Followers

Saturday, February 4, 2017

महन्त ने किया समदड़ी पंचायत समिति के ग्रामीण आँचलो का दौरा


महन्त ने किया समदड़ी पंचायत समिति के ग्रामीण क्षेत्रो  का दौरा 
बालोतरा
वरिष्ठ कांग्रेसी महन्त निर्मलदास महाराज ने समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र के सिलोर ,पाबुपुरा, भलरों का बाड़ा, होतरड़ा नाडा, अजीत, रातड़ी, समदड़ी इत्यादि गाँवों का दौरा कर जन समस्याए सुनी।
ग्राम पंचायत सिलोर के राजस्व गांव पाबूपुरा में भील समाज के सामाजिक कार्यक्रम में समाज के मौजिज लोगों ने ग्रामसेवक हंसराम भील की राजनितिक द्वेषभावना से निलम्बन पर भारी रोष प्रकट किया महन्त ने राजनितिक द्वेषभावना से की गई कार्यवाही को असवेंधानिक करार देते हुए बदले की भावना करार दिया।
होमगार्ड में कार्यरत अजीत निवासी भोपाल सिंह राजपुरोहित की रेलवे फाटक पर ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने महन्त ने अजीत पहुँचकर परिवाजन के समक्ष शोक व्यक्त सांत्वना दी और सरकार द्वारा मृत कर्मचारी को सरकारी सहायता की घोषणा नहीं करने पर रोष प्रकट किया और सरकार एवं प्रशासन से अपील की कि दुःख की इस घड़ी में सरकार अविलम्ब आर्थिक सहायता की घोषणा कर पीड़ित परिवार को सम्बल प्रदान करे।
ग्रामीणों और किसानों ने बैंको में नोटबंदी के बाद से अभी तक नकद राशि की अनुपलब्धता के कारण आ रही समस्या के बारे में बताया तथा क्षैत्र में सड़को की खस्ता हालत, अस्पतालों, आंगनवाड़ी केन्दो में खाली पड़े रिक्त पदों के कारण आमजन को आ रही समस्या से अवगत करवाया तथा सिंचित क्षैत्र में  सरकार द्वारा बिजली आपूर्ति से कमी किसानों को आ रही समस्या को सुना जिसे महन्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधि की कमजोर पैरवी व्  सरकार की आमजन से वादा खिलाफी बताया।
इस दौरान बालोतरा प्रधान ओमाराम भील, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, पूर्व सरपंच माधु सिंह सिलोर, टीकम सिंह राजपुरोहित, अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, सेवादल ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलमोहम्मद रंगरेज, उपसरपंच पेप सिंह भाटी, पूर्व सरपंच जोगाराम चौधरी, घेवर राम मेघवाल, मोलवी कमरुद्दीन, भूराराम पटेल, हनीफ खान मेहर, हरी सिंह राजपुरोहित, ओम सिंह उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...