बालोतरा। मिशन एंटीकरप्शन और टीम अन्ना बालोतरा के संयोजक जैसलसिंह खारवाल व टीम सदस्य बाबुलाल प्रजापत, अर्जुनसिंह चारण ने खारवाल के नेतृत्व मे नगरपरिषद चुनाव 2014 के तहत जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई जो कि 22 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उदेश्य जनता को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्ररित करना है। नगरपरिषद चुनावों के दौरान ईवीएम मशीन में प्रथम बार नोटा बटन को भी सम्मिलीत किया गया है। खारवाल सुबह होते ही गाडी के उपर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हंैं अगर आपको अपने वार्ड के उम्मीदवारों में से कोई उम्मीदवार पसंद न हो तो नोटा बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होने अपने प्रचार अभियान में कहा कि अगर उम्मीदवार हैं खोटा तो बटन दबाओ नोटा। उनका कहना है कि ऐसे पार्षद चुने जो कि ईमानदार, कर्मठ और समाजसेवा की भावना से कार्य करें। राजनीति समाजसेवा का ही जरिया हैं लेकिन वर्तमान युग में भ्रष्ट राजनेताओं ने इसे व्यापार का जरिया बना दिया हैं। भाजपा और कांग्रेस पार्टी से कई ऐसे पार्षद जीतकर जाते हैं जो पॉच साल तक जनता को मुॅह तक नही दिखाते हैं और इस बार भी उन पार्षदो को दोनो राजनैतिक दलों ने अपनी पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतारा है जो कि जनता के साथ सरासर धोखा हैं।
पिछले बोर्ड के समय भाजपा शासित बोर्ड के कई पार्षदो ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता जनार्दन की सेवा करने के बजाय अपना उल्लू सीधा करने का काम किया। इसलिए जनता को इस बार ऐसे पार्षदो को न चुनकर नोटा बटन का उपयोग कर सबक सिखावें और ईमानदार, स्वच्छ छवि, जनसेवी, मिलनसार व्यक्ति को जीताकर अपने वार्ड से जीताकर निर्वाचित करना चाहिए। ताकि अपने वार्ड के साथ-साथ शहर का भी सर्वांगीण विकास हो सके। इस दौरान खारवाल ने शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर पेम्पलेट बांट कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। गौरतलब रहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी खारवाल के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र मे भ्रमण कर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुॅचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था और लोगों को नोटा बटन के महत्व से अवगत करवाया था। जिसका सकारात्मक परिणाम निकला था और पचपदरा व सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 4000 से भी अधिक लोगों ने भी नोटा बटन का प्रयोग किया था।
पिछले बोर्ड के समय भाजपा शासित बोर्ड के कई पार्षदो ने अपने कार्यकाल के दौरान जनता जनार्दन की सेवा करने के बजाय अपना उल्लू सीधा करने का काम किया। इसलिए जनता को इस बार ऐसे पार्षदो को न चुनकर नोटा बटन का उपयोग कर सबक सिखावें और ईमानदार, स्वच्छ छवि, जनसेवी, मिलनसार व्यक्ति को जीताकर अपने वार्ड से जीताकर निर्वाचित करना चाहिए। ताकि अपने वार्ड के साथ-साथ शहर का भी सर्वांगीण विकास हो सके। इस दौरान खारवाल ने शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर पेम्पलेट बांट कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। गौरतलब रहे कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी खारवाल के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र मे भ्रमण कर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुॅचकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया था और लोगों को नोटा बटन के महत्व से अवगत करवाया था। जिसका सकारात्मक परिणाम निकला था और पचपदरा व सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 4000 से भी अधिक लोगों ने भी नोटा बटन का प्रयोग किया था।
No comments:
Post a Comment