Followers

Friday, February 27, 2015

भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर। राजस्थान जनकल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले में ग्राम पंचायत वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिव पंचायत समिति में रोहिडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर स्टेशन में 9 से 11 मार्च, गडरारोड में 12 से 14 व 16 से 17 मार्च, शहदाद का पार में 18 से 20 मार्च, राणासर में 23 से 27 मार्च, सून्दरा में 2 से 4 मार्च, जैसिन्धर गांव में 9 से 11 मार्च, तामलोर में 12 से 14 मार्च, खलीफे की बावडी में 18से 20 मार्च व खानियानी ग्राम पंचायत में 23 से 24 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार बाडमेर पंचायत समिति में गंगाला ग्राम पंचायत में 9 से 12 मार्च, खडीन में 13 से 16 मार्च, भाचभर में 17 से 20 मार्च, रामसर में 21 से 24 मार्च, बबुगुलेरिया में 25 से 27 मार्च, कंटल का पार में 28 से 30मार्च, चाडार मदरूप में 31 मार्च से 2 अप्रेल, धारासर में 9 से 12 मार्च, रतासर (जैसार) में 13 से 17 मार्च, सणाउ (गोलीयार) में 18 से 22 मार्च, आकोडा में 23 से 25 मार्च, तारातरा में 26 से 28 मार्च व तारातरा मठ ग्राम पंचायत में 29 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बायतु पंचायत समिति में खोखसर ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, छीतर का पार में 1 से 4 मार्च, खारडा भारतसिंह में 9 से 14 मार्च, सिंगोडिया में 9 से 14 मार्च, हीरा की ढाणी में 16 से 20 मार्च, कोलू में 16 से 20 मार्च, सवाऊ पदमसिंह में 23 से 27 मार्च, भीमडा में 23 से 27 मार्च, रतेऊ में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 से 6 अप्रेल व बायतु भोपजी ग्राम पंचायत में 30 मार्च से 1 अप्रेल व 4 अप्रेल से 6 अप्रेल तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह बालोतरा पंचायत समिति में गोपडी ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, खेड में 9 से 10 मार्च, जानियाना में 11 से 12 मार्च, उमरलाई में 13 से 14 मार्च व 16 मार्च, कांकराला में 17 से 20 मार्च, ढाणी सांखला में 21 मार्च व 23 से 25 मार्च, घडोई चारणान में 26 से 28 मार्च, साजियाली पदमसिंह में 2 से 3 मार्च, साजियाली रूपजी राजाबेरी में 9 से 12 मार्च, रिछोली में 13 मार्च से 14 मार्च व 16 मार्च, पाटोदी में 17 से 21 मार्च व 23 मार्च, भाखरसर में 24 से 27 मार्च व कालेवा ग्राम पंचायत में 28 से 30 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिवाना पंचायत समिति में थापन ग्राम पंचायत में 28 फरवरी से 4 मार्च, सेवाली में 9 मार्च से 15 मार्च, कोटडी में 16 से 21 मार्च, रामपुरा में 22 से 25 मार्च, अजीत में 26 से 31 मार्च, धारणा में 9 से 13 मार्च, पादरू में 14 से 26 मार्च व सिणेर ग्राम पंचायत में 27 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सिणधरी पंचायत समिति में मेहलू ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, शोभाला जैतमाल में 9 से 12 मार्च, सिणधरी चैसीरा में 13 से 20मार्च, होडू में 23 से 30 मार्च, धनवा में 1 से 4 मार्च, जूनामीठा खेडा में 9 से 13 मार्च, खारा महेचान में 16 से 21 मार्च, भूका भगतसिंह में 22 से 26 मार्च व दांखा ग्राम पंचायत में 28 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
धोरीमना पंचायत समिति में चैनपुरा ग्राम पंचायत में 1 से 4 मार्च, उडासर में 8 से 15 मार्च, केकड में 9 से 13 मार्च, खारी में 15 से 21 मार्च, लूखू में 17 से 24 मार्च, लौहरवा में 23 से 30 मार्च व अरणीयाली ग्राम पंचायत में 26 से 30मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह चैहटन पंचायत समिति में सरूपे का तला ग्राम पंचायत में 2 से 4 मार्च, नवातला जैतमाल में 2 से 4 मार्च, देदूसर में 9 से 12 मार्च, गौहड का तला में 9 से 12 मार्च, तालसर में 13 से 14 व 16 मार्च, बींजराड में 13 से 14 व 16 से 17 मार्च, बुरहान का तला में 17 से 20 मार्च, मीठडाउ में 18से 20 मार्च, बीसासर में 21 व 23 से 24 मार्च, जानपालिया में 25 से 27 मार्च व सारला ग्राम पंचायत में 28 मार्च व 30 से 31 मार्च तक नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नवनियुक्त भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश जैन का किया स्वागत

बालोतरा। भाजपा के नवनियुक्त नगर मंडल अध्यक्ष राजेश जैन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर अभिनंदन किया
। चौपड़ा हाउस में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद में प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा,पार्षद मानवेंद्र परिहार,शैतानसिंह चारण,पूर्व पार्षद नेमीचंद माली,रोहित सोलंकी,झूमरलाल सार्जेंट,पप्पू भाई,महेंद्र श्रीमाली,अल्ला बक्ष तेली,टीकमाराम चौधरी,सुरेश माली,महेंद्र खटीक,महेंद्र श्रीमाली,हनुमान पालीवाल सहित कई कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राजेश जैन का फूल मालाओं से स्वागत किया।

प्रोफेसर आनंदसिंह ने माजीसा मंदिर संचालक किशनसिंह पर लगाए भ्रष्टाचार और गड़बडिय़ों के आरोप

भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व महाराजा गजसिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह,विधायक मानवेंद्रसिंह,ठाकुर नाहरसिंह को करवाया अवगत
बालोतरा। जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर संस्थान को लेकर सहायक मंत्री प्रोफेसर आनंदसिंह ने संचालक रावल किशनसिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए भारी गड़बडिय़ों का खुलासा किया है। प्रोफेसर आनंदसिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि मालाणी क्षेत्र की इस तपोभूमि जसोल पर बने आस्था के सबसे बड़े माजीसा के मंदिर में कई विसंगतिया है,इसके संचालक,कर्मचारी व मुलाजिम सब जमकर भ्रष्टाचार कर रहे,मंदिर में अव्यवस्था हावीं है जिसे जल्द सुधारा जाना चाहिए। ये तथाकथित ट्रस्ट 14 दिसंबर 1984 में बनाया गया था,इसके बार में परिवार के ज्यादातर सदस्यों को मालूम तक नहीं था। इस मंदिर संस्थान का कार्यभार रावल किशनसिंह संभाल रहे है उस समय से आज तक न तो कोई बैठक का आयोजन किया गया है और नहीं किसी भी लेखा-जोखा का हिसाब दिया गया। इस मंदिर संस्थान के ट्रस्ट को बनाते समय मुझे(प्रोफेसर आनंदसिंह) सहमंत्री बनाया गया था जो कि मुझे मालूम तक नहीं था। इसके उपरांत ये मंदिर संस्थान को जागीर कमिश्नर जयपुर ने जागीर पुनर्र्ग्रहण अधिनियम की धारा 23 के अन्र्तगत स्व.राव बहादुर रावल जोरावरसिंह की निजी संपति माना है। इसमें इनकी सहमति के बीना किसी भी ट्रस्ट का निर्माण संभव नहीं हो सकता है। उसके बाद से हीं रावल किशनसिंह इस मंदिर ट्रस्ट का संचालन कर रहा है एवं मंदिर ट्रस्ट के नाम पर आने वाले रूपयों व लेन देन में भारी गड़बडि़य़ां की जा रहीं है। प्रोफेसर आनंदसिंह ने कहा कि आज मैं ये आरोप लगा रहा हूं तो मेरे हीं परिवार की बदनामी हो रही है वो मुझे अच्छी तरह मालूम है लेकिन इस पाप को होने रोकना होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में हो रहीं गड़बडिय़ों को लेकर मैने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल,जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह,ठाकुर नाहरसिंह व विधायक मानवेंद्रसिंह के सामने भी गत दिसंबर माह में अवगत करवाया था। इनको अवगत करवाने के बाद इनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई जिसमें इन्होंने पत्र के माध्यम से इस बात को स्वीकार किया कि जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर की तथाकथित संस्थान में भारी विसंगतिया है जिसमें सुधार किया जाना चाहिए उपरांत ये ट्रस्ट रजिस्टर्ड भी नहीं है।
आनंदसिंह ने मंदिर परिसर को लिया अपने अधीन
प्रोफेसर आनंदसिंह ने मंदिर ट्रस्ट में गड़बडिय़ों को लेकर खुद पिछले पंद्रह दिन से जोधपुर से आकर जसोल में रह रहै है एवं मंदिर परिसर को अपने कब्जे में ले रखा। उन्होंने दान पात्र,जरूरी कागजात सहित संपूर्ण तिजौरियों को अपने कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है। उनका कहना है कि इस संस्थान के तथाकथित संचालक रावल किशनसिंह को मंदिर में बुलाया गया लेकिन वे नहीं आ रहे है एवं और न हीं कोई हिसाब किताब दे रहे अब मैं मंदिर संस्थान को पैसा अपने जेब से दे रहा हू कि जब तक इसकी कोई ऑडिट या जांच नहीं हो जाती। उन्होंने सरकारी जांच एजेंसिंयों सहित सीबीआई से इसकी जांच करवाने की बात करते हुए एक नया ट्रस्ट बनाने की मांग की है जिसमें छत्तीस कौम के लोग शामिल हो और वे मिलकर इस संस्थान को चलाए जिसमें पारदर्शिता रहे और आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी राहत मिले।
मां भी करवा चुकी है किशनसिंह पर मामला दर्ज
तथाकथित संस्थान के संचालक रावल किशनसिंह पर उनकी माताजी जड़ाव कंवर ने भी घेरलू हिंसा सहित मामला दर्ज करवाया है जिसकी सीआर संख्या 72/ 13 फरवरी 2015 है। इनकी माताजी ने भी मंदिर में कर्मचारियों व ट्रस्ट के तथाकथित पदाधिकारियों पर लापरवाहीं,भ्रष्टाचार,अनुशासनहीनता व अव्यवस्थाएं हावीं होने का आरोप लगाया है और जब तक नई कमेटी का गठन नहीं हो जाता तब तक उन्होंने उनके देवर प्रोफेसर आनंदसिंह को मंदिर संभालने का जिम्मा सौंपा है।
फोटो केप्सन---27बीएलटी01 और 02। पत्रकार वार्ता के दौरान दस्तावेज दिखाते हुए प्रोफेसर आनंदसिंह।

