बालोतरा। गांधीपुरा में स्थित माली समाज भवन के सामने सिवरेज ठेकेदार की लापरवाहीं के चलते कार्य पूर्ण होने के बाद भी सडक़ को दुरस्त करने का काम अटका पड़ा हैं।
 |
धूल से अटी पड़ी गांधीपुरा की मुख्य सडक़। |
मौहल्लेवासियों ने बताया कि सिवरेज कार्य के चलते माली समाज भवन के आस पास की दोनों मुख्य सडक़े पूरी खोदी गई थी लेकिन एक माह से लंबा समय गुजर जाने के बावजूद भी ठेकेदार ने सडक़ों की मरम्मत नहीं की है। उन्होंने बताया कि सडक़ पर जगह-जगह बिखरी धूल दिनभर उड़ती रहती है जिससे मौहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मौहल्ले के प्रमुख समाजसेवियों ने बताया कि होली पर्व पर समाज की और सामूहिक ढंूढ़ोत्सव का कार्यक्रम होगा अगर समय पर दोनों सडक़ों को दुरस्त नहीं किया गया तो परेशानी और बढ़ सकती है।
No comments:
Post a Comment