हनूमान बगीची रामनगर में मेला आयोजित
बालोतरा
हर वर्ष की तरह हनुमान जंयती पर सतदड़ी रोड पर स्थित हनुमान बगीची में आज मेले का आयोजन हुआ। मेले के दोरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिन भर समारोह का आयेजन किया गया। शाम के साथ ही मेले में श्रद्धालुओ के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। श्रद्धालुओ ने बालाजी के दरबार में शीश नवाकर जीवन में अमन चैन की कामना की। मेले को लेकर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। साथ ही विभिन्न धार्मिक झांकियो का भी प्रदर्शन किया गया। मेले के दोरान गैर नृत्य प्रदर्शन व हैरत अंगेज करतबो का भी आयोजनप किया गया। मेले में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, नगर परिषद के सभापती रतन खत्री ओर पुर्व विधायक मदन प्रतापत ने भी शिरकत की। मेले में भजन कलाकारो ने भजनो की सरिता बहाई।
मेले में समुचे उपखंड से बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े।




No comments:
Post a Comment