Tuesday, February 24, 2015

सेक्स रैकेट का खुलासा, 21 लड़कियां और 7 लड़के मौके से हुए गिरफ्तार

जोधपुर। पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को घासमंडी क्षेत्र में तीन घरों में दबिश देकर 21 युवतियों व 7 युवकों को पीटा के तहत गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार राठौड़ के निर्देशन में एसीपी (मंडोर) जसवंत सिंह, एसीपी (पूर्व) वेदप्रकाश व एसीपी (पश्चिम) सीमा हिंगोनिया के नेतृत्व में तीन टीमों ने अलग-अलग दबिश दी।जहां एसीपी जसवंत सिंह की टीम ने मिलन, ज्योति, नेहा, सीमा, निशा, अंकिता, अंकिता, मोनिका, मोहनराम, सोनाराम, गणपत व छोटूराम को गिरफ्तार किया। एसीपी सीमा हिंगोनिया की टीम ने सुलेखा, बबली, नैना, रितो, मोबिना, मौजम, जमील व भागीरथ को गिरफ्तार किया। वहीं, एसीपी वेदप्रकाश ने नगीना, सीता, रुबीना उर्फ रवीना, वंदना व विनिता को गिरफ्तार किया। तीनों एसीपी की तरफ से सदरबाजार थाने में आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान कॉन्स्टेबल चंचल प्रकाश व कमरुद्दीन आदि शामिल थे।
क्या है पीटा एक्ट, क्या सजा
पीटा (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) एक्ट अनैतिक देह व्यापार को रोकने के लिए 1956 में लागू किया गया है। 1986 में इसमें संशोधन किया गया। इस कानून के तहत अनैतिक देह व्यापार करने वाली कॉलगर्ल को छह माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। ग्राहक के लिए कानून में अलग-अलग सजा है। पब्लिक प्लेस या नोटिफाइड एरिया में गिरफ्तार होने पर तीन माह की सजा। कॉलगर्ल अगर 18 साल की उम्र से कम की हो तो ग्राहक को 7 से 10 साल की सजा हो सकती है।

Monday, February 23, 2015

वार्षिक सदस्यता अभियान के साथ गौ दान पात्र का किया विमोचन

बालोतरा। माली समाज की प्रेरणा से अन्नपूर्णा गौ सेवा समिति की ओर से स्व.रणछोडऱाम कच्छवाह की प्रथम पुण्यतिथि के कार्यक्रम में गौ दान पात्र का विमोचन किया गया। अन्नपूर्णा गौ सेवा समिति के व्यवस्थापक गौतम गहलोत ने बताया कि पुण्य तिथि के मौके पर गैर चौक गांधीपुरा में आयोजित सामाजिक कार्यक्रम के दौरान स्व.रणछोडऱाम कच्छवाह को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान गौ सेवा के लिए गौ दान पात्र का विमोचन समाजसेवी जेठाराम परिहार,चंपालाल माली,धनराज टांक,बाबुलाल गहलोत,उदाराम चौहान,गोविंद कच्छवाह,मोहनलाल कच्छवाह ने किया।
इस मौके पर भजन गायक प्रकाश माली ने अन्नपूर्णा गौशाला के वार्षिक सदस्यता अभियान का आगाज करते हुए कहा कि पुण्य के काम के लिए सभी को आगे आना चाहिए और गौवंश के चारे पानी की व्यवस्था करवानी चाहिए,जिससे आने वाली गर्मियों में गौवंश को क्षति नहीं पहुंचे। इस अवसर पर पार्षद श्रवण सुंदेशा,तिलोक पंवार,श्याम पालीवाल,जबराराम माली,गोपाल पंवार,सोमदत्त गहलोत,मुकेश पंवार,जितु परिहार,जनक गहलोत,पुष्पराज माली,मुकेश चौहान,गौतम कच्छवाह,सोहन कच्छवाह,भरत गहलोत सहित कई गणमान्य नागरिकों ने गौ दान पात्र में दान कर विमोचन किया।
 गौ दान पात्र का विमोचन करते हुए अतिथि।

Saturday, February 21, 2015

जनता ने कहा अच्छे दिन कब आएंगे सरकार !

बिजली की दरों में वृद्धि करने पर आई जतना की तीखीं प्रतिक्रिया
बालोतरा। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के फैसले से आम जनता की तीखीं प्रतिक्रिया सामने आ रहीं है। लोगों में राज्य में सत्तासीन भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लोगों के बिजली बिलों में वृद्धि करने से आक्रोश व्याप्त है। हमारे बालोतरा संवाददाता भगाराम पंवार ने इस बारें में जनता से उनका मन टटोला तो उन्होने खुलकर अपनी बात सामने रखते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा सरकार को प्रचंड बहुमत देकर उन्हे सर आंखों पर इसलिए बिठाया था कि हम महंगाई की मार से दबे हुए थे और हमें महंगाई से राहत मिलनी चाहिए। भाजपा ने चुनाव से पूर्व महंगाई को लेकर बहुत वादे किए थे परंतु उन्होने एक भी वादा पूरा नहीं किया इसका खामियाजा दिल्ली चुनावों में भुगतना पड़ा है। औसतन 86 पैसा प्रति यूनिट बिजली की दरें बढ़ाना आम जनता पर बोझ डालना और है इसमें घरेली,बीपीएल परिवार और कृषि क्षेत्र के गरीब लोगों पर इसका सीधा असर पड़ेगा जो अनैतिक है तथा बिजली के मीटर के किराए में भी 35 रूपये बढ़ाना गलत है। लोगों ने कहा कि हमें ऐसी आशा भाजपा सरकार से कतई नहीं थी। ऐसे में अब जनता को आने वाले बजट में भी कोई आशा की किरण नजर नहीं आ रहीं है।

जनता पर पड़ेगा बोझ
बिजली की दरें बढ़ाने से मध्यम वर्ग व गरीब परिवारों पर इसका सीधा असर पड़ेगा जो नाइंसाफी होगी। ऐसे में गरीब लोगों तो बिजली के कनेक्शन कटवाने की नौबत आ जाएगी। 
प्रवीण पंवार,एम ए  विद्यार्थी

यह गरीबों की सरकार नहीं है
गरीबों पर बोझ डालकर उन्हे ऐसे लूटना ये गलत बात है और ऐसे में आम जनता का विश्वास भाजपा पर खोता जा रहा है। बिजली,पानी और चिकित्सा सुविधाएं तो कम से कम सस्ती दरों पर मिलनी चाहिए।
वगताराम गोदारा,मजदूर

अच्छे दिन कब आएंगे सरकार
हम गांव में रहते है हमारें पास मजदूरी के अलावा कमाने का कोई जरिया नहीं है अब ऐसे में बिजली के दाम बढ़ाने का बोझ और डाल दिया है कैसे हम लोग बिजली का बिल भरेंगे। अच्छे दिन की बात करने वाली सरकार कहा है।
हिराराम ढ़ाका,मजदूर

हम बीपीएल है अब और गरीब हो जाएंगे
हमारा परिवार पहले से गरीब है लेकिन बिजली के दाम बढ़ाने से हम और गरीब हो जाएंगे। हमारे बच्चे बाहरी राज्यों में जाकर मजदूरी करते है अब परिवार गुजारा और मुश्किल हो जाएगा।
रेंवताराम,बीपीएल चयनित



मध्यम वर्ग की हालत होगी खस्ता
बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के फैसले का असर मध्यम वर्ग के परिवार पर पड़ेगा। हम जैसे मध्यम वर्ग के परिवार को अपना घर चलाने में मुश्किलें आ रहीं है लेकिन अब बिजली की दरों में वृद्धि से दुकान और घर दोनों का बजट बिगड़ जाएगा।
चेतन सुंदेशा,दुकानदार

सरकार को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए
राजस्थान विद्युत नियामन आयोग द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला टैक्नीकली सहीं हो सकता है परंतु सरकार को इसमें दखल देकर जनता उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। इस तरह दरें बढ़ाना न्यायसंगत नहीं है।
हर्ष माली,भजन कलाकार


सरकार एक बार गरीबों की जरूर सोचे
सरकार इस तरह से एकदम भार जनता पर नहीं डालना चाहिए। सरकार को सब्सिडी देकर जनता को राहत देने की कोशिश करनी चाहिए।
राजु माली,आम आदमी

Friday, February 20, 2015

बिठूजाधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के दर्शन कर मांगी मन्नतें

बालोतरा। बाबा रामदेव की विश्राम स्थली के नाम से विख्यात बिठूजाधाम स्थित प्राचीन रामसापीर के मंदिर पर बाबा दूज के मेले में दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेवजी की प्रतिमा के दर्शन व पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। भक्त भैरूलाल डागा ने बताया कि मंदिर में बाबा दूज के अवसर पर दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही। प्रात:ब्रह्म मुहूर्त में क्षेत्र के जानियाना, नारिया, बुड़ीवाड़ा, जागसा, असाड़ा, टापरा, गोपड़ी, आसोतरा, कीटनोद,बालोतरा, जसोल, पचपदरा, पारलू, कनाना, सराणा, सहित आसपास के गांवों व कस्बों से बड़ी संख्या में पैदल जातरु हाथों में रंग-बिरंगी ध्वज पताका लिए बिठूजाधाम आकर बाबा की आदमकद प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर महाआरती में भाग लिया।

