मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दतिया में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का स्वागत किया
जयपुर,
10 जून। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के शनिवार को दतिया (मध्य प्रदेश)
में माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचने पर पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष राजस्थान की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंदिर परिसर में स्वागत किया।
श्रीमती
राजे ने ट्रस्ट की ओर से शॉल, श्रीफल भेंट कर राष्ट्रपति महोदय का सम्मान
किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य, जनसम्पर्क एवं जल संसाधन
मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्रीमती माया
सिंह, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने इससे
पहले शनिवार सुबह जयपुर से दतिया पहुंचकर माँ पीताम्बरा पीठ में
पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में खुशहाली एवं शांति की कामना की।
No comments:
Post a Comment