Followers

Monday, March 19, 2018

मरूगंगा लूणी नदी के संरक्षण के लिये विशेष योजना बनाने की मांग

बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड की जीवन दायिनी लूणी नदी को बालोतरा मे संचालित टेक्सटाइल उद्योग के रसयनिक कहर से बचाने व नदी के संरक्षण के लिए विशेष योजना लागू करने की मांग प्रदूषण निवारण एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति ने प्रधान मंत्री से की है। समिति अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी ने प्रधान मंत्री को भेजी चिठ्ठी मे बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मे पिछले 40 वर्षो से टेक्सटाइल उद्योगों का संचालन हो रहा है। इस टेक्सटाइल उद्योग से निकलने वाला घातक रासायनिक प्रदूषण बालोतरा उपखंड से गुजरने वाली लूणी नदी मे डाला जा रहा है। लूणी नदी बलोतरा उपखंड की एकमात्र नदी है जिससे समूचे उपखंड की प्यास बुझती है। टेक्सटाइल उद्योग के शुरू होने से पहले इस क्षेत्र मे लूणी नदी का भूजल खुशहाली लाता था इसलिए इस लूणी नदी को इस क्षेत्र मरूगंगा के रूप मे पूजा जाता था लेकिन रासायनिक प्रदूषण के कहर से लूणी नदी रासायनिक तेजाब का दरिया बन गयी है। रासायनिक प्रदूषण ने लूणी नदी के उपजाऊ पन को लील लिया है। अब इस नदी के भूगर्भीय जल तेजाब बन गया है जिस कारण अब नदी के किनारो पर स्तिथ खेत बंजर हो गए है व लाखो किसान बेरोजगार हो गए है। हालाँकि राज्य सरकार ने करोड़ो रुपयो की लागत से सीईटीपी प्लांट लगा रखे है पर सीईटीपी ट्रस्ट के पदाधिकारी व प्रबोधन कमिटी अध्यक्ष ले देकर प्रदूषित पानी को ट्रीट करने की बजाय सीधे ही लूणी नदी मे डाल देते है । माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरन ने भी लूणी नदी मे किसी भी प्रकार के रासायनिक प्रदूषित पानी के डालने पर रोक लगा रखी है पर स्थानीय प्रसाशन व प्रदूषण नियंत्रण मंडल एनजीटी के आदेश की पालना नही करवा रहे है। नदी मे रासायनिक प्रदूषण के कहर से लाखो किसानो का रोजगार खत्म हो गया है जिससे किसान दुखी है।
बड़े खेद के साथ लिखना पड रहा है कि टेक्सटाइल उद्योग शुरू होने के चालीस वर्ष बाद भी किसी सरकार ने इस मरूगंगा लूणी नदी को बचाने का प्रयास नही किया ओर कोई इसके संरक्षण को लेकर कोई योजना नही बनाई।
अतः आपसे निवेदन है कि लूणी नदी मे रासायनिक प्रदूषण से हुए खराबे का आंकलन करवाए ओर अपने अस्तित्व की लड़ाई मे संघर्शरत लूणी नदी को बचाने के लिए एक्सन प्लांट तैयार करवाये ओर हजारो किसानो को राहत दिलावे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...