Followers

Wednesday, June 14, 2017

लोकायुक्त 15 जून को सवाईमाधोपुर जायेंगे

लोकायुक्त 15 जून को सवाईमाधोपुर जायेंगे

जयपुर, 14 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी राजकीय यात्रा पर 15 जून को सवाईमाधोपुर जायेंगे।
कार्यक्रमानुसार लोकायुक्त सचिवालय की ओर से इस दिवस को सवाईमाधोपुर स्थित नगरपरिषद के मीटिंग हॉल में शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण दोपहर 10ः00 बजे से 11ः00 बजे तक जनसाधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगें। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लोकसेवकगण के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत पत्र के साथ शिकायत के समर्थन में दस रुपये के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर नोटेरी पब्लिक से तस्दीक शुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

इसके बाद दोपहर 11ः00 बजे से 12ः00 बजे तक लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगें। इसी तरह अपरान्ह 01ः00 बजे से 2ः00 बजे तक नगरपरिषद मीटिंग हॉल में लोकायुक्त जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगें।

--- 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...