Followers

Thursday, January 5, 2017

मानवता की मिशाल


हरिण के  नवजात बच्चे का पालन पोषण कर की मानवीयता की मिशाल कायम
बालोतरा
कल्याणपुर क्षेत्र के नेवरी गाँव में पशुपालक दम्पति ने अपनी माँ से बिछड़े हिरण के नवजात बच्चे को चार महीने पालन पोषण कर गुरूवार को  उसे विश्नोई टाइगर फोर्स को सुपुर्द किया।
अखिल भारतीय विश्नोई टाइगर,वन्यजीव एवम् पर्यावरण संस्थान के बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक विश्नोई ने बताया कि नेवरी निवासी देवाराम देवासी की धर्मपत्नि मधु को रहवासीय ढाणी के बाहर हिरण का नवजात बच्चा मिला जिसे देखकर उसका ममत्व जाग उठा और उसने अपने पति देवाराम और अपने परिवार में एक सदस्य की तरह नवजात हिरण का पालन-पोषण किया एवम् अपनी बकरी का दूध पिलाकर उसे बड़ा किया।अब लगभग चार महीने का होने पर उन्होंने इस बच्चे को अखिल भारतीय विश्नोई टाइगर,वन्यजीव एवम् पर्यावरण संस्थान के पदाधिकारियो को बुलाकर हिरण के बच्चे को तिलक कर विदाई दी जिसे बाद में जोधपुर जिले के जाजीवाल धोरा स्तिथ जम्भेश्वर मंदिर में वन्य जीव संरक्षण केंद्र को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्नोई टाइगर,वन्यजीव एवम् पर्यावरण संस्थान के बालोतरा ब्लॉक उपाध्यक्ष सुनीलकुमार,रामनिवास,बंशीलाल,
मनफूल,लादूराम,पृथ्वीराज,महिपाल आदि ने देवाराम देवासी के परिवार का शुक्रिया अदा किया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...