मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के कार्यो की गुणवता से किसी प्रकार का समझौता न हो
-पी एच ई डी राज्य मंत्री
जयपुर,
9 जून। जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री व पी एच ई डी राज्यमंत्री श्री
सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री वंसुधरा राजे की पहल पर जोधपुर जिले
को जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान मुख्यमंत्री जल
स्वावलम्बन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यो की गुणवता के किसी प्रकार का
समझौैता नहीं किया जाए।
जिला प्रभारी मंत्री
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागों की योजनाओं की प्रगति की
समीक्षा बैठक में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है।
मुख्यमंत्री इस अभियान के द्वारा राजस्थान राज्य को सूखा राज्य होने की
दृष्टि से हटा कर जल स्वावलम्बी बनाना चाहती है। उन्होंने समस्त विभागीय
अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर कार्य के विषय में
जानकारी देने को कहा। साथ ही जनप्रतिनिधि भी कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण
करें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत उनके
द्वारा दी जाने वाली वित्तीय राशि उपलब्ध करवाने को कहा।
श्री
गोयल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जल
स्वावलम्बन के प्रथम चरण में राजकीय खर्च द्वारा लगे 17 हजार पौधरोपण का
जीवित पौधों का प्रमाणीकरण करवाएंं। उन्होंने पी एच ई डी विभाग के
अधिकारियों को शीघ्र ही पानी की मांग करने वाली समस्त पंचायत समितियों में
पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश
दिए कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाले समस्त निजी
चिकित्सालयों में लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया की जांच करवाएं साथ ही
दोषी अस्पतालों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करवाएं। उन्होंने जिला परिषद के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप के.गावंडे को निर्देश दिए कि वे जल
स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण में लिए जाने वाले कार्यो के लिए
जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित अवश्य करें।
जोधपुर जिला प्रभारी सचिव श्री दीपक उत्प्रेति ने मुख्यमंत्री जल
स्वावलम्बन के तहत निरीक्षण के लिए नियुक्त 83 अधिकारियों की जगह अधिक
अधिकारियों को लगाए जाने की बात कही जिससे कार्यो का बेहतर निरीक्षण किया
जा सके। साथ ही पी एच ई डी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयसिंह चौधरी
को जनप्रतिनिधियों द्वारा सामने लाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण के
निर्देश दिए।
जोधपुर जिला कलेक्टर डा0 रविकुमार
सुरपुर ने बैठक में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत नगर
निगम को शहर में स्थान चिन्हीकृत कर सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए
है जिससे भविष्य में ये सघन वृक्षारोपण शहर के लिए एक अच्छा रिजर्वायर बन
सके। जिला कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम के
तहत समस्त एस डी एम व बी डी ओ को विद्युत फीडर गोद लेने के निर्देश दिए जा
चुके हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय रेस्ट हाउस की मरम्मत व देखभाल संबंधी
निर्देश भी दिए गए है। जिला कलेक्टर ने सी एम एच ओ डा0 सुरेन्द्रसिंह
चौधरी को निर्देशित किया कि वे चिकनगुनिया व डेंगू आदि की निजी अस्पतालों
में होने वाली जांच की दरों को कम करवाए जाने की कार्यवाही करें।
बैठक में महापौर श्री घनश्याम ओझा, जे डी ए चेयरमेन डॉ. महेन्द्रसिंह
राठौड़, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी, विधायक सर्वश्री कैलाश भंसाली,
लूणी विधायक जोगाराम पटेल, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग सहित अधिकारियों
ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।
No comments:
Post a Comment