101 दीपक की महाआरती
डागा ने बताया कि बाबा दूज के मौके पर सूर्य की प्रथम किरण के साथ ही रामसापीर की प्रतिमा का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजारी द्वारा पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद प्रतिमा को नवीन वस्त्राभूषण पहनाकर गुलाब व चमेली के सुगंधित फूलों से श्रृंगारित किया। एक सौ एक दीप प्रज्ज्वलित कर भक्त बाबूलाल देवासी, शंकरराम चौधरी, पी राजेश जैन, डूंगरचंद सालेचा, शिवलाल प्रजापत ने महाआरती की। उन्होंने ब्रह्ममुहूर्त में सवेरे 8 बजे 11 फीट लंबी बाबा की पंचरंगी ध्वजा को ढोल-ढमाकों के साथ मंदिर के शिखर पर श्रद्धालु जितेंद्र लूंकड़, राणाराम मेघवाल, ताराराम परिहार, चंपालाल गहलोत, गोपाराम चौधरी द्वारा चढ़ाई। बाबा दूज के अवसर पर जोधपुर से पुष्करणा समाज का 225 यात्रियों का जत्था नारायणकिशन हर्ष व जेपी व्यास के नेतृत्व में बाबा के दर्शनार्थ आकर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।
भजनों की बहाई सरिता 
मंदिर परिसर में दोपहर को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के गायक कलाकार विजयराज भाटी, नारायण माजीराणा, भैराराम प्रजापत ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। बाबा दूज के दिन बिठूजा गांव की पोल से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक का पूरा मार्ग दिनभर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। दूज के मौके पर बाबा रामदेवजी के मुख्य मंदिर सहित बालकनाथजी के धूणा, डालीबाई, सुगनाबाई, शिव, कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिरों पर गुलाब व चमेली के फूलों से तथा बिजली रोशनी से सजाया गया। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से जाब्ता मुस्तैद रहा।

चढ़ता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजां

बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मशहुर कव्वाल जाहिद नाजां का कार्यक्रम....बोले- बचपन से ही था कव्वाली का शौक....
बालोतरा / सिवाना। हिंदुस्तान के मशहुर कव्वालो में शुमार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी फनकार जाहिद नाजां जिनकी कव्वाली ‘चढ़ता सुरज धीरे धीरे’ ने पूरे देश ही नही वरन् सात समंदर पार भी उन्हें बखूबी पहचान दिलवाई और हर उम्रवर्ग के शख्स को अपना कायल कर दिया। यही कारण था कि देश के कोनें कोनें में इन्हें अपना कार्यक्रम देने के लिये बुलाया गया। इसके साथ ही विदेशों से भी उन्हें कई आमंत्रण प्राप्त हुए और विदेशी सरजमीं पर भी जाहिद नाजां ने अपनी आवाज का खुब जादू बिखेरा। गुरूवार रात बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में महफिल-ए-कव्वाली में शिरकत करने आए जाहिद नाजां ने पत्रकार जीत जांगिड़ से विशेष साक्षात्कार में अपने अनुभव साझा किएए प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश।

पत्रकार- देश के मशहूर फनकारों में आपका नाम हैं, आपको कव्वाली का शौक कबसे हैं?
जाहिद नाजां- मुझे कव्वाली का शौक बचपन से ही हैं। बचपन में कव्वाली सुनता था और फिर गाने का प्रयास करता। करीब 13 वर्ष की आयु में मैने गाना शुरू किया था।
पत्रकार- आपकी सबसे पसंदीदा कव्वाली कौनसी हैं?
जाहिद नाजां- (मुस्कुराकर...) वही, जो आप सबकी पसंद हैं और जिसके कारण मैं इस मुकाम पर हूं। जिसके कारण मुझे ये लोकप्रियता हासिल हुई हैं। (गुनगुनाते हुए...) चढ़ता सुरज धीरे धीरे, ढलता हैं ढल जाएगा।
पत्रकार- ये कव्वाली गाने की प्रेरणा आपको कहां से मिली?
जाहिद नाजां- दरअसल ये मेरे चाचा अजिज नाजां ने लिखी थी और उन्हीं की प्रेरणा से मुझे ये गाने का मौका मिला।
पत्रकार- चढता सूरज धीरे धीरे से आपको पहचान मिली, इसके बाद विदेशों से भी बुलावा आया?
जाहिद नाजां- जी हां, इस कव्वाली की दिवानगी का आलम इस कदर था कि इसके बाद सात समंदर पार से भी कई बुलावे आए और मैने अमेरिका, लंदन, ईराक, कुवैत में भी अपने कार्यक्रम किए।
पत्रकार- आज आप सिवाना में हैं, राजस्थान में इससे पहले भी आपने कार्यक्रम किये हैं, कैसा लग रहा हैं?
जाहिद नाजां- बहुत अच्छा, इससे पहले मैं कई बार अजमेर शरीफ पर कार्यक्रम में आ चुका हूं। राजस्थान की जनता का अपार प्यार और स्नेह मिलता रहा हैं, यही मुहब्बत मुझे अक्सर यहां रेगिस्तान में खींच लाती हैं।

Wednesday, February 18, 2015

रावणा राजपूत समाज के चुनाव सम्पन्न, जसराज सिंह धांधल बने अध्यक्ष

जसोल। रावणा राजपुत समाज जसोल के चुनाव मालाणी महादेव मन्दिर में जिला महामंत्री व तहसील अध्यक्ष ईश्वरसिंह चैहान की देख-रेख में सम्पन्न हुए। विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके पश्चात चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। जिसमें जसराज सिंह धांधल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।एवं कार्यकारिणी में संरक्षक बाबूसिंह भाटी, व मोहनसिंह डी चैहान उपाध्यक्ष रिड़मल सिंह इन्दा,बाबुसिंह पी चैहान, डुंगरसिंह परमार, महामंत्री आनन्दसिंह चैहान, कोषाध्यक्ष राणसिंह पड़िहार, भण्डार मंत्री भंवरसिंह चैहान व पुरूषोतम सिंह चैहान, युवाअध्यक्ष लालसिंह भाटी को बनाया गया। इस दौरान निर्वाचित सदस्यों को साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया। एवं जिला महामंत्री द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस दौरान नवीन अध्यक्ष ने कहा कि समाज के विकास के लिए में हमेशा तत्पर रहुँगा और समाज विकास के लिए शिक्षा व रोजगाार पर जोर दिया जाएगा। जिला महामंत्री ईश्वरसिंह चैहान ने कहा कि समाज में शिक्षा के ढाँचे में बदलाव की आवश्यकता है , बालिका शिक्षा के लिए समाजबन्धु बालिकाओं को पूर्ण शिक्षा दे एवं युवा समाज विकास के लिए सामाजिक गतिविधियों में बढ-चढकर हिस्सा ले। इस दौरान छगनसिंह परिहार, सन्तोषसिंह धांधल, ओमसिंह ,जगदीशसिंह, हनुमानसिंह चैहान, मगसिंह दहिया, भवंरसिंह, आदि उपस्थित थे।

ओ म्हारा नाथ अमली रे भोलानाथ अमली . . .

गोगाजी मंदिर में विख्यात भाजन गायक हर्ष माली व निशा खुड़ी ने बहाई भजनों की सरिता
बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार रात्रि में अनेक शिवलयों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया। औद्योगिक नगरी के खेड़ रोड़ स्थित गोगेश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें विख्यात भजन गायक हर्ष माली ने गणपति वंदना के साथ गुरू महिमा की प्रस्तुति दी। माली ने भीलणी रंगीली,कुण तो लाया तुम्बड़ा,अमलीड़ो-अमलीड़ो,शिव महिमा के साथ गोगाजी के ब्यावला की बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
नागौर जिले की भजन गायिका निशा खुड़ी ने ठूमक-ठूमक कर चाल भवानी,जागी-जागी दिवला री ज्योता जागी के साथ कई भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया। वहीं नृत्य कलाकार मदन जोगसन,सीमा रंगीली व कवितासिंह चौहान ने भी अपने बेहतरीन प्रस्तुतियोंं से मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति रतन खत्री,पूर्व सभापति महेश बी चौहान,पूर्व पार्षद नेमीचंद माली,शिवलाल बैरड़,आसुराम माली,दिनेश माली,घेवरचंद पंवार,ओमप्रकाश माली,प्रताप घांची,मीठालाल घांची,मेवाराम माली सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Tuesday, February 17, 2015

राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत किया 179 प्रकरणों का निस्तारण

बालोतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ल्ी एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बालोतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गोविंद प्रसाद गोयल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जिसमें बालोतरा न्यायक्षेत्र में प्रि-लिटिगेशन एवं 138 एनआई एक्ट के कुल 179 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 3 करोड़ 53 लाख 60 हजार रूपये की रिकॉर्ड वसूली की गई।
बालोतरा राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी गोविंद प्रसाद गोयल,जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं श्रीमती अनिता सिंदल सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा के अलावा बैंचों के सदस्यगण सुरेश नारायण खारवाल,नारायणसिंह भाटी,समाजसेवी ओमप्रकाश बांठिया,गागुमल सुखनानी ने अपनी सेवाएं दी। प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों के निस्तारण के लिए ओबीसी बैंक प्रबंधक अमरसिंह राठौड़,इलाहाबाद बैंक सहायक प्रबंधक पदमसिंह गहलोत,यूको बैंक प्रबंधक लूणाराम बारड़,सिवाना एसबीबीजे एडीबी ब्रांच प्रबंधक डीसी कुमावत,बार एसोशियेशन के ओमप्रकाश डाबी,अधिवक्ता सीपी गुप्ता,भगवतसिंह राठौड़,माधोसिंह चारण,करणसिंह चारण,राजेंद्रपालसिंह राठौड़,बाबूलाल सांखला आदि लोगों ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग देते हुए रिकॉर्ड वसूली करवाने में सहयोग प्रदान किया। 

स्वाईन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया


औद्योगिक नगरी में मंगलवार को भारत विकास परिषद की ओर से स्वाईन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया गया। फोटो भगाराम पंवार। 

उपखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव

दिनभर चला धार्मिक अनुष्ठान का दौर ,शिवालयों में उमड़े शिव भक्तों ने किया रूद्राभिषेक
बालोतरा। महाशिवरात्रि पर्व पर मंगलवार को शहर सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में श्रद्धा के साथ मनाया गया। शिव मंदिरो में अल सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा,श्रृद्धालुओंं ने शिव को प्रसन्न करने के लिए बिल्व पत्रो एवं पंचामृत से अभिषेक किया। क्षेत्र के कई मंदिरों में भजन मंडलियों ने अपने भजनों के माध्यम से भगवान भोलेनाथ को रिझाया। शहर के सितानियों का धोरा पर स्थित प्राचीन वनखंड़ी महादेव मंदिर में शनिवार रात्री कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। मंदिर के पुजारी तनसुखदास वैष्णव ने बताया कि शहर के सौ वर्ष से भी अधिक पुराने शिवालय में स्थापित शिवलिंग की विशेष पुजा अर्चना कर दुध,जल एवं भांग से अभिषेक किया गया। माली समाज संत श्री राघवदास आश्रम समदड़ी रोड़ पर रामेश्वरम मंदिर पर महाशिवरात्री को महामंड़लेश्वर संत श्री 1008 राघवदास महाराज के सानिध्य में भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। समाजसेवी उमाराम गहलोत ने बताया कि मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजा कर शिव पार्वती का फूलों व मालाओं से श्रंगार कर विशेष पूजन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई।
पचपदरा रोड़ स्थित आकड़ीया महादेव मंदिर पर दिनभर भक्तों की रेलमपेल लगी रही। आकड़ीया महादेव मंदिर में श्रृद्धालुओं ने शिवलिंग का रूद्राभिषेक कर मन्नते मांगी। मंदिर परिसर में महिलाओं ने भजनों के माध्यम से शिव को प्रसन्न किया। मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।
निकटवर्ती वरीया भगजी ढाणा मठ स्थित श्री चंद्रघंटेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्री को शिवलिंग पर आक एवं दुध से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। श्रद्धालु महेन्द्र सुदेशा व कुंदनसिंह तिलवाडा ने बताया कि ढाणा मठ के महंत नारायण भारती के सानिध्य में प्रात: नौ बजे महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया एवं कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर भालेनाथ की भभुत से विशेष पूजा कर ऊॅ नम: शिवाय के मन्त्रोचार का जाप किया गया। क्षेत्र के आस पास मेवानगर,वरिया वरेचा,वरिया तगजी,असाडा,टापरा,कालुडी,सिणली जागीर,तिलवाड़ा सहित कई गांवो के श्रृद्धालुओं ने भालेनाथ की अराधना कर मन्नते मांगी। इसी प्रकार खेड़ रोड़ स्थित गोगाजी मंदिर में प्रात:ब्रह्म मुहूत्र्त में पुजारी द्वारा शिवलिंग का दुग्धाभिषेक किया गया। भक्त आसाराम माली,पार्षद नेमीचंद माली ने बताया कि मंदिर परिसर को विशेष रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है एवं अभिषेक के साथ भगवान भालेनाथ को प्रसादी का भोग लगाने के पश्चात प्रसादी का वितरण भक्तों में किया गया। वही शहर के हनुमान बगीची रामनगर,गोगाजी मंदिर खेड़ रोड,बांटेश्वर मंदिर क्षत्रियो का मोर्चा,गोगेश्वर मंदिर हांउसिंग बोर्ड,होटलु महादेव मंदिर,पचपदरा चिढाणी महादेव मंदिर,मलवेश्वर महादेव मंदिर मलवा,पिपलेश्वर महादेव मंदिर गांधिपुरा,शिव मंदिर अग्रवाल कोलोनी सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों सहित गली मोहल्लों में भगवान शिव की अराधना कर विशेष पूजा अर्चनाएं की गई।
21 किलों दूध से किया शिव की आदमकद प्रतिमा का अभिषेक
निकटवर्ती बिठूजाधाम स्थित पीपलेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर महाभिषेक किया गया। बाबा के भक्त भैरूलाल डागा ने बताया कि महाशिवरात्रि को 21 किलो दूध से भोलेनाथ का रूद्रीपाठ के मंत्रोच्चार से भव्य अभिषेक किया गया। शिवालय में स्थापित शिव पार्वती, नंदी, कार्तिकेय व दत्तात्रेय प्रतिमाओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नवीन वस्त्र आभूषणों से सुसज्जित कर गुलाब व चमेली के फूलों से विशेष श्रृंगार किया। रात्रि में मंदिर में स्थित 35 फीट ऊंची भोलेनाथ एवं नंदी की आदमकद प्रतिमा का पंचामृत से स्नान करवाकर विशेष पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया गया।

परमात्मा मिलन का समय है अब-विधायक जैन

महा शिवरात्रि पर्व पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बाड़मेर। मंगलवार की रोज प्रजापिता ब्रह्रमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महावीर नगर बाड़मेर में हिरक तुल्य त्रिमूर्ति शिव जयंति का पर्व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, प्रजापिता ब्रह्रमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बाड़मेर की प्रमुख बहन बबिता की अध्यक्षता एव ंबीएसएफ डीआईजी प्रतुल्ल गौतम, जिला परिषद सदस्य मृदुरेखा चैधरी, एडवोेकेट मुकेश जैन, नगर परिषद के उप सभापति प्रीतमदास जीनगर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, समाज सेवी भगवानदास ठारवानी के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान अतिथियों ने शिव बाबा के स्वर्णिम झंडारोहण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुंभारंभ किया। भक्तिमय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि आज का दिन परमात्मा मिलन का दिन हैं, ब्रह्रमकुमारी संस्थान विश्व, शांति को बढ़ाने में अग्रणी कार्य कर रही है। विभिन्न धर्मों को जोड़ने का वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जाग्रत करने तथा मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण करने में श्रेष्ठ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर बीएसएफ डीआईजी प्रतुल्ल गौतम ने कहा कि ब्रह्रमाकुमारी आश्रम आने से इंसान तनावमुक्त हो जाता है। तथा मन को शांति मिलती हैं, ब्रह्रमाकुमारी बहनें जो ऐतिहासिक कार्य कर रही हैं जो वे धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर मृदुरेखा चैधरी ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से मानवीय समाज में बदलते परिवेश में मूल्यनिष्ठ सूचना एवं ईश्वरीय संदेश सर्वआत्माओं तक पहंुचाने का ब्रह्रमाकुमारी बहनें दिव्य कार्य कर रही है। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता एनआर परिहार, एडवोकेट मुकेश जैन, नगर परिषद उपसभापति प्रीतमदास जीनगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बहन बबिता ने ब्रह्रमाकुमारी विश्वविद्यालय की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी भक्तों को शिवरात्रि का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। वहीं धन्यवाद डाॅ. राधा रामावत ने व्यक्त किया। इससे पूर्व नन्हीं-मुन्हीं बालिकाओं ने सांस्कृतिक गान की शानदार प्रस्तुतियों दीं। वहीं संगीत कलाकार सरूप पंवार एवं बिहारी पंवार ने शिव बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर सिंधु बहन, भगवानदास आश्वानी, सुरेश जाटोल, पोकरराम सोनी, जयराम, जगदीश सोनी, चुन्नीलाल, दमाराम चैधरी, जितेन्द्र बाठिया, इंन्दू बहन, मनोहर आसु, हरचंद मोसलपुरिया, नेमीचंद गोसांई सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
काटा कैक-श्विरात्रि के पर्व पर ब्रह्रमाकुमारी आश्रम में हिरक तुल्य 79 वीं शिव जयंति के अवसर पर बहन बबिता, जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता एनआर परिहार, डाॅ. राधा रामावत, एडवोकेट मुकेश जैन, सुरेश जाटोल भगवानदाय आश्वानी, हरीश जांगिड़ ने कैक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं बहन बबिता ने आए हुए सभी भक्तों को शिव जयंति के अवसर पर कैक खिलाकर प्रसाद वितरण किया।

Monday, February 16, 2015

महाशिवरात्रि पर्व पर गोगाजी मंदिर में विशाल भजन संध्या आज

विख्यात भजन गायक हर्ष माली व निशा खुड़ी देंगे भजनों की प्रस्तुतियां
बालोतरा। शहर के खेड़ रोड़ स्थित गोगाजी मंदिर पर मंगलवार रात्रि में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गोगेश्वर महादेव सेवा समिति के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद नेमीचंद पंवार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें विख्यात भजन गायक हर्ष माली व गायिका निशा खुड़ी समधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा नृत्य कलाकार सीमा रंगीली,मुस्कान रंगीली व मदन जोगसन अपनी बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे।
पंवार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात:ब्रह्म मुहूत्र्त मेंं मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाकर शिवलिंग का रूद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी तथा दिनभर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गोगेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष घेवरंचद पंवार,मोतीलाल मोदी,पी राजेश जैन,शिवलाल बैरड़,उदयसिंह राजपुरोहित,गौतमचंद जैन,आसुराम माली,ओमप्रकाश माली सहित कई सदस्य तैयारियों में जुटे हुए है।

Sunday, February 15, 2015

पाकिस्तान को हराकर भारत ने एडिलेड में बजाया जीत का डंका

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का विजय अभियान जारी 
भारत ने पाक 76 रन से हराया,गेंदबाज समी की धातक गेंदबाजी 35/4
नई दिल्ली/ पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिलाफ 300 रन का पीछा करते हुए अपना सातवां विकेट गवां दिया। वाहब रियाज बिना खाता खोले शमी की गेंद पर आउट हो गए।कप्तान मिस्बाह ने सर्वाधिक 76 रन बनाएं। पाक की पूरी टीम 47 ओवर में 224 रन पर आउट हो गई ।
पाकिस्तान का पहला विकेट युनिस खान के रूप में गिरा। युनिस 6 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। हारिस सोहेल 36 रन बनाकर आर.अश्विन की गेंद पर आउट हुए। अहमद शहजाद 47 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर जडेजा को कैच थमा बैठे।
शोएब मकसूद बिना खाता खोले उमेश यादव की गेंद पर रैना को कैच थमा बैठे। उमर अकमल बिना खाता खोले रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। शाहिद अफरीदी 22 रन बनाकर शमी के गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत की शानदार गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने चार विकेट झटके जबकि उमेश यादव मोहित ने दो -दो और रवींद्र जडेजा व आर.अश्विन ने एक-एक लिए।
इससे पहले विराट कोहली ने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने शुरुआती ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 300 रन बनाए।

Saturday, February 14, 2015

महाशिवरात्रि पर गोगाजी मंदिर में होगा भव्य भजन संध्या का आयोजन

विख्यात भजन गायक हर्ष माली व निशा खुड़ी बहाएंगे भजनों सरिता
बालोतरा। शहर के खेड़ रोड़ स्थित गोगाजी मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर  रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गोगेश्वर महादेव सेवा समिति के उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद नेमीचंद पंवार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें विख्यात भजन गायक हर्ष माली व गायिका निशा खुड़ी समधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे तथा नृत्य कलाकार सीमा रंगीली,मुस्कान रंगीली व मदन जोगसन अपनी बेहतरीन नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। पंवार ने बताया कि भजन संध्या को लेकर समिति की बैठक शनिवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गई।
बैठक में वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपाध्यक्ष नेमीचंद पंवार ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर प्रात:ब्रह्म मुहूत्र्त मेंं मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाकर शिवलिंग का रूद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस अवसर पर गोगेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष घेवरंचद पंवार,मोतीलाल मोदी,पी राजेश जैन,शिवलाल बैरड़,उदयसिंह राजपुरोहित,गौतमचंद जैन,आसुराम माली,ओमप्रकाश माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, February 11, 2015

