Followers

Saturday, March 24, 2018

हुंकार रैली निकली

हुंकार वाहन रैली निकाली
बालोतरा
  नगर में आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग के तत्वाधान में रामनवमी के उपलक्ष् में रामनवमी की पूर्व संध्या पर हुंकार वाहन रैली  निकाली गई ।  वाहन रैली में सनातन संस्क्रति से जुड़े सभी हिन्दू वादी संघठनो के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । रैली में मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी की माताए व बहिनो ने भी पूर्ण गणवेश में अपने  अपने दुपहिया वाहनों से साथ भाग लिया ।     शाम को नई चोंच मन्दिर से   विहिप जिला मंत्री पुरषोतम  गोयल ,सनातन धर्म सभा समिति अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष उत्तमसिंह राजरोहित,    बजरंग दल जिला सयोजक भवानीसिंह राजपरोहित , वी हिप अध्यक्ष  शंकर चारण,निर्मल लुकर  , वी ही प जिला मंत्री मुकेश गोयल  ने   रैली को    हरि  झंडी बताकर रवाना किया ।  वाहन रैली में शिव सेना,करणी सेना ,गो रक्षा कमांडो फोर्स,           के सदस्यों ने भगवा परिधनो में सज धज कर अपने अपने वाहनों के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया  । रैली में देश भक्ति गीतों व श्री राम की जयघोष के साथ रैली को निकाला गया  । चोंच मन्दिर से शुरू हुई रैली  नगर के मुख्य मार्ग  मालियों का वास,हनवंत भवन,कुम्हारों का चौक, गायत्री चौक, जबरदस्त हनुमान मंदिर,स्वर्णकार समाज, हिंगलाज माता मंदिर,बी पी एल क्वाटर,सासी कॉलोनी, पचपदरा रोड़, pwd नगर परिषद, प्रथम रेलवे फाटक,गांधीपुरामालियों का बास, कचहरी रोड़, गौर का चौक, भेरू बाजार होते हुए पुनः चोच मंदिर आकर विसर्जित हुई   दौलत आर प्रजापत ने बताया कि रैली के दौरान  शिव सेना जिला प्रमुख पन्नलाल सोलंकी, जबर सिंह सोढा,बजरंग दल  ,प्रखंडः सयोंजक राहुल अग्रवाल,नगर सयोजक थानाराम सिसोदिया,महेश प्रजापत,गजेंद्र वैष्णव,रवि खनेडलवाल, बजरंग प्रजापत,युवराज सोनी,महेंद्र लखारा हनुमान वैष्णव रमेश दहिया ,नेमीचन्द शर्मा,भरत मोदी,,सहित सभी बजरंग दल सदस्यों व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...