Followers

Thursday, June 22, 2017

भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए लोकायुक्त संस्थान द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है -लोकायुक्त

भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए लोकायुक्त संस्थान द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है -लोकायुक्त

जयपुर, 22 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी ने कहा कि भ्रष्टाचार सबसे बड़ा कलंक है जिससे देश के विकासात्मक कायोर्ं में रूकावट आई है। भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए लोकायुक्त संस्थान द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है। 

श्री कोठारी गुरूवार को करौली कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि पहले मनुष्य सादा जीवन उच्च विचार वाली प्रवृति में विश्वास करता था लेकिन आज मनुष्य भौतिकता के प्रति आकर्षित हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचार का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ गया है जिसकी बजह से आज लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे है जिस व्यक्ति को सरकारी विभागों में कार्य कराना होता है वो ही जानता है कि भ्रष्टाचार के कारण उसका कार्य समय पर नहीं होता है।

लोकायुक्त ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचारपद के दुरूपयोग एवं अकर्मण्यता के आरोपों की जांच के लिए उच्च स्तरीय स्वतंत्र लोकायुक्त संस्थान का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त एक स्वतंत्र संस्थान है जिसका क्षेत्राधिकार सम्पूर्ण राजस्थान राज्य हैकोई भी व्यक्ति संस्थान में अपनी शिकायत विहित प्रारूप में स्वयं उपस्थित होकर या डाकफैक्सई-मेल द्वारा भेज सकता है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त संस्थान में प्रत्येक शिकायत का गहन परीक्षण कर आरोप की सच्चाई तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है। जांच एवं अनुसंधान होने के बाद ही संबंधित लोक सेवक के विरूद्ध कार्यवाही करने की अनुशंषा की जाती है।

श्री कोठारी ने कहा कि पद के दिए गए दायित्वों के अनुसार अधिकारी सच्चे मन से राजकायोर्ं का सम्पादन करें जिससे मन को संतुष्टी मिल सके। उन्होंने कहा कि एक लोक सेवक का सर्वोच्च दायित्व होता है कि वह आमजन की समस्याओं के निराकरण सही ढ़ंग से करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी लोक सेवक के विरूद्ध झूठी शिकायत की गई है एवं उससे ज्यादती हुई है तो उसकी भी शिकायत लोकायुक्त में करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त में दर्ज प्रकरणों के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट शीध्र भिजवाई जाए जिससे प्रकरण का समय पर निस्तारण करवाया जा सके।

जिला कलक्टर श्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि लोक सेवक कैसी भी परिस्थिति में अपने पद एवं कर्तव्य के अनुसार सही ढ़ंग से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढं़ग से क्रियान्वयन कर धरातल पर आमजन को लाभान्वित करवाया जाएगा। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ राजकार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में 50 प्रकरणों पर गहनता से चर्चा की गई।

बैठक में सचिव श्री उमाशंकर शर्मासहायक सचिव श्री अमित कुमारजिला पुलिस श्री अधीक्षक अनिल कयालअतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजनारायण शर्मा सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
--- 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...