Followers

Sunday, March 2, 2014

अतिक्रमण हटाने के दौरान सब्जी विक्रेताओं का गुस्सा फूटा

सिवाना । कस्बे के गांधी चौक स्थित रिटेल सब्जी विक्रेताओं का रविवार को ग्राम पंचायत कार्मिकों की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान गुस्सा फूट पड़ा। सब्जी विक्रेताओं का आरोप था कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्मिक जबरदस्ती सब्जी व फ्रूट उठाकर ले जाने लगे थे।
टायर जलाकर विरोध जताते हुए 

 उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सब्जी व्यापारी 
विक्रेताओं ने अपनी दुकानेंं बंद कर गांधी चौक राजमार्ग पर जाम लगा दिया और टायर जला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सब्जी विक्रेताओं ने दोपहर ३ बजे स्थानीय उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम गोमती शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पंचायत कार्मिक जबरदस्ती सब्जी की दुकानों से सब्जी उठाकर ले गए जो उनके साथ अन्याय है। जब तक सब्जी विक्रेताओं का सामान वापस देने व नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी, तब तक सब्जी विक्रेता अनिश्चितकालीन दुकानों को बंद रख सब्जी मंडी के आगे धरना देंगे। देर रात सब्जी व्यापारियों ने दुकाने बंद कर धरना दिया। स्थिति को देखते हुए गांधी चौक पर पुलिस जाब्ता तैनात कर आवागमन सुचारु किया गया। सब्जी व्यापारियों ने ग्राम पंचायत प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के नाम पर तानाशाह रवैया बरते जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर एसडीएम ने सोमवार को बीडीओ से बात कर ग्राम पंचायत कार्मिकों को पाबंद करवाने तथा जब्त की गई सब्जियां वापस करवाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत की ओर से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...