फैक्ट्री में लगी भीषण आग,लाखों का कपड़ा जलकर हुआ खाक

तीन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बालोतरा। औद्योगिक क्षेत्र के प्रथम चरण में बुधवार प्रात:10 बजे एक औद्योगिक ईकाई में भीषण आग लग गई जिससे लाखों का कपड़ा सहित पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। प्रथम चरण में स्थित महेंद्रा कॉटन में आग लगने की सूचना मिलते हीं फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तक तक फैक्ट्री में अड़ाण पर सुख रहा तैयार कपड़ा व कपड़े की गांठे जलकर खाक हो चुकी थी। आस पड़ौस की फैक्ट्रीयों में काम कर रहे मजदूरों ने आग की लपटे उठती देखी तो उन्होंने उस फैक्ट्री से तैयार माल व कपड़े की गांठे बाहर निकालने की कोशिश की और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की भी कोशिश की।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
फैक्ट्री में आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बुधवार सुबह 10:15 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
किराए पर दी हुई थी फैक्ट्री 
महेंद्रा कॉटन के मालिक मुकेश कुमार के भाई महेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने ये फैक्ट्री सूर्या कॉटन व हिंगलाज फैब्रिक्स को किराए दी हुई है। इसलिए इस फैक्ट्री में रखा कपड़ा व गांठे इनकी है हम अभी हुए नुकसान का आंकलन कर रहे है कि कितना नुकसान हुआ है।
देरी से पहुंची दमकल 
औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रहीं आगजनी की घटनाओं की बावजूद देरी से फायर ब्रिगेड के पहुंचने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है जिसका खामियाला उद्यमियों को भुगतना पड़ रहा है। दमकल को सूचना देने के बाद देरी पहुंचने पर कपड़े का माल जलकर का खाक हो जाता है। ऐसे में फैक्ट्री मालिकों को खुद अपने स्तर पर व्यवस्था करनी पड़ती है और वे खुद अपने निजी टैंकरों के जरिए भी आग बुझाने की कोशिश करते है।

Tuesday, February 10, 2015

जिले में 9 स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर। जिले में गडरारोड एवं चैहटन तहसील क्षेत्रों में 9 स्थानों पर स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस के लिए पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गडरारोड तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत बिजावल में भीमावली तलाई रहलीया तथा चैहटन तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत भोजारिया में ग्राम पंचायत के पास, आरबी की गफन में पीएचडी हेड वक्र्स के पास, रमजान की गफन में पानी के टांके के पास, शोभाला जेतमाल मेें ग्राम पंचायत के पास, बीजराड में होस्पीटल के पास, केलनोर में पानी के टांके के पास, मीठडाउ में चार रास्ते के पास तथा नवातला जेतमाल ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत के पास स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृकित प्रदान की गई है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी

बाडमेर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी आज बाडमेर आएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेश्वरी 11 फरवरी को भागू का गांव से सायं 6.45 बजे प्रस्थान कर रात्रि 9.00 बाडमेर सर्किल हाउस पहुंच रात्रि विश्राम करेगी। इसके पश्चात् वे 12 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जाएगी।

राजस्व राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी आज बाडमेर आएगें

जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे
बाडमेर। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चैधरी आज बाडमेर आएगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी 11 फरवरी को बालोतरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर 11.00 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में जिले की महत्वपूर्ण विकासोन्मुख प्राथमिकताओं, विभिन्न विकास गतिविधियों, बजट घोषणाओं, भामाशाह योजना की क्रियान्विति एवं जिले में अभाव अभियोग के निराकरण की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 1.00 बजे बाडमेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर। राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार वर्ष 2014-15 फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण फसल रबी का निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 11 फरवरी को पंचायत समिति बाडमेर के मीटिंग हाॅल में प्रातः 11.00 बजे उपखण्ड अधिकारी बाडमेर की अध्यक्षता में बाडमेर, रामसर, शिव, गडरारोड, चैहटन, सेडवा, गुडामालानी व धोरीमना तथा 12 फरवरी को उपखण्ड अधिकारी बालोतरा के मीटिंग हाॅल में प्रातः 11.00 बजे उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में सिवाना, समदडी, बायतु, गिडा, सिणधरी व पचपदरा तहसील के समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। 

हाथ के हुनर से अपनी आजिविका चला सकते है:सभापति रतन खत्री

चर्म गुड्स प्रशिक्षण के तहत दस्तकारों को टूल किट व चैक वितरित
बालोतरा। जिला उद्योग केंद्र बाड़मेर एवं रूरल हैल्थ एज्यूकेशन डवलपमेंट इंस्ट्ट्यिूट(रेडि) के संयुक्त तत्वाधान में दो माह का चर्म गुड्स प्रशिक्षण शिविर स्थानिय रेडि भवन में संपन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतनलाल खत्री सभापति नगर परिषद बालोतरा,महाप्रबंधक आनंद प्रकाश सत्संगी डीआईसी बाड़मेर,पार्षद मांगीलाल सांखला,पितांबर गर्ग,देवेंद्र पंवार की उपस्थिति में 20 दस्तकारों को टूल किट एवं छात्रवृति के चैक वितरित किए गए गए। सभापति रतन खत्री ने कहा कि आधुनिक युग में हाथ के हुनर की मांग देश विदेशों में बढ़ रहीं है तथा डीआईसी द्वारा इन जरूरतमंद परिवारों की कलात्मक लेजर आईटमों से अपने घर की आजिविका चला सकते है।
महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिला उद्योग केंद्र के द्वारा 20 अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण देखकर स्वरोजगार के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। पार्षद मांगीलाल संाखला ने रेडि संस्थान व जिला उद्योग केंद्र द्वारा सैकड़ों लोगों को स्वरोजगार से जोडक़र फायदा पहुंचाया जो सेवा का कार्य है साथ हीं नगर परिषद क्षेत्रों में इस प्रकार के प्रशिक्षणों से आम गरीब लोगों को फायदा पहंचता है। कार्यक्र का संचालन रेडि सचिव देवाराम गोदारा ने किया। इस मौके पर रेखा कंवर,चतुराराम,भीमाराम नामा,मनीष माली सहित कई लोग उपस्थित थे।
फोटो केप्सन---10बीएलटी01 दस्तकारों को टूलकिट व छात्रवृति के चैक देते हुए अतिथि।

Monday, February 9, 2015

जन सुनवाई का आयोजन 12 को

बाडमेर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु जन सुनवाई का आयोजन 12 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं संभव होने पर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

शिविर आज

बाडमेर। गौरव सैनानियों व विरांगनाओं की समस्या समाधान एवं ई जीवित प्रमाण पत्र पंजीकरण हेतु 10 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति बायतु में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहेंगे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस. भाटी ने बताया कि शिविर में पेंशन संबंधी समस्या, ई-जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस हेतु सभी गौरव सैनानियों को अपने डिसचार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक है।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 13 को

बाडमेर। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 20 वीं बैठक कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता में 13 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में 19 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र की वर्ष 2014-15 की वार्षिक प्रगति, वर्ष 2015-16 की वार्षिक कार्ययोजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

भामाशाह योजनान्तर्गत शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिलें में ग्राम पंचायत वार/शहरी वार्ड वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत शिव में 10 से 16 फरवरी, ताणुमानजी में 18 से 23 फरवरी, हरसाणी में 24 से 28 फरवरी, कगाउ में 10 फरवरी तक, खुडासा में 11, 12, 13, 14 व 16 फरवरी, सरली में 18, 19, 20, 21 व 23 फरवरी, गंगासरा में 24 से 26 फरवरी, सांजटा में 27, 28 फरवरी व 2 से 4 मार्च, चैखला में 12 फरवरी तक, बाटाडू में 13, 14 व 16 से 17 फरवरी, खारापार में 18 से 21 व 23 फरवरी, कुम्पलिया में 24 से 28 फरवरी, जसोल में 11 फरवरी तक, पचपदरा में 12 से 16, 18 से 21 व 23 फरवरी, मण्डापुरा में 24, 26 व 27 फरवरी, खंरटिया में 10 फरवरी तक, सणपा मानजी में 11 से 14 फरवरी, डंडाली में 16, 18 से 21 फरवरी, करना में 23 से 27 फरवरी, भोजारिया में 10 फरवरी तक, शोभाला जेतमाल में 11 से 14 व 16 फरवरी, रमजान की गफन में 17से 21 फरवरी, बूठ राठौडान में 23 से 28 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जाएगें।
इसी प्रकार नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 22 में 10 से 12 फरवरी, वार्ड संख्या 23 में 13, 14 व 16 फरवरी, वार्ड संख्या 24 में 18 से 20 फरवरी, वार्ड संख्या 25 में 23 से 25 फरवरी व वार्ड संख्या 26 में 26 से 28 फरवरी तथा नगर परिषद बालोतरा के वार्ड संख्या 32 में 10 फरवरी, वार्ड संख्या 33 में 11 से 13 फरवरी, वार्ड संख्या 34 में 16 से 18 फरवरी तथा वार्ड संख्या 35 में 19 से 20 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जाएगें।

बाटाडू में आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविर बुधवार से

बाडमेर। नया सवेरा कार्ययोजना के तहत जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आबकारी एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में डोडा पोस्त से नशा करने वाले लोगों को नशा मुक्ति दिलाने हेतु बाटाडू में आठ दिवसीय नशा मुक्ति शिविर का आयोजन बुधवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटाडू में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस.बिष्ट ने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों के लिए भोजन, आवास व दवाईयों आदि की सुविधाएं विभाग की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

स्वाइन फ्लू से बचाव को पुख्ता प्रबन्ध

साप्ताहिक समीक्षा
बाडमेर। जिलें में स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने स्वाईन फ्लू के हाई रिस्क क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेमी फ्लू बांटने को कहा है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर बिश्नोई ने बताया कि स्वाइन फ्लूू के ताजा मामले प्रकाश में आने के पश्चात् सभी आशंका वाले लोगों को तुरन्त प्रभाव से टेमी फ्लू का वितरण किया जाए तथा डोर टू डोर सर्वे किया जाए। उन्होने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि टेमी फ्लू के केप्सूल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा 15489 घरों में सर्वे करवाया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गम्भीरता के साथ विशेष योजना बनाकर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
उन्होने स्वयं सेवी संस्थाओं आदि का सहयोग लिया जाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिले में आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध नल कनेक्शन को हटाने तथा आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बकाया विधुतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लों संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान हेतु नगर परिषद में दूरभाष नम्बर 02982- 220098 व 02982-220048 पर राउण्ड द क्लाॅक एकीकृत नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आयकर कटौती संबंधी सेमीनार आज

