हिंदू नव वर्ष की तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं
बालोतरा-
नया बस स्टैंड पर युवा साथियों द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में तिलक लगाकर के व मुंह मीठा कर के नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई
जेएनवीयू छात्रनेता दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया की हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर युवा साथियों को एकता और भाईचारे की मिसाल को कायम रखने के लिए सबसे आव्हान किया और शहर के विभिन्न शहर वासियों को शुभकामनाएं दी
इस दौरान-भाजपा युवा नेता गोविंदसिंह राजपुरोहित कालूडी, बजरंग दल जिला संयोजक भवानी सिंह,दुर्ग सिंह राजपुरोहित,जालम सिंह राजपुरोहित,हरदेव सिंह रडवा, कुलदीप सिंह,भवानी सिंह सोढ़ा,नारायण सिंह मालाणी,भरत सिंह,रतन जैन मनोहर सिंह कनोडिया,कासम मेहर सोलंकियातला,बाबू भाई राजू सिंह पीलवा,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment