Followers

Saturday, March 8, 2014

विश्व अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर युवाओं ने किया 10 यूनिट रक्तदान

बालोतरा। विश्व अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। राजकीय नाहटा चिकित्सालय के प्रयोगशाला मेें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार ने बताया की मानव जीव दया सेवा समिति व मोमडन युवा ग्रुप के तत्वाधान में युवा सदस्यों ने 10 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हुए महिलाओं के लिए हर समय तत्पर रहने का संदेश दिया। डॉ. बलराजसिंह पंवार ने कहा की स्वैच्छिक रक्तदाता द्वारा किया गया नि:स्वार्थ लोकहित की भावना से रक्तदान कर रहा है उस भावना का उचित सम्मान होना आवश्यक है और यह तभी सम्भव है जब उसके दिए हुए रक्त का उपयोग रक्त लेने वाली संस्था के द्वारा उसी के साथ किया जावें। राजकीय रक्त कोष प्राय इसी उद्वेश्य को ध्यान में रखकर कार्य करते है क्योंकि इन संस्थाओं से प्राप्त नि:शुल्क और समाज के वंचित रोगियों को भी इसका ध्यान रखते हुए केवल राजकीय लाईसेंस प्राप्त रक्त कोष में रक्तदान करना चाहिए जिससे उनका दिया हुआ अमूल्य दान जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जा सकें। इस अवसर पर मानव जीव दया सेवा समिति के अध्यक्ष हीरालाल प्रजापत ने बताया कि रक्तदान, महादान देश में रक्तदान का अलख जगाओं, और जरूदतमदों को नया जीवनदान देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई अगर मुझसे पुछे कि दुनिया में सबसे बड़ा दान कौनसा है तो मेरा जवाब होगा, जिते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान। हमारे रक्त किसी मरते हुए को जीवन मिल जाए और हमारी आखों से किसी नेत्रहीन को जीवन की रोशनी मिल जाए, तो खुद ही सोचिए इससे बड़ा सौभाग्य और पुण्य क्या होगा। मोमडन युवा ग्रुप के अध्यक्ष मोहम्मद नासीर चड़वा ने कहां आप का रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा, सचमुच आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा जिन्दगी में एक बार रक्तदान अवश्य कीजिए। इस अवसर पर लैब टेक्निषियन राजेश धारू, रामाराम, जितेन्द्र कुमार, प्रकाश जीनगर, मेलनर्स हुकमसिंह, सोहन परिहार, संस्था के युवा सदस्य लक्ष्मण माली, मूलसिंह, रामलाल, मो. इंसाफ, श्याम डांगी, कान्तिलाल, बाबु डांगी, मूलाराम भील, मीठालाल बारूपाल, सलीम खिलेरी, रफीक छिपा, नसरूदीन सुमरो, सदाम खिलेरी, सिकन्दर चड़वा सहित युवा कार्यकर्ता व कई महिलाएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...