बाडमेर। आयकर विभाग द्वारा आहरण एवं वितरण अधिकारियों को आयकर कटौती से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु 10 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उक्त सेमीनार में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

प्रतिपक्ष नेता ने की बालोतरा में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग

बालोतरा। प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा ने बालोतरा में एडीएम कार्यालय खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भेजे पत्र में बताया कि बालोतरा जिला मुख्यालय से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बड़ा उपखंड क्षेत्र है। सिवाना व बालोतरा उपखंड में 4 पंचायत समितियां व एक पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायतें भी इसी उपखंड क्षेत्र में आती है। क्षेत्रफल एवं व बड़े उपखंड में लोगों की परेशानियों को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर का कार्यालय बालोतरा में खोलना आवश्यक है। बालोतरा नगर परिषद के 35 वार्डों के साथ शहर सहित आस-पास बड़ा औद्योगिक हब भी है। चौपड़ा ने सीएम को भेजे पत्र में बताया कि निकटवर्ती पचपदरा में रिफायनरी का भी शिलान्यास हो चुका है एवं 934 बीघा जमीन भी कलैक्ट्रैट के लिए अवाप्त की जा चुकी है। ऐसे में उन्होंने आगामी बजट में एडीएम कार्यालय खोलने की मांग प्रमुखता से की है। 

औद्योगिक नगरी को अब जल्द मिलेगा मीठा व शुद्ध पानी

केयर्न एनर्जी लगाएगी प्लांट,खारे पानी को किया जाएगा मीठा    
बालोतरा। आने वाली गर्मियों को देखते हुए मीठे पानी की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्हें गर्मी में मीठा व शुद्ध पानी मिलेगा। इसके लिए उन्हें नाममात्र के पैसे खर्च करने पड़ेंगे। केयर्न इंडिया व जलदाय विभाग के संयुक्त प्रयासों से यह संभव होगा। इसके लिए जोर-शोर से प्रयास जारी है। अगले माह से मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। क्षेत्र के लोग कई दशकों से मीठे पानी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आज दिन तक मीठा पानी नसीब नहीं हो पाया है। पूर्व विधायक ने किए वादे को पूरा करने के लिए नागाणा से बालोतरा तक वैकल्पिक पेयजल लाइन बिछाई थी। उम्मेदसागर-धवा-खंडप पेयजल योजना का सरप्लस पानी शहर को उपलब्ध करवाया जा रहा है, लेकिन यह पानी जरूरत के मुताबिक छटांक भर भी नहीं है। इस पर मीठे पानी के लिए शहरवासियों को तरसना पड़ता है। मोल पानी खरीदकर लोग जरूरत पूरी करते हैं।
वार्ड वाईज होगी पेयजल की व्यवस्था
शहर के सभी 35 वार्डो में मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। वार्ड के निर्घारित स्थानों पर हर समय 10 हजार लीटर मीठा व शुद्ध पानी उपलब्ध रहेगा। योजना से जुड़े लोगों को संचालक एजेंसी केयर्न कार्ड व जरीकन उपलब्ध करवाएगी। योजना लाभान्वित लोगों को जरूरत के मुताबिक मीठा पानी उपलब्ध करवाएगी।
8 नलकूप खोदे जाएंगे,आर.ओ.प्लांट में किया जाएगा शुद्ध
केयर्न को खारा पानी उपलब्ध करवाने के लिए नगर में 8 अतिरिक्त नलकूप खोदे जाएंगे। इस पानी को आर.ओ. प्लांट में शुद्ध किया जाएगा। इस प्रक्रिया में 60 फीसदी पानी उपयोग के लिए व शेष 40 फीसदी पानी अनुपयोगी होगा। इस पानी को संचालक एजेंसी जलपुर्नभरण के रूप में उपयोग में लेगी। जानकारों के अनुसार जोर-शोर से जारी प्रयासों पर मार्च से मीठा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
2 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा मीठा पानी
जानकारी अनुसार जलदाय विभाग केयर्न इंडिया को खारा पानी उपलब्ध करवाएगा। केयर्न अपने आर.ओ. प्लांट से इस पानी को उपचारित करेगा। वहीं नाममात्र 2 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से जरूरतमंदों को पानी मिलेगा।

हाईकोर्ट ने कलक्टर को दिये 3 महिने मे अतिक्रमण हटाने के आदेश

धार्मिक स्थल की आड़ मे 215 बीघा नाडी एवं आगोर की भूमि पर अतिक्रमण का मामला
जोधपुर। बाड़मेर शहर के समीप खसरा नंबर 1203, 1204 एवं 2330/1203 की गैर मुमकीन नाडी एवं आगोर की भूमि पर धार्मिक स्थल की आड़ मे जेतपुरी जन कल्याण संस्थान द्वारा 215 बीघा भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के मामले मे हाईकोर्ट ने दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कलक्टर बाड़मेर को आदेष दिये कि वह 3 महिने मे पूरे प्रकरण की सुनवाई कर कार्यवाही करें। याचिकाकर्ता सज्जनसिंह भाटी की ओर से एडवोकेट सत्यप्रकाष शर्मा एवं दलपतसिंह कोटड़ा ने पैरवी की। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से अब्दुल रहमान प्रकरण मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नाडी एवं आगोर की रिजर्व भूमि पर अतिक्रमण हटाने के मामले मे दिये गये ऐतिहासिक निर्णय को भी कोड किया।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दलपतसिंह कोटड़ा ने बताया कि बाड़मेर निवासी सज्जनसिंह भाटी ने जेतपुरी जन कल्याण संस्थान द्वारा उक्त खसरों मे नाडी एवं आगोर आदि के लिए आरक्षित सैकड़ों बीघा भूमि पर पिछले 10 सालों मे धीरे धीरे कब्जा एवं निर्माण किए जाने के मामले मे याचिका दायर की थी। उक्त संस्थान के अतिक्रमण को हटाने के पूर्व मे राज्य सरकार ने जिला कलक्टर को आदेष भी जारी किए लेकिन दबाव के कारण सरकारी आदेषों की आज तक क्रियान्विती नही हुई। याचिका के मुताबिक 2 बीघा से शुरू अतिक्रमण का सिलसिला 215 बीघा भूमि तक जा पहुंचा हैं। संस्थान के अलावा कईं अन्यों ने भी अतिक्रमण कर लिये हैं।सोमवार को हाईकोर्ट के न्यायाधीष गोविन्द माथुर एवं न्यायमूर्ति जयश्री ठाकुर की खण्डपीठ ने इस जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए प्रकरण को गंभीरता से लिया और जिला कलक्टर को आदेष दिये कि वह आज से 3 महिने के भीतर भीतर इस याचिका को प्रार्थना पत्र मानते हुए वांछित कार्यवाही करें।

डबल रोल निभाते नजर आएंगी रानी चटर्जी

  नई दिल्ली।  अब तक दर्शको ने रानी को कई अवतार में देखा है .कभी हिम्मतवाली ,कभी रावडी रानी तो कभी नागिन  के अवतार में हमेशा दर्शको के दिलो में राज करनेवाली रानी अब बहुत जल्द एक ही फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आएंगी . रानी बहुत जल्द अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग के लिए बिहार  जा रही है  सूत्रों की माने तो इस फिल्म में रानी डबल रोल करते नजर आएंगी जिनमे से एक किरदार उनका गाव की सीधी -साधी लड़की का होगा और दूसरा किरदार शहर की मॉडर्न लड़की का है.पहली बार रानी किसी फिल्म में डबल रोल निभाने जा रही है जिसे लेकर वे काफी खुस है और रानी इसे एक चैलेंज की तरह एक्सेप्ट कर रही है और वे चाहती है की इस फिल्म के दोनों किरदारों को अच्छी तरह से निभाए।
 रानी की बहुत जल्द कई फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिनमे 'हिम्मतवाला ',राजा लाइन पे आज ',हम से बढ़कर कौन ,'मदर इंडिया,'जय मेहरारू जय ससुरारी शामिल है इन सभी के अतिरिक्त और कई फिल्मे है जो बहुत जल्द दर्शको के सामने आने वाली है.  

जितेंद्र कुमार सुमन की ‘दिल तअ हो गईल तोहार’ का देखे रिव्यु

 हाजीपुर।   विक्की एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन  रही निर्देशक जितेंद्र कुमार सुमन की फिल्म '‘दिल तअ हो गईल तोहार’ की शूटिंग इन दिनों बिहार के हाजीपुर में बड़े ही जोरो-शोरो से की जा रही है .फिल्म काफी अच्छी और खूबसूरत है जिसमे एक बेहतरीन जोड़ी अजीत आनंद और मोहिनी घोष  पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आएँगे .जितेंद्र कुमार सुमन की फिल्म को दर्शक हमेशा पसंद करते है और इस फिल्म से भी दर्शको को बड़ी उम्मीद है। अपनी इस फिल्म के बारे में जितेंद्र कुमार सुमन ने बताया की '' यह फिल्म अब तक की सभी भोजपुरी फिल्मो से बहुत अलग है या फिल्म पारिवारिक होने के साथ-साथ रोमांटिक भी है और हमने रोमांस को बहुत ही अच्छे तरीके से फिल्माया है जिसे कही से भी वल्गर नहीं लगेगा दर्शको को देखने में .मैं अपने दर्शको से यही अनुरोध करता हूँ की मेरी इस फिल्म को देखे और मुझे अपनी राय दे और हमेशा अपना आशीर्वाद मुझपर बनाये रखे।
फिल्म के  निर्माता संतोष पटेल की यह फिल्म एक्शन ,रोमांस लव स्टोरी से भरी फिल्म है जिसमे अजीत आनंद और मोहिनी घोष मुख्य भूमिका निभा रहे है ..फिल्म में अजीत और मोहिनी के साथ -साथ बृजेश त्रिपाठी,गोपाल राय ,रीचामणि त्रिपाठी,पूजा सिंह,आर.एस.गिरी,मुश्कान दीनानाथ,नंदनी दुबे,मोनिका यादव,रूपा सिंह,रानी चोपड़ा,संजय रजक,सतीश साहनी ,धर्मेन्द्र सम्राट,,संजय पाटिल ,मन्टुलाल,देवेन्द्र कुमार,जैसे कई सुलझे हुए कलाकार है। 

