Followers

Sunday, March 4, 2018

फाग उत्सव आयोजित

फाग उत्सव आयोजित
दौलत प्रजापत
बालोतरा
जागसा  के भोलाराम जी महाराज के मन्दिर प्रांगण में फागोत्सव का आयोजन हुआ । आश्रम में महन्त श्री सियावरदास जी महाराज                 व उपस्थित कई सन्तों के पावन सानिध्य में फूल डोल फागोत्सव का आयोजन हुआ । फागोत्सव को लेकर गांव के ग्रामीणों सहित महिलाओं ने बढचढकर भाग लिया  । रविवार प्रात 10 बजे मन्दिर में विराजित सभी प्रतिमाओं को श्रंगार सामग्री व फूल मालाओ से सुचोभित किया गया सजया गया फागोत्सव को लेकर फाग गीतों की सुमधर प्रस्तुतियों से  फागोत्सव का समा बाँधा भजन गायक श्याम प्रीति,प्रेम जिंदल ,राजकुमार सिंघल,सहित अन्य भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक फाग गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी भजन गायक ने होरिया में उड़ी रे गुलाल ,       भजन मेरा श्याम बड़ा रंगीला, भजन। काले को लाल बना गई रे गोरी बरसाने वाली ,    भजन  ,भजन होली खेल रहे नन्दलाल व्रन्दावन कुंज गलिन में  ,सहित कई फाग रचित रंग रसिक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई फागोत्सव के दौरान रंग बिंरँगे फूलों की रंग रसिको पर जमकर वर्षा हुई इसी दौरान भक्तो को ठंडाई की प्रसाद वितरण हुआ फागोत्सव के रंग में रंगे रसिकों पर ठाकुरजी के भक्तों ने इन्त्रः की भर पिचकारी से भी वर्षा की महाराज ने उपस्थित सभी भक्तो को अबीर गुलाल चन्दन  का तिलक  लगाया व फाग रसिकों को आर्शीवाद दिया दौलत आर प्रजापत ने बताया  अंत मे ठाकुरजी की महाआरती कर कार्यक्रम को सम्पन किया फागोत्सव के  दौरान अग्रवाल पँचायत अध्यक्ष रामा किशन गर्ग ,अशोक रँगवला, किशोर जिंदल,राधेश्याम सराफ,श्रवण सिंघल,सहित महिलाओं ने फागोत्सव का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...