Followers

Sunday, March 2, 2014

धन के बल पर मौज मस्ती करना कलंक है : शास्त्री

बालोतरा। श्री मामडियाजी राष्ट्रीय समन्वय सेवा समिति गौशाला आकडली सेवार्थ श्रीमद्भागवत कथा एवं नैनी बाई रों मायरों का आयोजन संत वेदानन्द सरस्वती के सानिध्य में हनुमन्त भवन के पीछे, आर्य समाज मैदान में 28 फरवरी से 7 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 से 6 बजे तक एवं रात्रि 8 से 10 बजे तक नैनी बाई रों मायरों भागवतचार्य प्रदीपकिशन शास्त्री एवं गोविन्द भैयया श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविन्द से प्रतिदिन सैंकडों श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे है।
कथा का वाचन करते हुए शास्त्री जी 
भागवताचार्य प्रदीपकिशन शास्त्री ने रविवार को कथा के दौरान कहा कि माखन चोरी, कालिया मर्दन, गोर्वधन पूजा, इन्द्रप्रकोप के प्रसंगो को विस्तार से सुनाया तो उपस्थित ़श्रद्धालू भाव विभोर हो गए। उन्होने कहा कि जीवन के हर क्षण का उपयोग करके परमात्मा पर भरोसा रखकर धन एवं यश कमाया जा सकता है। धन के बल पर मौजमस्ती करना कलंक है। भागवत में कुबेर के पुत्रों नस कुबेर एवं मणिग्रीव में एक को धन का एवं रूप का अभिमान था, उन्हें नारद ने श्राप से बृज में जुडवा अजुर्न का पेड़ बना दिया।
भगवान कृष्ण ने बालक रूप में माता यशोदा द्वारा उखल से बाध्ंाने पर उनका उद्धार किया। हमारे पुराणों में सौहार्द्र का संदेश दिया है। भगवान श्री कृष्ण एवं भागवत में जीवन-चरित्र, सदभार्ग एवं मोक्ष प्रदान करने वाले है।उन्होने कहा कि आज के युग में इन्सान दुखी हैं। जो भगवान कृष्ण का सुमिरण करेगा वही सुखी रह सकेगा।
            कथा के दौरान आध्यात्मिक सेवा संस्थान के आचार्य विजय कुमार इन्दौरिया अपने सुरीले वाद्य यन्त्रों के माध्यम से भक्ति रस की गंगा प्रवाहित कर रहे है। आकडली गौशाला के वेदानन्द सरस्वती ने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 5 से 6 बजे तक प्रभात फेरी व  सवेरे 9 से 10 बजे तक क्षेत्र में सुख स्मृति को लेकर कथास्थल पर यज्ञ का आयोजन चल रहा है। भागवत कथा में दिनेश गुर्जर समाज सेवी दौलत प्रजापत, अनिल शर्मा, प्रकाश सेेन, सुनील शर्मा, खुमानसिंह शेखावत, कृष्ण चैधरी आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएं दी।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...