Friday, February 6, 2015

भंडाफोड़: मैरिज सर्टिफिकेट देखकर बनाते थे वेश्या

दिल्ली। दूसरे की पत्नियों के साथ सोने के शौकीनों के लिए चलाए जा रहे वेश्यालय का भंडाफोड़ होने से हड़कंप मच गया है। वेश्यालय चलाने वाले लोग यहां शादीशुदा महिलाओं से ही देह व्यापार करवाते थे।मामला रूस का है। पुलिस के अनुसार, यहां के ज्यादातर मर्दों को यह पता भी नहीं है कि उनकी पत्नियां वेश्यावृत्ति के गंदे धंधे में लिप्त हैं। ये महिलाएं ग्राहकों से एक घंटे के लिए २३ हजार रुपए तक वसूलती थीं और देर रात तक वहां काम करती थीं।पुलिस के अनुसार, इन वेश्यालयों में काम करने वाली महिलाओं को दूसरी महिलाओं ने ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर फंसाया था। उनकी बातों में आकर ये महिलाएं भी अपना शरीर बेचकर पैसे कमाने लगीं।
वेश्या बनाने से पहले देखते हैं मैरिज सर्टिफिकेट
डेली मेल के मुताबिक, सात कमरों के अपार्टमेंट में चलाए जा रहे इस वेश्यालय में आने वेश्या के तौर पर काम करने वाली महिलाओं से मैरिज सर्टिफिकेट की भी डिमांड की जाती है। सर्टिफिकेट देखने के बाद ही उन्हें यहां काम करने का मौका मिलता है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यहां पर देह व्यापार का रेट अन्य वेश्यालयों के मुकाबले करीब ६ गुना ज्यादा है। फिलहाल पुलिस को इस वेश्यालय की मालकिन की तलाश है, जोकि यहां 'मम्मा' के नाम से जानी जाती है।पुलिस की कार्रवाई के दौरान वह वहां से भागने में कामयाब रही है। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
सजा के नाम पर सिर्फ इतना जुर्माना
पुलिस की प्रवक्ता मार्गरिटा मैस्लोवा ने बताया कि सात कमरों के इस अपार्टमेंट को सीक्रेट वेश्यालय के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां सिर्फ वही महिलाएं काम करती थीं, जो शादीशुदा होती हैं। इसके पीछे वजह ये है कि ज्यादातर लोग दूसरे की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना पसंद करते हैं। इसलिए इस गैंग की मालकिन ने शादीशुदा महिलाओं से देह व्यापार करवाना शुरू कर दिया।पुलिस ने यहां छापामारी करके ११ लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान उसकी मालकिन वहां से भागने में कामयाब रही। उन्होनें कहा कि कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई महिलाओं को करीब २००० रुपए जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा, लेकिन घर पहुंचने पर उनके साथ कुछ ज्यादा बुरा हो सकता है।

बाडमेर-कोटा नाॅन एसी स्लीपर बस सेवा आज से होगी प्रारम्भ

बाडमेर। बाडमेर आगार द्वारा 7 फरवरी से बाडमेर से कोटा वाया बायतु, बालोतरा, जालोर, उदयपुर, चितोड नाॅन एसी स्लीपर बस सेवा प्रारम्भ की जाएगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबन्धक जवाहर बोराना ने बताया कि बाडमेर से कोटा नई बस सेवा बाडमेर से शनिवार 7 फरवरी से 17.15 बजे प्रस्थान कर 18.00 बजे बायतु, 19.15 बजे बालोतरा, 21.00 बजे जालोर, 23.30 बजे फालना, 00.45 बजे गोमती चैराहा, 03.15 बजे उदयपुर, 05.30 बजे चितोड एवं 09.00 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में उक्त बस कोटा से 15.45 बजे प्रस्थान कर 19.45 बजे चितोड, 22.00 बजे उदयपुर, 00.15 बजे गोमती चैराहा, 02.30 बजे फालना, 04.15 बजे जालोर, 06.00 बजे बालोतरा, 07.00 बजे बायतु तथा .8.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी।


जिला परिषद सदस्यों की निर्वाचन सूची

बाडमेर। जिला परिषद के सदस्यों की गुरूवार को हुई मतगणना के पश्चात् परिणामों की घोषणा की गई तथा जिला परिषद के सभी 37 सदस्यों का निर्वाचन कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 1 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की जीतू कंवर, 2 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के फतेह खां, 3 से भारतीय जनता पार्टी के मकोमल, 4 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की शमा खान, 5 से इंडियन नेशनल कांग्रेस पुष्पा देवी, 6 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गीता, 7 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेश कुमार, 8 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रियंका, 9 से भारतीय जनता पार्टी के रूप सिंह, 10 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की पेमी, 11 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की मांगी देवी, 12 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के किशन लाल, 13 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती मृदु रेखा चैधरी, 14 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के वकील काछबाराम खोथ, 15 से भारतीय जनता पार्टी के बाबूलाल निर्वाचित हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड संख्या 16 से भारतीय जनता पार्टी की विमला देवी, 17 से भारतीय जनता पार्टी के खेताराम, 18 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की पन्नी जाट, 19 से भारतीय जनता पार्टी की मीना देवी, 20 से भारतीय जनता पार्टी के नरसिंह, 21 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सोहनलाल, 22 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की गोमती देवी, 23 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की मनीषा, 24 से भारतीय जनता पार्टी के सोहनसिंह भायल, 25 से भारतीय जनता पार्टी के खेताराम कालमा, 26 से भारतीय जनता पार्टी के इन्दाराम चैधरी, 27 से भारतीय जनता पार्टी की विजय लक्ष्मी, 28 से भारतीय जनता पार्टी की रेखा, 29 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रेमकरण, 30 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के ओम प्रकाश, 31 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रियका, 32 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की परमेश्वरी, 33 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की दर्शना, 34 से इंडियन नेशनल कांग्रेस की सीमा चैधरी, 35 से भारतीय जनता पार्टी के मुन्शीलाल, 36 से इंडियन नेशनल कांग्रेस के बीजाराम निर्वाचित हुए।

जिला प्रमुख तथा प्रधान का निर्वाचन आज

पंचायत आम चुनाव 2015
बाड़मेर। पंचायत आम चुनाव 2015 के तहत जिला परिषद के जिला प्रमुख तथा पंचायत समितियों के प्रधान का निर्वाचन शनिवार को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला प्रमुख के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार शनिवार 7 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे निर्वाचन के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। पूर्वान्ह 11.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से की जाएगी तथा अपरान्ह 1.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी ली जा सकेगी। तत्पश्चात् चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी तथा आवश्यक होने पर अपरान्ह 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे के मध्य चुनाव करवाए जाएगें तथा मतदान के तुरन्त पश्चात् मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। जिला प्रमुख का चुनाव जिला परिषद में होगा तथा इसी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की सत्रह पंचायत समितियों में प्रधान का चुनाव किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इसी कार्यक्रम के अनुसार रविवार 8 फरवरी को उप प्रमुख तथा उप प्रधान के चुनाव करवाए जाएगें।

Thursday, February 5, 2015

शहर की रात्रि कालीन सुरक्षा होमगार्डस के कंधों पर, पुलिसकर्मी नदारद

               भगाराम पंवार (9887119003)
बालोतरा। सर्दी के मौसम में औद्योगिक नगरी बालोतरा की सुरक्षा राम भरोसे है। पुलिस के जिन जवानों के भरोसे शहरवासी घर व व्यवसाय के सुरक्षा की चिंता छोडकर चैन की नीन्द सोते है वो जिम्मेदार पुलिसकर्मी खुद शरद रातों में गश्त के नाम पर उपस्थिति रजिस्ट्रर में हाजरी दर्ज कर कर्तव्यों की इति कर रहे है, कहने को पुलिस विभाग रात में मुस्तैद गश्त का दावा करता है पर रात में सूनी पडी गलियों में नदारद पुलिसकर्मी विभाग के दावों को गलत साबित कर रहे है। शहर के मुख्यक्षेत्रों में पुलिस कर्मी नदारद दिखते है परन्तु गश्त में लगाये गये होमगार्ड मुस्तैदी से डुयटी करते जरूर नजर आते है। ऐसे में शहर की रात्रि कालीन सुरक्षा पुरी तरह से होमगार्ड पर डाल कर पुलिस डयटी मुक्त हो गई है, कहा जाए तो अतिशयोक्ती नही होगी। शहर के शास्त्री चौक, भैरू बाजार, अग्रवाल कॉलोनी, समदडी रोड़, पोल के अन्दर गांधीपुरा, आगडिया रोड़ आदि इलाकों में होमगार्ड की गश्त दिखती है,परन्तु पुलिसकर्मी कहीं नहीं दिखते। इन इलाकों के अलावा शेष स्थानों पर रात के समय पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता है।
सुबह करीब पांच बजे थाने की गाडी राउड में निकलती है उसके पश्चात गाडी में तैनात पुलिस कर्मी चाय थडियों पर चुस्कियां लेने में मगशुल दिखते हैं। इन दिनों बालोतरा में वाहनों की चोरियों के साथ घरों में चोरियों की वारदाते बढ़ रही है। ऐसे में रात के समय पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया अवांशित वारदातों के बढने का कारण बन सकता है। देर रात तक शहर की सडकों व बाजारों में शराबी व असामाजिक तत्व कानून व्यवस्था को बिगाड कर अमन चैन को ग्रहण लगा सकते है। परन्तु बालोतरा पुलिस का काम चलाऊ रवैया अपराधियों में पुलिस के खौफ को खत्म कर रहा है। बालोतरा में उप पुलिस अधीक्षक व थानाधिकारी खुद एकाथबार भी रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने तक नहीं निकल रहे है। ऐसे में वास्तव में शहर की सुरक्षा राम भरोसे है।

