Followers

Friday, June 9, 2017

*पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से 2 लाख 11 हजार की राशि गौशाला में दान*

*पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से 2 लाख 11 हजार की राशि गौशाला में दान*

धोरीमना : पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज ने ज्येष्ठ पूर्णिमा पर स्थानीय आलम गौशाला में समाज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दो लाख ग्यारह हजार की राशि गौशाला को दान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी नरेन्द्र साऊ ने कहा कि क्षेत्र के सभी समाज के बंधू दर्जी समाज की तरह एकजुट होकर दान-पुण्य करे तो गायों की सेवा हेतु गौशाला में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी तथा न ही बाहरी सहयोग की आवशयकता पड़ेगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय प्रधान ताजाराम चौधरी ने  समाज के बंधुओ को गौशाला में गो सेवा के साथ-साथ नशा नही करने का संकल्प दिलाया। चौधरी ने कहा कि समाज गो सेवा के साथ नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाये। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि भागीरथ गौसांई ने गायों की सेवा व गो उत्पाद को जीवन में अपनाने का महत्व बताया।उन्होंने समाज के युवाओ को एकजुट होकर गो सेवा हेतु आगे आने का आह्वान किय। विशिष्ट अतिथि बबलू तेतरवाल ने इस पूण्य कार्य के लिए समाज के बंधुओ को सराहा। गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष नेमीचंद बोहरा ने कहा कि समाज के बंधू पिछले एक वर्ष से निरन्तर प्रति माह की पूर्णिमा को हरा चारा दान करते आ रहे है तथा सभी बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज के  बंधुओ ने राशि गौशाला समिति के सदस्य नेमीचंद बोहरा,घेवरचंद माली,राजेश गीगल को सुपुर्द की।गौशाला में अमृतलाल,नंदलाल,चुतराराम दईया,जेठानंद सोलंकी,भीखालाल चौहान,नरसाराम बालेवा,टिकमचंद दैया,अशोक सोलंकी,रामाराम देवड़ा,हरीश सोलंकी,भावेश चौहान,चम्पालाल गोयल,अशोक दैया,गोविन्द दैया,मूलाराम चौहान,सवाई दईया,कैलाश परिहार,तेजाराम दईया,संदीप सोलंकी,गोविन्द दईया,वीरू सोलंकी,चेतन दईया,घनश्याम सोलंकी,मदन चौहान,सवाई चौहान,सुरेन्द्र चौहान,राहुल सोलंकी,चुतराराम घोनिया,पारस चावड़ा,तेजाराम सोलंकी,आसुराम पंवार,मनोहर दईया,कानाराम गोयल,मोहनलाल तेजरावा आदि सामाजिक बंधू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्यामसुन्दर दईया ने किया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...