दिन को काटी अवैध पाइप लाइनों को रात को जोड़ा जल कारोबारियों ने
बालोतरा
उपखंड
में जमीन से अंधाधुन अवैध जलदोहन कर उद्योगों को बेचने वाले जलमाफियो के
लिए सरकारी आदेश व् कानून किसी चिड़िया का नाम बनकर रह गया है। जल माफिया
खुले आम कानूनों व् सरकारी कार्यवाही की धज्जिया उड़ा रहे है। लगता है शहर
में पोपा बाई का राह सा हो गया है। आज सावर्जनिक निर्माण विभाग ने
लोकायुक्त के निर्देशो पर बिठूजा में सड़क के पास डाली निजी अवैध पाइप लाइन
हटाई थी। उन पाइप लाइनों को देर रात को जल माफियाओ ने पुनः जोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment