Followers

Monday, January 2, 2017

नव वर्ष पर गौशाला को भेट की मशीने व् चारा


नव वर्ष पर गौशाला को भेट की मशीने व् चारा
बालोतरा
मालाणी गौ सेवा एवं जनकल्याण समिति, जसोल द्वारा एक अलग अंदाज में नववर्ष मनाया गया । समिति ने भरकोट गौशाला में गायों का इलाज करने हेतु अपंग एवं लाचार गायों को खड़ा करने की मशीनें भेट की गयी। साथ ही समिति द्वारा एक गाडी हरा चारा गौ शाला को भेंट किया गया। संत सेवाराम जी के पावन सान्निध्य में मशीन का अनावरण किया गया।
भरकोट स्थित गौशाला में ही समिति  उपाध्यक्ष केवल सियोटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।  बैठक  में जसोल चिकित्सालय, स्कूल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोस्टर लगवाने, सफाई व्यवस्था को माकूल बनाने हेतु विभिन्न प्रस्तावो पर निर्णय लिए गए। समिति की इस सभा में गणपत माली, रूपाराम प्रजापत, कांतिलाल राजपुरोहित, दामोदर सोनी, कपूराराम माली, दाऊ सोनी, सुनील खंडेलवाल, महेश दवे, पंकज अवस्थी, विक्रम राठौड़, हसमुख, ललित दरजी आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...