बैठक आयोजित
बालोतरा
बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम ट्रस्ट की बैठक बुधवार शाम को अध्यक्ष भेरूलाल डागा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सचिव शंकर राम चोधरी ने बताया कि बैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी। बैठक में आगामी मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम में 19 मई को भव्य भजन संध्या के आयोजन पर भी चर्चा की गयी। सावन भादवा माह में पैदल यात्रिओ के लिए निशुल्क मेडिकल व् जीवदया की व्यवस्था के लाभार्थी परिवार तगतमल मोहनलाल,महावीर चंद गोगड़ परिवार व् जल व्यबस्था के लिए ओमप्रकाश, वगताराम, पुखराज, विशनाराम चौधरी का बहुमान किया गया। बैठक में पी राजेश जैन,बाबू सिंह राजपुरोहित, मदन तातेड, जीतेन्द्र लुंकड, केसाराम पालीवाल, कपिल जैन, राणाराम मेगवाल, मदरूपराम चौधरी, गोपाराम, बालसिंह, बाबुराम देवासी, शिवलाल प्रजापत, बाबुराम चोधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
बालोतरा
बाबा रामदेव मंदिर बिठूजा धाम ट्रस्ट की बैठक बुधवार शाम को अध्यक्ष भेरूलाल डागा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सचिव शंकर राम चोधरी ने बताया कि बैठक में मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी। बैठक में आगामी मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम में 19 मई को भव्य भजन संध्या के आयोजन पर भी चर्चा की गयी। सावन भादवा माह में पैदल यात्रिओ के लिए निशुल्क मेडिकल व् जीवदया की व्यवस्था के लाभार्थी परिवार तगतमल मोहनलाल,महावीर चंद गोगड़ परिवार व् जल व्यबस्था के लिए ओमप्रकाश, वगताराम, पुखराज, विशनाराम चौधरी का बहुमान किया गया। बैठक में पी राजेश जैन,बाबू सिंह राजपुरोहित, मदन तातेड, जीतेन्द्र लुंकड, केसाराम पालीवाल, कपिल जैन, राणाराम मेगवाल, मदरूपराम चौधरी, गोपाराम, बालसिंह, बाबुराम देवासी, शिवलाल प्रजापत, बाबुराम चोधरी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment