदाते बढ़ रही है। स्थानीय नेहरू कॉलोनी मे एक घर मे चोरो ने चोरी कर घर का एक एक सामान, कपड़े,बिस्तर,रसोई के साम...
-
समदड़ी ओमप्रकाश सोनी 9424532417 दो दिनों से एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ वायरल हो रहे ऑडियो मे बताया जा रहा है कि एक यु...
-
समदड़ी समदड़ी कस्बे के गोर का चोक मे स्तिथ एक इ मित्र दुकान पर सीबीआई जोधपुर की टीम मे छापा मारकर दो सगे भाइयो को रेलवे की आईडी हेक कर ट...
-
बालोतरा सूरत से बालोतरा आ रही मल्लिनाथ ट्रैवेल्स की बस मे सांचोर के पास आरटीओ चेक पोस्ट् से आगे ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। आग से बस व...
-
बालोतरा पचपदरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूनी नदी में कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का खनन करने वाले लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की ...
-
बालोतरा दिन दहाड़े राशन दुकान से दर्जनभर गेहू के कट्टे चोरी, पुलिस पहुँच घटना स्थल बालोतरा बालोतरा मे नए बस स्टैंड क्षेत्र मे एक राशन की ...
-
बालोतरा बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार्यवाही कर 1.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी रेखाराम टापरा गांव के पन...
No comments:
Post a Comment