भामाशाह मंडी में लहसुन की हुई खरीद प्रारंभ
किसान लहसुन विक्रय की चिंता सरकार पर छोड दें
-कृषि मंत्री
जयपुर
14 जून। कृषि मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने बुधवार
को भामाशाह कृषि उपजमंडी में पहुंचकर लहसुन खरीद व्यवस्था का जायजा लिया।
किसानों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि किसान उन्नत तकनीकी अपनाकर
आधुनिक खेती करें। सुख-दुख में हमेशा सरकार साथ है। उन्होंने कहा कि किसान
लहसुन विक्रय की चिंता अब सरकार पर छोड दें। आगामी 12 जुलाई तक राज्य के 5
खरीद केन्द्रों पर लहसुन सरकार द्वारा खरीदा जायेगा जिसकी शुरूआत कोटा से
प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने सहकारिता विभाग
के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा किसानों के लहसुन निर्धारित मानदण्डों
के आधार पर 3200 रूपये प्रति क्विंटल क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने
कहा कि सरकारी बाजार हस्तक्षेप योजनान्तर्गत लहसुन की खरीद किस्म
निर्धारित 20 एमएम एवं उससे अधिक मोटाई का बुधवार 14 जून को राज्य सरकार
द्वारा निर्धारित 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई।
कृषि
मंत्री ने कृषकों से कहा कि कोटा संभाग के सभी काश्तकारों का लहसुन
निर्धारित मापदण्ड के अनुसार तोला जायेगा तथा आवश्यकता पडी तो लक्ष्यों को
भी 10 हजार क्विंटल से बढ़ाया जावेगा। उन्होंने काश्तकारों को पूर्णतः
आश्वस्त किया कि वे आढ़तियों के बजाय खरीद केन्द्र में विश्वास बढ़ायें। खरीद
केन्द्र काश्तकारों की सुविधा व अच्छे भावों के लिए बनाये गये। इसका
व्यापक स्तर पर लाभ उठाने को कहा। विधायक भवानीसिंह राजावत ने कहा कि किसान
फसल उत्पादन करें विक्रय की चिंता छोडकर उचित दामों पर अपनी फसल सरकार को
बेचें। उन्होंने अधिकारियों को खरीद केन्द्रों पर माकूल इन्तजामात कर सरकार
द्वारा निर्धारित मापदण्डों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश
दिये। निरीक्षण के दौरान श्री हीरालाल नागर, जिला कलक्टर श्री रोहित
गुप्ता भी उपस्थित रहे।
खरीद बैठक आयोजित
भामाशाह
मण्डी में लहसुन खरीद हेतु जिला कलक्टर के निर्देशन में बुधवार को
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन श्रीमती सुनिता डागा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
की गई। जिसमें मण्डी सचिव डॉ. आर.पी. कुमावत, अति. रजिस्ट्रार सहकारिता
श्री जी.एस. मीणा, उप रजिस्ट्रार श्री अजय सिंह पवांर, क्षेत्रीय अधिकरी
राजफेड, कोटा तेज सिंह निर्वाण राजफैड व कोटा कॉॅपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी
के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के बाद सभी अधिकारियो ने खरीद केन्द्र
स्थापित करने के संबंध में मण्डी प्रांगण के सभी शेडस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत लहसुन खरीद का स्थान
मण्डी के ‘‘ए’’ ब्लॉक के पीछे वाले शेड में लहसुन की खरीद कराने का निर्णय
लिया गया। खरीद केन्द्र भामाशाह मण्डी कोटा में केवल जिले के किसानों के
लहसुन की ही तुलाई करवाई जायेगी।
---
No comments:
Post a Comment