पचपदरा के कुम्हारो के लिए जमीन व् भट्टी स्वीकृत करवाने की मांग
बालोतरा
राजस्थान शिल्प कला की जयपुर में आयोजित बैठक में माटी कला बोर्ड के सदस्य केशव प्रजापत ने पचपदरा के कुम्भकारों की हस्त कला को संरक्षण देने के लिए जमीन आवंटित करवाने का प्रस्ताव रखा है। केशव् कुमार ने बैठक में बताया कि पचपदरा की माटी कला धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है। इसको संरक्षण की दरकार है। उन्होंने कुम्हारो के लिए पचपदरा कस्बें के समीप जमीन देने व् प्रदुषण रहित चिमनी व् भट्टी स्थापित करवाने की मांग की है।
बालोतरा
राजस्थान शिल्प कला की जयपुर में आयोजित बैठक में माटी कला बोर्ड के सदस्य केशव प्रजापत ने पचपदरा के कुम्भकारों की हस्त कला को संरक्षण देने के लिए जमीन आवंटित करवाने का प्रस्ताव रखा है। केशव् कुमार ने बैठक में बताया कि पचपदरा की माटी कला धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है। इसको संरक्षण की दरकार है। उन्होंने कुम्हारो के लिए पचपदरा कस्बें के समीप जमीन देने व् प्रदुषण रहित चिमनी व् भट्टी स्थापित करवाने की मांग की है।

































