शराब की अवैध ब्रिकी बंद करवाने की मांग
बालोतरा
उपखंड के बिठुजा गांव के लोगो ने गांव में हो रही अवेध शराब की बिक्री को रूकवाने की मां्र की है। ग्रामीणो ने बताया कि कि में शमषान के पास संचालित शराब की दुकान सीईटीपी ट्रस्ट के पास संचालित हो रही है। ठेकदार द्वारा उसी दुकान की एक ब्रांच बिठुजा में अवैध रूप से संचालित की जा रही है। शराब की दुकान पानी भरने के कुए के पास में होने के कारण महिलाओ को शराबियो का भय लगा रहता हैं। साथ ही यहां से अकिंत मुल्य से अधिक राषी भी वसुली जाती है। पुर्व जिला परिष्द सदस्य तगाराम मेगवाल ने बताया कि इस अवैध शरबव की दुकान को बंद करवाने की मांग आबकारी विभाग व प्रषासन से की जा रही है पर ग्रामीणो की दरख्वास्त को रद्दी की टोकरी में डाला जा रहा है।


No comments:
Post a Comment