Followers

Tuesday, December 9, 2014

सभापति रतन खत्री ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

बालोतरा। सभापति रतनलाल खत्री ने नगर परिषद के अधिकारियों के साथ नए बस स्टेण्ड , वार्ड 35 के व 33 के बीपीएल  क्वाटर मौहल्ले का सफाई व्यवस्था सुधारने हेतु दौरा किया। खत्री ने बस स्टंेण्ड के पास चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया , तथा बीपीएल  क्वाटर के पास सडक व नाले के बीच वाली जगह का सफाई करवने , तथा नाले की दीवार की उचांई बढाने के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस जगह को हरा भरा वृक्षा रोपण ज्यादा से ज्यादा लगवाने प्रयासप्त रहे। वार्ड 33 में स्थित बीपीएल  क्वाटर के मौहल्ले का निरीक्षण कर नाली , सडक, सफाई के आदेश दिए। तथा सभापति ने मौहल्ले  वासियों से शहर को सुदंर बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। सभापति रतन खत्री के स्मार्ट शहर बनाने के इस दौरे में उपसभापति राधेश्याम माली , रामेश्वर प्रजापत , जीतमल सुथार , पूर्व युवा अध्यक्ष छगन जोगसन , पूर्व पार्षद रावताराम माली , मांगीलाल बोस नगरपालिका अधिकारी एक्सईएन अशोक ,एईईएन कर्मचंद अरोडा ,जेईएएन गोस्वामी साथ में थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...