किसान सिंचाई के लिये दिन में बिजली देने की कर रहे मांग
बालोतरा
बालोतरा क्षेत्र में किसानो को फसलो की सिंचाई के लिये रात को बिजली देने से किसानो में डिस्काम के प्रती रौष व्याप्त है। साथ ही धरेलु बिजली भी समय पर नही मिलने से किसानो ओर ग्रामीणो में डिस्काम के प्रती जबरदस्त आक्रोष है। किसानो ने आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर डिस्कॉम के खिलाफ प्रदर्षन कर नायब तहसिलदार को ज्ञापन दिया। किसानो ने ज्ञापन में बताया कि बालोतरा क्षेत्र में फव्वारे ओर ड्रीप की पद्वती से खेती नही होती है ओर केवल क्यारियो से फसलो की सिंचाई की जाती है। अभी किसानो को डिस्कॉम द्वारा दिन के स्थान पर रात को बिजली दी जा रही है जिस कारण ठंड के मौसम में रात के समय सिचाई करने में काफी दिककतो को सामना करना पड़ रहा है। किसानो ने ज्ञापन में बताया कि डिस्कॉम कार्मिको की हठधर्मिता के कारण घरेलु कनेक्षन की बिजली भी रात को नही मिल रही है जिससे बच्चो भी पढाई बाधित हो रही है। भारतीय किसान संघ के तहसिल अध्यक्ष अखराम चौधरी किटनोद ने बताया कि डिस्कॉम के अधिषाषी अभियंता ने दिनांक 24 जनवरी से किसानो को सिचाई के लिये दिन में बिजली देने का आष्वाष्न दिया है। 24 जनवरी के बाद भी किसानो को दिन में बिजली नही मिलने पर किसानो ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दोरान पुर्व जिला परिषद सदस्य तगाराम मेगवाल बिठुजा, हीराराम काग ,कानाराम पौण, मंगलसिंह देवडा ,ज्वाराराम चोधरी,नारायण राम चौधरी, जैराराम आसोतरा, देवाराम, नारायण चौधरी, नेमराम, तुलसाराम आदि अनेक किसान मोजुद रहे।
No comments:
Post a Comment