औद्योगिक नगरी में चरमराई यातायात व्यवस्था

बालोतरा। शहर में यातायात नियमों को लेकर ना तो जन जागरूक है और ना ही यातायात पुलिस सर्तक। शहर में दुपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बतियाने और तीन सवारी बिठाकर दुपहिया वाहन दौडाने जैसे नजारे रोजाना देखने को मिलते है। शहर में यातायात नियमों का इस तरह मखौल उडना अब आम बात हो गई है। यातायात नियमों की पालना को लेकर कोई गंभीर नहीं है। इस कारण दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बतियाने में कतई हिचकिचाहट नहीं होती। उन्हें गिरने या चालान काटने का भय भी नहीं रहा है। कई दुपहिया व चार पहिया वाहन बिना नम्बर प्लेट के ही दौड़ते दिखते है। साइड लेते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करने जैसा नियमों मानो यहां के वाहन चालकों को पता ही नहीं।
खासतौर से युवाओं में यातायात नियतों की जानबूझ कर अवहेलना करना आदत में शुमार होती जा रही है। यातायात नियमों की पालना करने के लिए गंभीरता से नहीं लेने के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। कई नन्हें बच्चे बेखौफ होकर सडकों पर वाहन दौडाते है। वहीं सीट बैल्टका उपयोग नजदीक समय में संभव नहीं लग रहा। इतना ही नहीं यातायात पुलिस द्वारा कभी कभार किसी गाड़ी को रूकवाकर पुछने की कोशिश करने करने पर किसी नेताओं को बात करवाकर वे निकल जाते है। और पुलिस कोई कोर्रवाही नहीं कर पाती है।

जहां मन चाहा, वहां बना दिया निजी बस स्टैंड

जगह-जगह बने अवैध बस अड्डों से यातायात प्रभावित, कई बार शिकायतें लेकिन नहीं हुई स्थायी व्यवस्था 
बालोतरा। शहर में बने अवैध स्टैंडों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में प्रशासन स्थानीय निकाय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रशासन, निकाय परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर इन अवैध स्टैंडों को अन्यत्र स्थापित करने की योजना बनाई थी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नदी के पास निजी बसों के खड़े रहने के लिए स्थान भी निर्धारित किया गया था। इसके बाद इस योजना पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो रहे कारगर प्रयास 
शहरमें बने अवैध स्टैंडों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के संबंध में प्रशासन स्थानीय निकाय की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रशासन, निकाय परिवहन विभाग ने संयुक्त कार्ययोजना तैयार कर इन अवैध स्टैंडों को अन्यत्र स्थापित करने की योजना बनाई थी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर नदी के पास निजी बसों के खड़े रहने के लिए स्थान भी निर्धारित किया गया था। इसके बाद इस योजना पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। शहर में भीड़ भरे स्थानों पर बनाए गए इन अवैध बस स्टैंडों के कारण मुख्य मार्ग भी संकरे हो गए हैं। जानकारी के अनुसार जगह-जगह बने इन स्टैंडों के आसपास कई दुकानदारों ने अस्थायी केबिन भी लगा लिए हैं। वहीं इन स्टैंडों के पास कई ठेले वाले भी खड़े रहते हैं। मार्ग पर बने इन केबिनों ठेला चालकं के खड़े रहने की वजह से शहरवासियों को मार्ग पर आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बसों के आवागमन के दौरान इन स्टैंडों पर टैक्सियों का जमावड़ा रहने से भी मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।

राजस्व का नुकसान 
निजी बस संचालकों की ओर से शहर में मनमर्जी से बनाए गए स्टैंडों के कारण नगरपरिषद प्रशासन को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इन बस संचालकों की ओर से लंबे समय से नगरपरिषद की भूमि बस स्टैंड के लिए इस्तेमाल किए जाने के बावजूद निकाय को किसी प्रकार का शुल्क नहीं दिया जा रहा है।
आवागमन में होती है परेशानी 
शहरमें भीड़ भरे स्थानों पर बने इन स्टैंडों के कारण मार्ग पर आवागमन करते समय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन स्टैंडों पर देर शाम तक बसों का आवागमन लगा रहता है तथा यहां बने केबिन ठेलों पर आवारा किस्म के लोग खड़े रहते हैं, जिसके कारण सभ्य परिवार के लोगों का मार्ग से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

बीच राह आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी बनी परेशानी का सबब

बालोतरा। आवारापशुओं की समस्या शहर की ज्वलंत समस्याओं में से प्रमुख है। मगर जिम्मेदार नगरपरिषद प्रशासन इसके निदान को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है। लिहाजा शहर के मुख्य चौराहों और सडक़ों पर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी आमजन के लिए खतरा साबित हो रही है। गुरूवार को शहर के समदड़ी रोड इलाके में दो आवारा पशुओं ने धमाचौकड़ी मचाई। जिन्हें मोहल्लेवासियों ने पानी डाल लाठियों से बमुश्किल अलग किया। गनीमत रही कि कोई उनकी चपेट में नहीं आया, वरना अनहोनी भी हो सकती थी।

पाटोदी क्षेत्र के कई गांव रोडवेज बस सुविधा से वंचित

बालोतरा। क्षेत्र तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में रोडवेज बस की सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ रहा है। स्थानीय मार्गों पर निजी बसों का एकाधिकार होने तथा रोडवेज बसों की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को निजी बस संचालकों की मनमानी के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के बडऩावा, नवातला, खनौड़ा, नवोड़ा बेरा, परेऊ, गोपड़ी, रिछोली, तिरसींगड़ी, साजियाली सहित आसपास के कई गांव आज भी रोडवेज बस सुविधा नहीं जुड़े हैं। ग्रामीणों ने कई बार विभाग अधिकारियों को अवगत कराया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भली भांति ग्रामीणों की इस समस्या से वाकिफ है। इसके बावजूद पिछले लंबे समय से ग्रामीण इस परेशानी से जूझ रहे हैं। 

‘दिल तअ हो गईल तोहार’ में अनारा का धमाकेदार आईटम डांस

 हाजीपुर। आज हाजीपुर के उमेश सिनेमा हॉल में  भोजपुरी फिल्मो की खूबसूरत और सेक्सी अदाकारा अनारा गुप्ता ने फिल्म ‘दिल तअ हो गईल तोहार’ में एक तडकता -भरकता आईटम नंबर शूट किया .हमेशा अपनी फिल्मो में अपने लटको झटको से दर्शको को नचाने पर मजबूर करनेवाली हॉट और सेक्सी अभिनेत्री अनारा गुप्ता ने इस फिल्म के लिए बेहद ही अच्छा आईटम सांग किया है .कोरिओग्राफर महेश आचार्य  ने आईटम सांग को बड़े ही अच्छी तरह से कोरिओग्राफ किया है और अनारा ने उसे पूरी अच्छी तरह से निभाया भी है।

   निर्देशक जितेंद्र कुमार सुमन की फिल्म में अजीत आनंद और मोहिनी घोष मुख्य भूमिका निभा रहे है .अब बहुत जल्द इस फिल्म की आगे की शूटिंग बिहार के राजगीर में की जाने वाली है..फिल्म को दर्शको के मनोरंजन के ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है ताकि दर्शक फिल्म को देख उसका पूरा आनंद उठाये. फिल्म में  सभी  गाने  काफी  अच्छे है जिसके  गीतकार जितेंद्र कुमार सुमन,सुजीत के. और पवन पाण्डेय है वही संगीत पप्पू जिम्मी गुप्ता द्वारा दिया गया है.  फिल्म में अन्य कलाकारों में बृजेश त्रिपाठी,गोपाल राय ,रीचामणि त्रिपाठी,पूजा सिंह,आर.एस.गिरी,मुश्कान दीनानाथ,नंदनी दुबे,मोनिका यादव,रूपा सिंह,रानी चोपड़ा,संजय रजक,सतीश साहनी ,धर्मेन्द्र सम्राट,,संजय पाटिल ,मन्टुलाल,देवेन्द्र कुमार,जैसे कई सुलझे हुए कलाकार है इन सभी के साथ -साथ गीतकार और अभिनेता राकेश मिश्रा भी इस फिल्म में गेस्ट ऍपेरियन्स दे रहे है .

गिरते भू जल स्तर से सिंचाई की समस्या गहराई

किसानों की चिंता बढ़ी, गर्मी में बढ़ सकती है पेयजल समस्या 
बालोतरा/सिवाना। उपखंड क्षेत्र में बारिश की कमी व अत्यधिक जल दोहन से घट रहा भू जल स्तर क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों के लिए गत कई वर्षों से चिंता का विषय बना हुआ है। यह सिलसिला पिछले डेढ़ दशक से जारी रहने के कारण वर्तमान में सिंचाई व पेयजल समस्या किसानों के लिए चिंताजनक हो गई है। बालोतरा उपखंड सहित सिवाना के देवंदी, कुशीप, मवड़ी ग्राम पंचायतों में जल स्तर सूखने के कारण सैकड़ों कुएं नकारा हो चुके हैं। लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। वहीं जलदाय विभाग को आसपास के गांवों से कई किलोमीटर दूरी से पानी मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। गिरते जल स्तर के कारण किसानों का कृषि व्यवसाय चौपट होने के कगार पर है। अपर्याप्त पानी के कारण कृषि कार्य प्रति वर्ष किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित होता जा रहा है।
स्थाई पेयजल योजनाओं की सख्त जरूरत 
क्षेत्र में पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए गत एक दशक पूर्व प्रस्तावित की गई फलसूंड-पोकरण-बालोतरा-सिवाना तथा उम्मेद सागर-धवा-कल्याणपुर-समदड़ी-खंडप पेयजल योजनाएं बदलती सरकारों के साथ राजनैतिक फायदे का मोहरा बनती जा रही है। यह योजनाएं पूर्ण रूप से क्रियांवित होती नजर नहीं आने से स्थायी पेयजल समस्या का समाधान दूर की कौड़ी बनता जा रहा है। आगामी गर्मी तक यह योजनाएं पूरी हो जाना ग्रामीणों के लिए अतिआवश्यक है। अन्यथा गर्मी में बालोतरा व सिवाना कस्बे सहित क्षेत्र के दो तिहाई गांवों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मचना संभावित है।
पुनर्भरण व जल संग्रहण के उपाय नहीं 
क्षेत्र में गिरते जल स्तर को रोकने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार गत डेढ़ दशक से जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पुनर्भरण व जल संग्रहण योजनाओं को प्रस्तावित व स्वीकृत करवाने के प्रति किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिले की सर्वाधिक पहाड़ी सरहद से घिरे सिवाना क्षेत्र के छप्पन की पर्वत मालाओं से निकलने वाले प्रति वर्ष बरसाती पानी को सहेजने के लिए बड़े बांध, छोटे एनिकट, वाटर हार्वेस्टिंग, चेकडेम, खडीन, खेत तलैया जैसी योजनाएं नहीं बन पाने के कारण जल स्तर पैंदे बैठ रहा है तथा किसानों व ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या गहराती जा रही है।

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...