भजन संध्या में देर रात तक झूमें श्रद्धालु
मोकलसर। मायलावास चौराहे पर स्थित प्रजापत पूरबिया समाज सिवांची पट्टी के श्री श्रीयादे माता मंदिर पर मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान मंदिर शिखर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजारोहण किया गया। मेले में पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा पूर्व प्रधान नाहरसिंह जसोल, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मूलसिंह भायल आदि ने शिरकत की। सामाजिक मंच को संबोधित करते हुए पचपदरा पूर्व विधायक प्रजापत ने कहा कि समय की पहचान करके जो चलता है, वह हमेशा कामयाबी के कदम चूमता है। प्रजापत ने समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए स्वजातीय बंधुओं को महिला शिक्षा पर जोर देने की अपील की। कार्यक्रम को सिवाना विधायक भायल तथा बालोतरा पूर्व प्रधान ने भी संबोधन किया। श्रीयादेवी विकास समिति के अध्यक्ष गेराराम एणीया ने बताया कि मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण का लाभ खरोड़ परिवार राखी ने लिया। वहीं छोगाराम पुत्र भैराराम खटलावणिया रमणिया की तरह से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि जागरण में शिवपुरी गोस्वामी एंड पार्टी की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर पूरा पंडाल धर्ममय कर दिया। राखी के युवा नर्तक दिनेश प्रजापत एवं मायलावास के मोहनलाल प्रजापत की ओर से नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया। शाम को पूरबिया प्रजापत समाज की ओर से चढ़ावे की बोलियां लेने वाले तथा व्यवस्था में सहयोग करने वाले लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया। मंदिर परिसर के हवन कुंड में श्रद्धालुओं की ओर से नारियल की आहुतियां दी गई तथा श्रीयादे माता के जयकारों से मायलावास चौराहा धर्ममय बन गया। इस दौरान श्री श्रीयादेवी विकास समिति के अध्यक्ष गेराराम एणीया, उपाध्यक्ष घेवरचंद निदरवाल, कोषाध्यक्ष मूंगलाराम खाखरलाई, सचिव हनुमानराम मोकलसर, युवा सेवा समिति के अध्यक्ष छगनलाल जसोल, उपाध्यक्ष सुजाराम राखी, पारसमल मोकलसर, सचिव दिलीप निदरवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश एणीया, डालाराम प्रजापत पचपदरा, दिनेश प्रजापत राखी, डूंगरराम प्रजापति, मोहनलाल प्रजापत, अंबालाल मांगला, मांगीलाल पचपदरा, मोहनलाल मेली, शंकरलाल जसोल, प्रभुराम जसोल, शंकरलाल मांगला, भंवरलाल जसोल, बंशीलाल मूंगड़ा,पत्रकार ओमप्रकाश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
मोकलसर। मायलावास चौराहे पर स्थित प्रजापत पूरबिया समाज सिवांची पट्टी के श्री श्रीयादे माता मंदिर पर मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। मेले के दौरान मंदिर शिखर पर गाजे-बाजे के साथ ध्वजारोहण किया गया। मेले में पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा पूर्व प्रधान नाहरसिंह जसोल, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मूलसिंह भायल आदि ने शिरकत की। सामाजिक मंच को संबोधित करते हुए पचपदरा पूर्व विधायक प्रजापत ने कहा कि समय की पहचान करके जो चलता है, वह हमेशा कामयाबी के कदम चूमता है। प्रजापत ने समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए स्वजातीय बंधुओं को महिला शिक्षा पर जोर देने की अपील की। कार्यक्रम को सिवाना विधायक भायल तथा बालोतरा पूर्व प्रधान ने भी संबोधन किया। श्रीयादेवी विकास समिति के अध्यक्ष गेराराम एणीया ने बताया कि मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण का लाभ खरोड़ परिवार राखी ने लिया। वहीं छोगाराम पुत्र भैराराम खटलावणिया रमणिया की तरह से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि जागरण में शिवपुरी गोस्वामी एंड पार्टी की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर पूरा पंडाल धर्ममय कर दिया। राखी के युवा नर्तक दिनेश प्रजापत एवं मायलावास के मोहनलाल प्रजापत की ओर से नृत्य की मनोरम प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया। शाम को पूरबिया प्रजापत समाज की ओर से चढ़ावे की बोलियां लेने वाले तथा व्यवस्था में सहयोग करने वाले लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया। मंदिर परिसर के हवन कुंड में श्रद्धालुओं की ओर से नारियल की आहुतियां दी गई तथा श्रीयादे माता के जयकारों से मायलावास चौराहा धर्ममय बन गया। इस दौरान श्री श्रीयादेवी विकास समिति के अध्यक्ष गेराराम एणीया, उपाध्यक्ष घेवरचंद निदरवाल, कोषाध्यक्ष मूंगलाराम खाखरलाई, सचिव हनुमानराम मोकलसर, युवा सेवा समिति के अध्यक्ष छगनलाल जसोल, उपाध्यक्ष सुजाराम राखी, पारसमल मोकलसर, सचिव दिलीप निदरवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश एणीया, डालाराम प्रजापत पचपदरा, दिनेश प्रजापत राखी, डूंगरराम प्रजापति, मोहनलाल प्रजापत, अंबालाल मांगला, मांगीलाल पचपदरा, मोहनलाल मेली, शंकरलाल जसोल, प्रभुराम जसोल, शंकरलाल मांगला, भंवरलाल जसोल, बंशीलाल मूंगड़ा,पत्रकार ओमप्रकाश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment