Followers

Sunday, March 2, 2014

देश की समृद्धि के लिए विकास व शिक्षा महत्वपूर्ण : अग्रवाल

बालोतरा।  रोटरी क्लब द्वारा निर्मित रोटरी रंगमंच का लोकार्पण रोटरी इन्टरनेशनल प्रांत 3052 के प्रांतपाल अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की बस्ती आसोतरा में आयोजित लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रातंपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि पीडित वर्ग एवं ग्रामीण आंचल में विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे रोटरी क्लब के कार्य उल्लेखनीय है। देश की समृद्धि, विकास के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है। तथा ग्रामीण आंचल में जहां पर्याप्त सुविधाएं नहीं है वहां रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा विद्यालय के लिए दो वर्षो से किये जा रहे कार्य रोटरी सेवा की सच्ची पहचान है। क्लब अध्यक्ष डॉ खुशाल खत्री ने स्वागत भाषण में क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया। विद्यालय की ओर से प्राधानाध्यापक अमरसिंह ने स्वागत भाषण के साथ प्रातंपाल अनिल अग्रवाल, प्रान्तीस सचिव विजय हरितपाल, सह प्रान्तपाल वी एस राजावत, क्लब अध्यक्ष डॉ खुशाल खत्री बीईईओ हुक्माराम भील, पूर्व सह प्रांतपाल समाजसेवी ओम बांठिया, शांतिलाल हुडिया एवं रोटरी प्रान्त की प्रथम महिला सीमा अग्रवाल का स्वागत किया गया। बीईईओ हुक्माराम भील ने भी रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के छात्र किशन चैधरी ने विशेष योग्यता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दया गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश श्री श्रीमाल, कमलेश बोहरा, गोतम श्रीश्रीमाल, भावी अध्यक्ष गौतम छाजेड, सम्पत भण्डारी, देवेन्द्र वार्डे, महेन्द्र चैपड़ा, राजेश सिंहल सहित ग्रामीण जनों महिलाओं एवं छात्रों ने भाग लिया। समारोह से पूर्व रोटरी प्रान्तपाल ने रोटरी क्लब के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। इसके पश्चात नाकोड़ा तीर्थ पर मूलनायक भगवान पाश्र्वनाथ एवं अधिष्ठायक  भैरव दैव की पूजा अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथि 
प्रांतपाल ने ली रोटरी क्लब थार की बैठक 
रोटरी प्रांतपाल रोटेरियन अनिल अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा के दौरान रोटरी क्लब थार द्वारा एक बैठक स्थानीय होटल वेलकम में रखी गई। जिसमें रोटरी क्लब बालोतरा थार के अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल ने अपने कार्यकाल में हुए सेवा पथ के कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने समस्त कार्यो की एक फाईल बनाकर रोटरी प्रातंपाल को सुपुद की। रोटरी प्रांतपाल अनिल अग्रवाल ने सम्बोधन में क्लब अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल द्वारा रोटरी इन्टरनेशनल के पोल हैरिस सदस्य बनने की सहमति पर घोषणा करते हुए बताया कि गोयल ने उप सदस्यता ग्रहण कर विश्व के करोड़ों लोगों की सेवा के लिए खर्च की जाने वाली राशि में भी सहभागिता दी है। रोटेरियन हीरालाल प्रजापत के अथक प्रयासों से बने चार नये सदस्यों का प्रांतपाल अग्रवाल ने स्वागत किया। बैठक को प्रान्तीय सचिव विनोद हरितवाल, सह प्रान्तपाल पीएस राजावत, अतिरिक्त सचिव गनी मोहम्मद सुमरों ने भी सम्बोधित किया। मंच का संचालन नीरज गोयल ने किया। तथा आभार व्यक्त क्लब सचिव नेमीचंद मेवाड़ा ने किया। बैठक में रोटेरियन हरिश मेहता, नंदलाल गुप्ता, अशोक बंसल, कमलसिंह पंवार, राजेश जिन्दल, राजेश व्यास सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...