मेले में उमड़ा श्रदालुओ भक्ति भाव का सैलाब
हनुमान जी के दर्शन कर मांगी परिवार की खुशहाली की कामनाये।
समदड़ी
जेठन्तरी गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार वार को सालाना बजरंग गैर मेले का आयोजन हुआ । ग्राम पंचायत के तत्वावधान मे हनुमान जयंती को लेकर आयोजित मेले में
रात्रि विशाल भजन संध्या आयोजित हुई। भजन संध्या मे में गादिपति भूराराम महाराज धनपुरी ,श्रवण दास एवं गोविंद पटेल चन्द्र प्रकाश माली एन्ड पार्टी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतिया दी गई ।
हनुमान जयंती को लेकर आयोजित मेले में हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की बाद में विधिविधान से मूर्ति ओर मन्दिर को फूल मालाओं से सजाया गया और मंगल आरती की गई, फिर हनुमान जी को 251 किलो रोट का भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई । श्रद्धालुओं ने बालाजी के दरबार मे मे अमन चेन की कामना की।
मेला ग्राम्य संस्कृति की लोक कला से सरोबार हुआ- मेले मे पारलू ,कनाना,उमरलाई,मेली ,खाखरलाई ,कांकराला ,लालाणा,खारवा,सिलोर ,बालोतरा से आये लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया।सूर्य उदय होते ही मेला मैदान में लोगो का जुटना शुरू हो गया था जो पूरे दिन जारी रहा। दोपहर होते ही पूरा मेला मैदान खसाखच रूप से भर गया। मेले में छोटे छोटे बच्चो सहित बड़े लोगो ने बालाजी मन्दिर में जाकर पुजा अर्चना की तथा खुशहाली की कामना की । वही मेले में हाट बाजार व दुकानों में भीड़ का माहोल बना रहा। बाजार मे जिसमे बच्चों व् महिलाओ ने खरीदारी का लुप्त उठाया ।
मेलेर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मेलो से आपसी भाईचारा व मेलजोल बढ़ता हे। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो के बारे में जेसे बेटी बचाओ बेटी पढाओ ,राजश्री योजना , भामाशाह योजना के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने मेलार्थीयो को संबोधित करते हुये कहा कि मेले आपसी साम्प्रदायिक सद्भावना का प्रतीक हे। उन्होंने राज्य सरकार की चल रही योजना के बारे ग्रामीणों को विस्तार पूरक बताया एवं जेठन्तरी में विधुत जीएसएस के लिए आश्वाशन दिया
किसानो ने दिया ज्ञापन-साहब लूणी नदी मे आ रहा रासायनिक प्रदूषण
कार्यक्रम में गांव के किसानों ने राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी एवं विधायक हमीर सिंह भायल को लुणी नदी में दिनों दिन बढ़ रहा फैक्ट्रियों का कॉस्टिक पानी को बंद करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित-
जेठंत्री सरपंच मन्जु देवी चौधरी ,पारस मल भंडारी,खेताराम ,वगताराम सरपंच कांकराला, ठाकुर भवर सिंह चम्पावत,शम्भू सिंह , मांगीलाल चोधरी,कलाराम चौधरी रूपाराम फक, वकील उम्मेद सिंह चम्पावत ,भंवर दास ,मूलाराम माली,तिलोक सिंह ,मानसिंह ,घनश्याम वैष्णव ,खेत सिंह ग्राम सेवक,भगाराम रामेश्वरलाल माली सुजाराम मेगवाल व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे । बालाजी ग्रुप द्वारा आखर ज्ञान विधा मंदिर एवं पुलिस प्रशासन दारा मेले में सेवाए दी गई
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन उमेद सिंह चम्पावत ने किया।
Followers
Saturday, March 31, 2018
मेलो से बढ़ता है मेलजोल-राजस्व मंत्री चौधरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...
-
आसोतरा ब्रह्मधाम के निकट अधेड़ की वाहन से टक्कर मारकर हत्या के मामले का खुलाशा रंग लाई बालोतरा पुलिस की मेहनत बालोतरा करीब एक पखवाड़े पूर्व...
-
होटल मे रंगरेलिया माना रहे युवक को पीटा बालोतरा शहर मे संचालित होटलो मे अब लगातार अनेतिक गतिविधिया बढ़ रही है। होटल संचालक लालच मे अपने होट...
-
लक्षकार समाज ने की विषेष वर्ग में शामिल करने की मांग लाखिणी योजना शुरू करवाने की भी मांग बालोतरा आज लखारा समाज बालोतरा के द्वारा अखिल भारती...
-
बालोतरा शहर मे लगतार चोरी की वारदाते बढ़ रही है। स्थानीय नेहरू कॉलोनी मे एक घर मे चोरो ने चोरी कर घर का एक एक सामान, कपड़े,बिस्तर,रसोई के साम...
-
समदड़ी ओमप्रकाश सोनी 9424532417 दो दिनों से एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ वायरल हो रहे ऑडियो मे बताया जा रहा है कि एक यु...
-
समदड़ी समदड़ी कस्बे के गोर का चोक मे स्तिथ एक इ मित्र दुकान पर सीबीआई जोधपुर की टीम मे छापा मारकर दो सगे भाइयो को रेलवे की आईडी हेक कर ट...
-
बालोतरा सूरत से बालोतरा आ रही मल्लिनाथ ट्रैवेल्स की बस मे सांचोर के पास आरटीओ चेक पोस्ट् से आगे ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। आग से बस व...
-
बालोतरा पचपदरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूनी नदी में कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का खनन करने वाले लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की ...
-
बालोतरा दिन दहाड़े राशन दुकान से दर्जनभर गेहू के कट्टे चोरी, पुलिस पहुँच घटना स्थल बालोतरा बालोतरा मे नए बस स्टैंड क्षेत्र मे एक राशन की ...
-
बालोतरा बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार्यवाही कर 1.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी रेखाराम टापरा गांव के पन...
No comments:
Post a Comment