नरेंद्र मोदी की नीयत साफ-सुरेन्द्र गोयल
भाजपा ने बहाई विकास की गंगा-अमराराम चोधरी
बालोतरा
बालोतरा
के भगत सिंह सभा स्थल पर आज केंद्रीय भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरा होने
को लेकर सबका साथ सबका विकास समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में बाड़मेर जिले
के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्व मंत्री अमराराम चोधरी सहित भाजपा
के विधयाको व् कार्यकर्ताओ ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए
राजस्व् मंत्री अमराराम चोधरी ने कहा कि तीन वर्षो में भाजपा सरकार ने
बेमिशाल कार्य किये है। जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि नरेंद्र
मोदी की नीत साफ है और सबको साथ लेकर देश का गौरव् कैसे बढे इसके लिए वे
चौबीसो घंटे काम करते है । समारोह में जिले के भाजपा विधायको सहित विभिन्न
संघठनो के पदाधिकारियो सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।



No comments:
Post a Comment