बालोतरा। सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे गरीब व असहाय लोगों के लिए अब गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने उन्हे सहारा देने का बीडा उठाया है। गौ रक्षक मित्र मंडल के अध्यक्ष घेवरचंद सुंदेशा ने बताया कि गौ रक्षक मित्र मंडल के कार्यकर्ता गौ सेवा के साथ अब गरीब व असहाय लोगों की भी हरसंभव सहायता करेंगे और उन्हे मंडल की ओर से ओढऩे के लिए गर्म ऊनी वस्त्र,रजाईयां व शॉल देकर इस सर्दी में उनको ठंड से बचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रवक्ता राजू भाई माली ने बताया कि इसकी शुरूआत शुक्रवार रात्रि से की गई है। माली ने बताया कि हनवंत सराय के पास स्थित एक नामचीन होटल के बाहर ठंड से ठिठुर रहीं वृद्ध महिला को बिछाने के लिए नए बिस्तर,ओढऩे के लिए रजाई व शॉल देकर मानवता का संदेश दिया गया।
गौ रक्षक मित्र मंडल के संरक्षक भजन गायक श्याम पालीवाल ने औद्योगिक नगरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस सर्दी में हमारी मुहिम का साथ देते हुए ठंड में ठिठुर रहे गरीब लोगों की सेवा अवश्य करें। इस मौके पर दिनेश कच्छवाह,जीतू माली,राधे गहलोत,हितेष सुंदेशा,राजू माली,अजय करण,नरेंद्रसिंह राजपुरोहित,पुखराज दर्जी,भगाराम नाई,गुलशन गहलोत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
गौ रक्षक मित्र मंडल के संरक्षक भजन गायक श्याम पालीवाल ने औद्योगिक नगरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस सर्दी में हमारी मुहिम का साथ देते हुए ठंड में ठिठुर रहे गरीब लोगों की सेवा अवश्य करें। इस मौके पर दिनेश कच्छवाह,जीतू माली,राधे गहलोत,हितेष सुंदेशा,राजू माली,अजय करण,नरेंद्रसिंह राजपुरोहित,पुखराज दर्जी,भगाराम नाई,गुलशन गहलोत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment