बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा निर्देशित एवं स्थानीय महिला मण्डल द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री उत्सव 2014 मेले का भव्य विधिवत उद्घाटन स्थानीय तेरापंथ सभा भवन गौर का चैक में उपखण्ड अधिकारी ओसिया श्रीमती चंचल वर्मा ने किया।
 |
मेले का उद्घाटन करते हुए उपखण्ड अधिकारी |
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष शांतीलाल डागा, तेयुप अध्यक्ष सुरेश गोठी, अणुव्रत महासमिति संगठन मंत्री ओमप्रकाश बांठिया, पूर्व अध्यक्ष राजू बाफना उपस्थित थे। अतिथियों ने महिलाओं द्वारा लगे विविद्य स्टालों का अवलोकन कर उन्हें सराह और कहा कि महिलाओं द्वारा स्वालम्बन के इस प्रयास से उनका आत्मविश्चास बढ़ता है। इस अवसर पर चंचल वर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रयास कर वे अपने समय का सदउपयोग के साथ परिवार समाज व देश के विकास में भी भागीदारी बनती है। हस्तनिर्मित वस्तुओं और कन्या मण्डल द्वारा हस्तनिर्मित खाने के स्टालों को विशेष रूप से सराह। महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती नारायणी देवी छाजेड ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री उत्सव 2014 मेले का आयोजन महिलाओं को एक मंच पर लाने का कार्य करता है। मंत्री संगीता देवी गोलेच्छा ने बताया कि इस मेले में विविध प्रकार के कपड़े, गोल्ड सिल्वर ज्वैलरी, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, घरेलु समान, महिलाओं के श्रृगार के समानके साथ - साथ खाने पीने के विविध स्टाल लगाये गये है।
No comments:
Post a Comment