Followers

Tuesday, March 6, 2018

तिलवाड़ा पशु मेले मे ग्लेण्डर्स रोग जांच प्रमाण पत्र के बिना हुआ घोडो का प्रवेश

तिलवाड़ा पशु मेले मे घोड़ो की आवक शुरू,पर अश्व मालिको के पास नही ग्लेण्डर्स जांच प्रमाण पत्र
ओमप्रकाश सोनी 9414532417
बालोतरा
निकटवर्ती तिलवाड़ा मे विधिवत रूप से 13 मार्च को पशु मेले का आगाज होगा पर मेले मे अभी से पशुओ की आवक शुरू हो गई है। मेले मे घोड़ो सहित उंटो की आवक लगातार जारी है। इस बार घोड़ो मे ग्लेण्डर्स रोग के बाद पशु पालन विभाग ने इस बार घोड़ो मे ग्लेण्डर्स रोग की जांच के बाद ही घोड़ो को पशु मेले मे आने की अनुमति देने के संबंध मे आदेश जारी किये थे लेकिन पशु पालन विभाग द्वारा इस आदेश को फौरी तोर पर लिया जा रहा है। तिलवाड़ा पशु मेले मे अनेक घोड़े ग्लेण्डर्स रोग जांच के नेगेटिव प्रमाण पत्र के बिना आ गए है। बिना प्रमाण पत्र आये अश्व पालको ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा इस बारे मे प्रचार प्रसार नही किये जाने के कारण वे रोग जांच करवाने से वंचित रह गए है। बिना जांच के आये घोड़ो से मेले मे आने वाले दूसरे घोड़ो व अन्य पशुओ मे भी यह रोग फेल सकता है। मेले मे स्तिथ पशु पालन विभाग के डाक बंगले मे पशु पालन विभाग के कुछ कार्मिक आ चुके है पर वे इस बारे मे कोई ध्यान नही दे रहे है जो चिंता का विषय है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...