बाडमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के मद्देनजर जिले के प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के समुचित उपाय करने तथा परीक्षा के दौरान नियमित रूप से संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि बाडमेर जिले में रामावि जसाई, राउमावि राणीगांव, राउमावि बिशाला, राउमावि सनावडा, राउमावि कनाना, राउमावि भूणिया व रामावि कानोड परीक्षा केन्द्र संवेदनशील तथा राउमावि सवाऊ पदमसिंह, राउमावि कल्याणपुर व रामावि करमावास परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान इन केन्द्रों पर सामुहिक नकल/ उपद्रव अथवा घेराव की स्थिति की आशंका रहती है जिससे न केवल परीक्षाएं प्रभावित होती है बल्कि सामान्य परीक्षार्थियों की मानसिकता पर भी विपरीत प्रभाव पडता है।
कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि बाडमेर जिले में रामावि जसाई, राउमावि राणीगांव, राउमावि बिशाला, राउमावि सनावडा, राउमावि कनाना, राउमावि भूणिया व रामावि कानोड परीक्षा केन्द्र संवेदनशील तथा राउमावि सवाऊ पदमसिंह, राउमावि कल्याणपुर व रामावि करमावास परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील है। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान इन केन्द्रों पर सामुहिक नकल/ उपद्रव अथवा घेराव की स्थिति की आशंका रहती है जिससे न केवल परीक्षाएं प्रभावित होती है बल्कि सामान्य परीक्षार्थियों की मानसिकता पर भी विपरीत प्रभाव पडता है।
No comments:
Post a Comment